Uorfi Javed Boyfriend: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं। कुछ लोगों को उनका अंदाज पसंद नहीं आता है। लेकिन वहीं कुछ लोग उर्फी की बोल्डनेस के कायल हैं। वह हमेशा कुछ न कुछ यूनिक करती नजर आती हैं। लेकिन इस बार उर्फी अपनी लव लाइफ के चलते लाइम लाइट में हैं।
अब हाल ही में एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फिर से चर्चा में आई हैं। इस बार उन्हें सुर्खियों में लाई है उनकी लव लाइफ। उर्फी जावेद इतनी खूबसूरत होकर भी सिंगल कैसे हैं ये सवाल कई बार फैंस के मन में उठा है। अपनी लव लाइफ को अब तक छुपाकर रखने वाली उर्फी जावेद ने आखिरकार खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर दिया है। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर दिया है। इतनी ही नहीं उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड की फोटो को भी शेयर किया है।
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की उनके ब्वॉयफ्रेंड संग फोटोज हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई है। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने ब्वॉयफ्रेंड संग अपनी फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया है। एक्ट्रेस जिन्हें डेट कर रही हैं उस शख्स का नाम कौस त्रिवेदी है, जो दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं।
इन फोटोज को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने क्यूट कैप्शन दिया है। पहली फोटो में कौस उर्फी के गले में हाथ डाले दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, "मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड को बहुत याद कर रही हूं"। कौस ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी उर्फी की कई फोटोज को शेयर किया है। पहली फोटो में वह आइकॉन शेक पी रही हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में दोनों साथ में लंच एन्जॉय करते हुएदिख रहे हैं। इसके अलावा कौस ने उर्फी जावेद के पोस्ट को रिपोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था कि, "बॉलीवुड सेलेब्रिटी का पसंदीदा बनना काफी मुश्किल काम है, लेकिन किसी को तो पब्लिक सर्विस करनी ही होगी।
उर्फी जावेद के ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात करें तो उनके सोशल मीडिया पर ज्यादा इनफोर्मेंश नहीं है। लेकिन वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। कौस के सोशल मीडिया पर सिर्फ 2 हजार फॉलोअर्स ही हैं, लेकिन उनकी प्रोफाइल पर ज्यादातर विदेश की फोटोज ही हैं। उनके बायो में लिखा है 'नॉट फेमस बट नोन'।
उर्फी जावेद ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया था कि कौस दिल्ली से हैं। वह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। उर्फी ने खुलासा किया था कि दोनों की पहली मुलाकात महज एक इत्तेफाक थी। कैस शादी होने वाली थी, लेकिन उर्फी ने उनकी शादी तुड़वा दी थी। दोनों के रिश्ते को काफी वक्त हो गया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BGeuhzF
via
 
No comments:
Post a Comment