Tuesday, August 26, 2025

गुरुवयूर मंदिर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जैस्मिन जफर के रील से तूफान! पवित्र तालाब में पैर धोने से विवाद, 'शुद्धिकरण अनुष्ठान' शुरू

Jasmin Jaffar News: बिग बॉस मलयालम की पूर्व प्रतियोगी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जफर केरल के त्रिशूर स्थित प्रसिद्ध गुरुवयूर श्री कृष्ण मंदिर के पवित्र तालाब में पैर धोने का इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करने के बाद विवादों में घिर गई हैं। उन्हें इस पवित्र स्थान पर अपने पैर धोते हुए देखा गया था, जिसके बाद मंदिर की परंपराओं के विरुद्ध जाने के लिए कड़ी आलोचना हुई। इंस्टा रील सामने आने के बाद मंदिर के तालाब में अब शुद्धिकरण अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन ने छह दिनों का शुद्धिकरण अनुष्ठान शुरू किया है।

प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर का प्रबंधन करने वाले गुरुवयूर देवस्वओम ने घोषणा की है कि मंगलवार को मंदिर के तालाब में 'शुद्धिकरण अनुष्ठान' किया जाएगा। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जैस्मिन जफर द्वारा हाल ही में बनाए गए एक वीडियो के बाद देवस्वओम ने यह घोषणा की। इसमें कथित तौर पर मंदिर के रीति-रिवाजों का उल्लंघन किया गया था।

देवस्वोम ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस घटना में एक गैर-हिंदू महिला द्वारा पवित्र तालाब में वीडियो शूट के लिए प्रवेश शामिल था, जिसे धार्मिक मानदंडों का उल्लंघन माना गया। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि शुद्धिकरण अनुष्ठान के लिए मंदिर में दर्शन सुबह पांच बजे से दोपहर तक प्रतिबंधित रहेंगे।

जैस्मिन जफर ने मांगी माफी

प्रशासक ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अनुष्ठान पूरा होने के बाद ही श्रद्धालुओं को शाम को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यह अनुष्ठान उस प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा पवित्र तालाब में अपने पैर धोते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के कुछ दिनों बाद हुआ है। सार्वजनिक आक्रोश के बाद उन्होंने कथित तौर पर वह पोस्ट हटा दी और माफी मांगी।

जैस्मीन ने मंदिर के पवित्र तालाब में वीडियो शूट किया, जहां वह पानी में अपने पैर डुबोती नजर आईं। इस कृत्य की भक्तों और सांस्कृतिक समूहों ने तीखी आलोचना की। लोगों ने इसे रीति-रिवाजों का उल्लंघन और धार्मिक भावनाओं का हनन बताया।

शुद्धिकरण पूजन शुरू

जनता के आक्रोश के बाद आज से शुरू होने वाले छह दिवसीय शुद्धिकरण समारोह की घोषणा की गई है। इसमें 18 विशेष पूजा होंगी। इस दौरान, मंदिर में दर्शन प्रतिबंधित रहेंगे। यह श्री कृष्ण मंदिर भगवान गुरुवायुरप्पन को समर्पित एक हिंदू मंदिर है जो केरल के छोटे से शहर गुरुवयूर में स्थित है। यह सबसे महत्वपूर्ण पूजा स्थलों में से एक है।

पुलिस में शिकायत दर्ज

तीखी प्रतिक्रिया के बीच जैस्मीन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी हरकतें अज्ञानतावश हुई। उनका किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। गुरुवयूर देवस्वओम प्रशासक ने मंदिर पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें धार्मिक नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया गया है। इसमें हाई कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया गया है जिसमें मंदिर के पवित्र क्षेत्रों में फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- Vaishno Devi Yatra: खराब मौसम के कारण माता वैष्णो देवी की यात्रा रोकी गई! जम्मू में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही, 4 की मौत



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VLAq4G1
via

No comments:

Post a Comment