बिग बॉस 19 खत्म हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियों से गायब ही नहीं हो रहे। तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच की दोस्ती से दुश्मनी अब नए रियलिटी शो 'द 50' तक पहुंच गई है। पपराजी के सवाल पर तान्या ने नीलम की इस शो में एंट्री पर ऐसा जवाब दिया कि सब दंग रह गए। पपराजी ने तान्या से पूछा, "नीलम गिरी 'द 50' में आ रही हैं, क्या कहेंगी?" मुस्कुराते हुए तान्या ने कहा, "मैं सिर्फ वही शो देखती हूं जिसमें मैं हूं। किसी और को देखने में मजा नहीं आता।" उनका यह बयान इतना कटिंग था कि कैमरे वाले भी चुप्पी साध गए। बिग बॉस के बाद तान्या खुद 'द 50' का हिस्सा हैं, और नीलम की एंट्री से पुरानी कड़वाहट फिर उभर आई।
दोनों की दोस्ती बिग बॉस हाउस में गहरी थी। घर में साथ मिलकर प्लान बनाए, बाहर मिलने का वादा किया। लेकिन शो खत्म होते ही तान्या ने नीलम को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। नीलम ने पारस छाबड़ा के इंटरव्यू में दर्द बयां किया, "घर से बाहर आकर पता चला तो मैंने भी अनफॉलो कर दिया। उसका नंबर तक नहीं था, संपर्क कैसे करूं?" तान्या को नीलम के घर के बयानों से ठेस पहुंची थी, जिसने रिश्ता तोड़ दिया।
नीलम गिरी ने इंस्टाग्राम पर 'द 50' की घोषणा की। उन्होंने लिखा, "बिग बॉस 19 के बाद नया चैलेंज! 'सीधा जाके लेफ्ट ले और चाय बनना' जैसे मोमेंट्स दोहराने को तैयार हूं। दर्शकों का प्यार ही मेरी ताकत है।" भोजपुरी स्टार नीलम को दर्शक पसंद करते हैं, और यह शो उनके लिए नया मौका है। यह रियलिटी शो टीवी, फिल्म और डिजिटल स्टार्स को 50 प्रतिभागियों के साथ लाएगा। 50 दिनों का सफर, एलिमिनेशन और ट्विस्ट्स से भरा। कंटेस्टेंट्स में करण पटेल, दिव्या अग्रवाल, प्रिंस नरुला, ऊर्वशी ढोलकिया, निक्की तंबोली, फैसल शेख (मिस्टर फैजू), कृष्णा श्रॉफ, शिव थाकरे, रजत दलाल, दिग्विजय राठी और आर्चना गौतम जैसे नाम शामिल। 1 फरवरी से शुरू हो रहा शो फरवरी में धमाल मचाएगा। तान्या-नीलम का यह कॉन्ट्रोवर्सी शो को हाई व्यूअरशिप दिला सकती है। क्या घर में दोनों फिर आमने-सामने होंगी? फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुरानी दोस्ती की दुश्मनी एंटरटेनमेंट का नया मसाला बन चुकी है।
उन्होंने नीलम को सिर्फ एक कलाकार के रूप में नहीं, बल्कि एक प्रेरणा के रूप में देखा। तान्या ने कहा कि नीलम की मेहनत और लगन उन्हें खास बनाती है और यही वजह है कि वह उनके काम को बेहद सराहती हैं। यह बयान दर्शाता है कि इंडस्ट्री में कलाकार एक-दूसरे के काम की कितनी इज्जत करते हैं और किस तरह से एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं।
नीलम गिरी की एंट्री से दर्शकों में भी उत्साह बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं और शो को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। तान्या का बयान इस उत्साह को और बढ़ा देता है क्योंकि यह दर्शकों की भावनाओं से मेल खाता है।
तान्या मित्तल का यह बयान साफ करता है कि नीलम गिरी सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि दर्शकों और सह-कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं। उनकी एंट्री ने शो को नई दिशा दी है और तान्या की यह स्वीकारोक्ति इस बात का सबूत है कि नीलम गिरी की मौजूदगी शो को और खास बना देती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4UwNeIO
via
No comments:
Post a Comment