Monday, November 17, 2025

Toyota Hyryder Vs Maruti Grand Vitara: फीचर्स, इंजन और कीमत में कौन है बेस्ट?

Toyota Hyryder Vs Maruti Grand Vitara: अगर आप एक नई मिड साइज SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, और क्न्फ्यूज हैं कि Toyota Hyryder और Maruti Grand Vitara में से कौन सी SUV आपके लिए बेस्ट हो सकती है। तो आज हम आपको फीचर्स, इंजन और कीमत के आधार पर बताएंगे कि इन दोनों में से किस SUV को आप अपना बना सकते हैं। तो चलिए फिर इस आर्टिकल में जानते हैं कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन ज्यादा बेहतर है?

Toyota Hyryder Vs Maruti Grand Vitara: इंजन

Toyota Urban Cruiser Hyrider में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है। जो 92.45 Ps की पावर और 122 से 136 Nm का टार्क जनरेट करता है। ये SUV दो वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है। कंपनी के अनुसार, इसे 19.39 किलोमीटर से लेकर करीब 28 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

वहीं, Maruti Grand Vitara को तीन इंजन ऑप्शन पेट्रोल, सीएनजी और हाइब्रिड तकनीक के विकल्‍प के साथ पेश किया जाता है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 92.45 Ps से लेकर 103.06 Ps की पावर और 122 से 136.08 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। ये भी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। और इसे एक लीटर में 19.38 किलोमीटर से 27.97 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Toyota Hyryder Vs Maruti Grand Vitara: फीचर्स

Toyota Hyryder के एक्सटीरियर में प्रोजेक्‍टर LED लाइट्स, LED DRL, ऑटो हेडलाइट, LED टेल लैंप, हाई माउंट स्‍टॉप लैंप, रूफ रेल, रियर विंडो वाइपर और वॉशर, शॉर्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं। जबकि अंदर की तरफ ड्यूल टोन इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स, नौ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, Apple CarPlay, Android Auto, आर्किमिस ऑडियो सिस्‍टम, सात इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पीएम 2.5 फिल्‍टर, की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा में भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। अगर एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें LED लाइट्स, फॉलो मी हैडलैंप, शॉर्क फिन एंटीना, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। जबिक इंटीरियर में वेंटिलेटिड सीट, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, रियर एसी वेंट,आर्किमिस साउंड सिस्‍टम, सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Hyryder Vs Maruti Grand Vitara: कीमत

कीमत की बात करें तो Toyota Urban Cruiser Hyryder की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 10.95 लाख रुपये है। जबकि इसका टॉप वेरिएंट 19.76 लाख रुपये में उपलब्ध है।

वहीं, Maruti Grand Vitara की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.77 लाख रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 19.72 लाख रुपये में मिलता है।

यह भी पढ़ें: Tata Sierra Vs Hyundai Creta: पावर, स्टाइल और फीचर्स में कौन है दमदार?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gP4eiEw
via

No comments:

Post a Comment