Sunday, August 17, 2025

Vice President Election 2025: बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर लग सकती है मुहर

Vice Presidential Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के वास्ते पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज (17 अगस्त) हो रही है। केंद्र में सत्तारूढ़ NDA ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया है। दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में संसदीय दल की बैठक जारी है।

इस बैठक में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल हैं। इस मीटिंग में उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का नाम तय हो सकता है।

उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी की अगुवाई वाली NDA गठबंधन के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का हिस्सा हो सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि संसद का मानसून सत्र एक छोटे अवकाश के बाद 18 अगस्त से फिर शुरू हो रहा है। NDA उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं की एक और बैठक होने की संभावना है, जिसमें सभी सहयोगी शामिल हो सकते हैं। एक नेता ने बताया कि NDA उम्मीदवार के समर्थन में सांसदों द्वारा कई सेट नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

अगर विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है तो उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा। NDA को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं। मुकाबले की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नए उपराष्ट्रपति के चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। NDA नेताओं की हाल ही में हुई एक बैठक में पहले ही संकेत दे दिया गया था कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में अंतिम निर्णय पीएम मोदी और नड्डा द्वारा सभी सहयोगी सदस्यों की सर्वसम्मति से लिया जाएगा। एनडीए नेतृत्व द्वारा पार्टी के आंतरिक विचार-विमर्श के बाद जल्द ही अंतिम चयन की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवार

आरिफ मोहम्मद खान (बिहार के राज्यपाल)

थावरचंद गहलोत (कर्नाटक के राज्यपाल)

आचार्य देवव्रत (गुजरात के राज्यपाल)

ओम माथुर (सिक्किम के राज्यपाल)

मनोज सिन्हा (जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल)

वीके सक्सेना (दिल्ली के उपराज्यपाल)

शेषाद्रि चारी (आरएसएस विचारक)

हरिवंश (राज्यसभा के उपसभापति)

NDA उम्मीदवार के पक्ष में संख्या

उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के वोट से होता है। 781 सदस्यों के हिसाब से एक उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए कम से कम 391 वोटों की आवश्यकता होती है। संसद के दोनों सदनों में एनडीए के पर्याप्त बहुमत के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के चुनाव में आसानी से जीत हासिल करने की व्यापक रूप से उम्मीद है। एनडीए को वर्तमान में 422 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि उसका चुना हुआ उम्मीदवार मजबूत बहुमत के साथ चुनाव जीतेगा।

ये भी पढ़ें- 'हलफनामा देना होगा या देश से मांफी मांगनी होगी', चुनाव आयोग का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कांग्रेस का आया जवाब

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण क्षण है। इस मीटिंग में एनडीए अपने उम्मीदवार के चयन को अंतिम रूप दे रहा है। देश उपराष्ट्रपति के नाम की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहा है। सभी की निगाहें पार्टी नेतृत्व पर टिकी हैं, जो सितंबर 2025 में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ का भविष्य तय करेगा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NO3ZJiP
via

No comments:

Post a Comment