Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में ट्रॉफी विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारत को 2025 एशिया कप जीते हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने इस मामले को अब ICC के सामने रखने का फैसला किया है। BCCI के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि वे इस मुद्दे को 4 नवंबर को होने वाली ICC मीटिंग में उठाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि ट्रॉफी जल्द ही मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में पहुंच जाएगी।
बता दें एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री भी हैं। इसके बाद मोहसिन नकवी भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपने के बजाय उसे अपने साथ होटल रूम लेते गए थे।
ट्रॉफी नहीं मिलने पर क्या कहा
PTI से बात करते हुए एक वीडियो में देवजीत सैकिया ने कहा, "हां, हम इस बात से थोड़ा नाखुश हैं कि एक महीने बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं दी गई है। हम इस मामले को देख रहे हैं। करीब 10 दिन पहले हमने ACC के चेयरमैन को एक लेटर भी लिखा था, लेकिन उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।" सारी देरी और परेशानी के बाद भी सैकिया को भरोसा है कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा, “ट्रॉफी अभी भी उनके पास है, लेकिन हमें उम्मीद है कि एक-दो दिनों में यह मुंबई स्थित BCCI ऑफिस पहुंच जाएगी।”
ICC मीटिंग में उठाएंगे मु्द्दा
सैकिया ने साफ कहा कि अगर ट्रॉफी का मामला जल्द नहीं सुलझा तो अगले हफ्ते दुबई में होने वाली ICC मीटिंग में इसे आधिकारिक रूप से उठाया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह मुद्दा जल्द ही ठीक हो जाएगा और भारतीय फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सैकिया के अनुसार, “BCCI इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रहा है और हम इसे हल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैं देश के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि ट्रॉफी भारत जरूर आएगी। बस यह नहीं कह सकते कि कब, लेकिन यह जरूर हमारे पास लौटेगी।”
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/586rCbe
via