WBJEE 2025 Result OUT: पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को WBJEE 2025 रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जेईई एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की देख सकते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित और एफिलिएटेड यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और फार्मेसी के अंडरग्रेजुएट कोर्ट में एडमिशन के लिए पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEE) के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए।
WBJEE 2025 परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गई थी। लेकिन कानूनी लड़ाई के कारण इस साल रिजल्ट में असामान्य देरी हुई। परीक्षा को लेकर राजनीतिक हलकों में विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने 18 अगस्त को चेतावनी दी थी कि अगर इस सप्ताह WBJEE के रिजल्ट जारी नहीं किए गए तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राज्य शिक्षा विभाग मुख्यालय के बाहर धरना देंगे।
बोर्ड की अध्यक्ष सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने पीटीआई से कहा, "WBJEE 2025 के परिणाम प्रकाशित कर दिए गए हैं।" उन्होंने कहा कि रिजल्ट के जारी होने संबंधी कानूनी मुद्दा सुलझ जाने के बाद बोर्ड ने छात्रों के हित में परिणाम घोषित कर दिया।
WBJEE में शीर्ष स्थान हासिल करने वालों में डॉन बॉस्को स्कूल-पार्क सर्कस के अनिरुद्ध चक्रवर्ती, कल्याणी सेंट्रल मॉडल स्कूल के समयज्योति विश्वास, दिल्ली पब्लिक स्कूल-रूबी पार्क के दिशांत बसु और अरित्रो रे, पर्व इंटरनेशनल स्कूल-दुर्गापुर के त्रिशनजीत डोलोई और मिदनापुर कॉलेजिएट स्कूल के सागनिक पात्रा शामिल हैं।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सर्टिफिकेट अपलोड करने की विंडो 21 अगस्त, 2025 को बंद हो गई थी। लिंक 18 अगस्त, 2025 को एक्टिव किया गया था।
WBJEE रिजल्ट 7 अगस्त को जारी होने वाले थे। लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा बोर्ड को परीक्षार्थियों की एक नई मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्देश देने के बाद इसे रोक दिया गया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि बोर्ड द्वारा जारी लिस्ट OBC आरक्षण पर अदालत के आदेश के अनुरूप नहीं थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस कौशिक चंदा ने निर्देश दिया था कि नया पैनल पश्चिम बंगाल पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा 2010 से पहले मान्यता प्राप्त OBC उम्मीदवारों की 66 कैटेगरी के लिए 7 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करेगा।
WBJEE परीक्षा 27 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसमें सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एग्जाम हुआ।
ये भी पढ़ें- 'नमस्ते सदा वत्सले...': डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाया RSS एंथम, क्या छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? BJP ने लिए मजे
सीएम ममता बनर्जी ने दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने WBJEE रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। मैं आपके माता-पिता और शिक्षकों को भी बधाई देती हूं। जो लोग किसी कारणवश अच्छे परिणाम नहीं ला पाए। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि वे निराश न हों और भविष्य में बेहतर परिणामों की तैयारी करें।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HmsKjaX
via
 
No comments:
Post a Comment