बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी घमासान तेज हो गया है। महागठबंधन जहां वोटर अधिकार यात्रा के जरिए माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, वहीं NDA नेताओं अपने बयानों से कांग्रेस और RJD पर लगातार प्रहार कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान पटना पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार बिहार दौरे इस बात का सबूत हैं कि, बिहार प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “जिनके पास अब जनता के सामने कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है, वही लोग पीएम की यात्राओं पर सवाल उठा रहे हैं।”
चिराग ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने जो भी वादे किए, उन्हें पूरा किया है और बिहार को योजनाओं का लगातार लाभ मिल रहा है। उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें लालू ने कहा था कि “पीएम मोदी, नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का पिंडदान करने बिहार आ रहे हैं।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा “राजनीति में काम और नीतियों पर सवाल होना चाहिए, लेकिन इस तरह की भाषा का कोई स्थान नहीं है।”
इसके साथ ही, तेजस्वी यादव द्वारा राहुल गांधी को पीएम बनाने वाली बयान पर चिराग ने कहा कि अब राजद पूरी तरह कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी बन गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “कभी बिहार की राजनीति में ताकतवर रही राजद आज इतनी कमजोर हो गई है कि बिहार में राहुल गांधी को घुमाना पड़ रहा है। जिस कांग्रेस का देशभर में कोई जनाधार नहीं बचा, उसके साथ रहना अब राजद की मजबूरी है।”
वहीं, यूनियन टेरिट्री बिल पर चिराग ने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा राजद और कांग्रेस जैसे दलों का विरोध करना तय था। ये दल जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि अपने स्वार्थ और सत्ता की राजनीति के लिए विरोध कर रहे हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सभी दलों ने राजनीतिक तैयारी तेज कर दिए हैं। एक तरफ महागठबंधन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहा है, तो दूसरी ओर एनडीए की तरफ से लगातार पीएम मोदी के दौरे और चिराग जैसे नेताओं के आक्रामक बयान माहौल को गरमा रहे हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/UPubzJt
via
 
No comments:
Post a Comment