BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर अपने प्रीपेड प्लान मे बदलाव किया है। हालांकि, इस नए बदलाव से ग्राहकों को झटका लग सकता है। कंपनी ने अपने फेमस और किफायती 107 रुपये वाले रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटा दी है। पहले यह प्लान 35 दिनों के लिए मिलता था। पहले इसकी वैलिडिटी घटाकर 28 दिन कर दी थी, लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर इस प्लान की वैलिडिटी फिर घटा दी है। अब ये प्लान 107 रुपये में सिर्फ 22 दिन के लिए मिलेगा।
पहले भी घट चुकी है कई प्लानों की वैलिडिटी
BSNL के सस्ते रीचार्ज लगातार छोटे होते जा रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी कम की थी। पहले प्लान का पीरियड 54 दिन था, जिसे घटाकर 42 दिन कर दिया गया। ऐसे में टेलीकॉम इंडस्ट्री में माना जा रहा है कि BSNL अपने दूसरे प्लान के फायदों में कटौती कर सकता है।
107 रुपये वाले प्लान में क्या मिलता है?
BSNL के क्विक रीचार्ज पेज पर अब दिख रहा है कि 107 रुपये वाले प्रीपेड पैक का पीरियड 22 दिन कर दिया है। हालांकि बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
BSNL का 107 रुपये का प्लान
3GB डेटा के साथ 200 मिनट लोकल + STD + रोमिंग कॉलिंग मिलेगी। तय लिमिट के बाद 40 kbps की स्पीड की सुविधा मिलती रहती है। यानी वैलिडिटी छोटी हुई है, सुविधाएं पहले जैसी ही हैं। फेयर यूसेज लिमिट के बाद बढ़ जाता है खर्च। अगर यूजर प्लान के 200 मिनट खत्म कर देते हैं।
लोकल वॉइस कॉल: 1 रुपये/मिनट
वीडियो कॉल: 1.3 रुपये/मिनट
STD कॉल: 2 रुपये/मिनट
इसी तरह, डेटा खत्म होने पर 25 पैसे प्रति MB के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। SMS के लिए भी अलग दरें लागू हैं। लोकल SMS 80 पैसे, नेशनल SMS 1.20 रुपये और इंटरनेशनल SMS 6 रुपये।
सालाना 1.50 लाख रुपये लगाकर पाएं 72 लाख, सरकार की योजना कर देगी मालामाल, तीन गुना मिलेगा पैसा
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gA1ctal
via
No comments:
Post a Comment