Bank Nifty at record high: बैंक निफ्टी गुरुवार को पहली बार 59,400 के पार जाकर अब तक के सबसे हाई लेवल पर पहुंच गया। इसमें नवंबर में अपनी तेजी को जारी रखा। इंडेक्स इंट्राडे में 59,440.1 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज यह 0.21 प्रतिशत बढ़कर 59,340.55 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने इस साल अब तक 16.33 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जो निफ्टी 50 से काफी बेहतर है। निफ्टी ने इस दौरान सिर्फ 10.42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
यह बढ़त कमजोर मार्केट ब्रेथ के बावजूद हुई, जिसमें बैंक निफ्टी के 12 में से सिर्फ दो शेयर हरे निशान में बंद हुए। HDFC बैंक के शेयर में बढ़त रही। आज ये शेयर 1.41 प्रतिशत बढ़कर 1,008.6 रुपए पर पहुंच गया, वहीं, एक्सिस बैंक 1.24 प्रतिशत बढ़कर 1,286.2 रुपए पर पहुंच गया। पिछड़ने वालों में, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.77 प्रतिशत गिरकर 288.1 रुपए पर आ गया, इंडसइंड बैंक 1.17 प्रतिशत फिसला, और केनरा बैंक 1.62 प्रतिशत गिरा।
बैंक निफ्टी का टेक्निकल आउटलुक
एनालिस्ट ने कहा कि इंडेक्स में मज़बूत बुलिश स्ट्रक्चर दिख रहा है, जिसे मोमेंटम इंडिकेटर्स और प्राइस एक्शन का सपोर्ट मिला है। एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च हेड राजेश पलवीय ने कहा कि बैंक निफ्टी ने लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया है। ये निचले लेवल पर मज़बूत बाइंग सपोर्ट का संकेत है। इससे निफ्टी का पॉजिटिव रुझान और मजबूत नजर आ रहा है। शॉर्ट-टर्म प्राइस सिस्टम अपट्रेंड में बना हुआ है, जिसमें डेली RSI ऊपर की ओर बढ़ रहा है और अपनी रेफरेंस लाइन से ऊपर है। ये भी एक अच्छा संकेत है।
उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 59,056 का लेवल ट्रेंड डिसाइडर लेवल। इस लेवल से ऊपर मूव करने पर इंडेक्स 59,424-59,632-60,000 की ओर बढ़ सकता है। दूसरी ओर, 59,056 से नीचे जाने पर 58,848-58,481-58,273 की ओर प्रॉफिट-बुकिंग शुरू हो सकती है।
ब्रोकरेज ने मजबूत मार्केट इंटरनल की ओर भी संकेत दिया है, जिसमें 83 प्रतिशत बैंक निफ्टी स्टॉक अपने 5-डे और 20-डे के SMA से ऊपर कारोबार कर रहे है और 5.0 का एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो है। ये आज छोटी मार्केट ब्रेथ के बावजूद ट्रेंड की मजबूती का संकेत है।
असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडियरीज का भी कहना है कि इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया है,जो मजबूत मोमेंटम का संकेत है। बैंक निफ्टी के लिए 58,580 के पास तत्काल सपोर्ट है। वहीं, 59,220 पर अहम रेजिस्टेंस है। 59,220 से ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी में 59,500-59,700 तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग भी बैंक निफ्टी पर बुलिश है। उसका कहना है कि एक मजबूत बुलिश कैंडल इंडेक्स में लगातार मोमेंटम बने रहने का संकेत है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 58,900 पर अहम सपोर्ट। अगर यह सपोर्ट टूटता है तो 58,100 तक की गिरावट का खतरा है। ऊपर की तरफ, रेजिस्टेंस 59,300 पर है। इसके पार होने पर 59,500 तक का लेवल देखने को मिल सकता है।
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 21 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iMmSUeb
via
No comments:
Post a Comment