Thursday, August 21, 2025

SBI क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स में हुए बड़े बदलाव, 1 सितंबर 2025 से नए नियम होंगे लागू

SBI Credit Card: अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है। SBI Card ने अपने रिवार्ड प्वाइंट्स प्रोग्राम में बदलाव कर दिया है। ये नए नियम 1 सितंबर 2025 से लागू होंगे। इस बदलाव के बाद कार्डधारकों को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म और सरकारी पोर्टल्स पर खर्च करने पर कोई रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।

SBI के किन कार्ड्स पर पड़ेगा असर?

लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड

लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट

लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई प्राइम

अगर एसबीआई कार्ड ग्राहक इन कार्डों से ऑनलाइन गेमिंग क्रेडिट खरीदते हैं या किसी सरकारी पोर्टल पर पेमेंट करते हैं, तो आपको अब रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे बदलाव

यह पहली बार नहीं है जब SBI Card ने ऐसा कदम उठाया हो। दिसंबर 2024 में भी कंपनी ने कुछ कार्डों पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर खर्च करने पर मिलने वाले प्वाइंट्स बंद कर दिए थे।

HDFC Bank ने भी लिया था ऐसा फैसला

SBI से पहले HDFC बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए ऐसा नियम लागू किया था। जून 2025 में HDFC ने घोषणा की थी कि 1 जुलाई 2025 से उसके किसी भी क्रेडिट कार्ड पर ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।

रिवार्ड प्वाइंट्स से जुड़े जरूरी सवाल-जवाब

रिडेम्पशन चार्जेस: रिवार्ड प्वाइंट्स को रिडीम करने पर 99 रुपये + टैक्स का चार्ज लगेगा।

रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं: ऑनलाइन रिवार्ड रिडेम्पशन के लिए आपको नया रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।

डिलीवरी एड्रेस: रिडीम किए गए प्रोडक्ट सिर्फ कार्डधारक के पते पर ही डिलीवर होंगे।

बकाया पेमेंट: आप अपने रिवार्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल SBI कार्ड के बकाया चुकाने में भी कर सकते हैं, लेकिन यह केवल 2,000 प्वाइंट्स के मल्टीपल गुणकों में ही संभव होगा।

प्वाइंट्स ट्रांसफर: अलग-अलग कार्डों के रिवार्ड प्वाइंट्स को मिलाया या ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

त्योहारी सीजन से पहले आने वाला यह बदलाव लाखों ग्राहकों को प्रभावित कर सकता है, खासकर उन लोगों को जो ऑनलाइन गेमिंग या सरकारी सर्विस के लिए अक्सर SBI कार्ड का उपयोग करते हैं। रिवार्ड प्वाइंट्स आमतौर पर ग्राहकों को खरीदारी के लिए एक्स्ट्रा फायदा देते हैं।

Indian Railway: दिवाली-छठ पर ट्रेन बुकिंग करते समय इन टिप्स को रखें याद, तुरंत मिलेगी कंफर्म टिकट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6KlPWDM
via

No comments:

Post a Comment