Tuesday, November 25, 2025

भारत में लॉन्च हुई नई Tata Sierra, मिलेगा लग्जरी, टेक और कम्फर्ट का बेमिसाल कॉम्बिनेशन

Tata Sierra: Tata Motors ने भारत में Sierra SUV को आधिकारिक तौर पर 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस 5-डोर SUV की बुकिंग 16 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी 15 जनवरी, 2026 से शुरू होगी। लॉन्च के साथ ही, Tata ने Sierra को कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस किया है, जो इसे SUV मार्केट में और खास बनाते हैं। यह मॉडल मॉडर्न डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और कंफर्ट का मिश्रण पेश करता है, जो इसे खरीदारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड

Tata Sierra की सबसे खास खूबियों में से एक इसका थिएटरप्रो ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट है। आमतौर पर मुकाबले की SUVs में डुअल डिस्प्ले होती हैं, जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट फंक्शन को मिलाकर दिखाती हैं, लेकिन Sierra इसमें एक कदम आगे बढ़ती है। इसमें तीसरी स्क्रीन सामने बैठे पैसेंजर के लिए भी दी गई है। इस सेटअप में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट और नेविगेशन टचस्क्रीन, और को-ड्राइवर सीट के आगे 12.3-इंच का एक और डिस्प्ले शामिल है। यह ट्रिपल स्क्रीन लेआउट Sierra के इंटीरियर को बेहद हाई-टेक और शानदार बनाते हैं।

साउंड सिस्टम

Tata Sierra में 12-स्पीकर वाला JBL ब्लैक ऑडियो सिस्टम है, जो Dolby Atmos स्पेसियल साउंड से लैस है। इसकी एक खासियत SonicShaft साउंडबार है, जो क्लाइमेट कंट्रोल के ऊपर डैशबोर्ड में आसानी से इंटीग्रेटेड है। प्रीमियम होम-थिएटर सेटअप से प्रेरित, यह पारंपरिक डोर या पिलर-माउंटेड स्पीकर्स की तुलना में ज्यादा बड़ा साउंडस्टेज और ज्यादा इमर्सिव सुनने का एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ

Tata Sierra में इस सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ (1525 मिमी x 925 मिमी) है, जिसे PanoraMax कहा गया है, जो दूसरी पंक्ति से आगे तक फैला हुआ है। आगे की सीटों से लेकर C-पिलर तक फैला यह सनरूफ केबिन में प्राकृतिक रोशनी भर देता है और जगह का एहसास बढ़ाता है। मूल सिएरा के Alpine विंडो डिजाइन से प्रेरित, यह मॉडर्न ग्लास एक्सपेंशन 1991 मॉडल के फोल्ड-डाउन रियर ग्लास की तुलना में बेहतर हेडरूम, वेदर सीलिंग और टिकाऊपन प्रदान करता है।

AR HUD

Tata Sierra भारत का पहला घरेलू ICE वाहन बन गया है, जिसमें AR हेड्स-अप डिस्प्ले है। यह एडवासं सिस्ट्म ड्राइविंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे विंडशील्ड पर प्रोजेक्ट करता है, और रियल टाइम में ऑगमेंटेड दिशा तीर दिखाकर मार्गदर्शन देता है। यह सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए के लिए डिजाइन की गई है और ड्राइविंग को सहज और आत्मविश्वासपूर्ण बनाती है। इस सेटअप में चार अलग-अलग मोड शामिल हैं - स्टैंडर्ड, इमर्सिव, पर्सनल और स्नो, साथ ही 19 स्मार्ट विजुअल्स जो हर यात्रा के लिए अपने आप एडजस्ट हो जाते हैं।

75 फीचर्स वाला कनेक्टेड कार ऐप

Tata Sierra में iRA नाम का कनेक्टेड कार ऐप दिया गया है, जिसमें 75 स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं और इसके पांच फीचर्स पूरी इंडस्ट्री में पहली बार पेश किए गए हैं। यह ऐप ड्राइव को आसान और स्मार्ट बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। iRA स्मार्ट अलर्ट, प्रोक्टिव केयर और उपयोगी सुविधाएं प्रदान करता है जो ड्राइवर की जरूरतों का पहले से अंदाज़ा लगा लेती हैं। सुरक्षा और सुरक्षा से लेकर रोज़मर्रा की सुविधाओं और खास मौकों तक, iRA वाहन को आपके जीवनशैली से जोड़ता है, जिससे हर ड्राइव ज्यादा सहज, पर्सनल और इमर्सिव बन जाती है।

R19 अलॉय

Tata Sierra में इस सेगमेंट में पहली बार 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो Seltos, Creta और Grand Vitara जैसे प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हैं। स्टेबिलिटी और उपस्थिति को बेहतर बनाने के साथ-साथ, सस्पेंशन ट्यूनिंग असमान रास्तों पर कंफर्ट ड्राइव सुनिश्चित करती है।

अपने प्रमुख फीचर्स के अलावा, टाटा सिएरा में दो नए इंजन भी शामिल हैं: एक 1.5-लीटर Hyperion Turbo GDi जो 160 PS और 255 Nm का टार्क जनरेट करता है, और एक 1.5-लीटर रेवोट्रॉन नैचुरली एस्पिरेटेड गैसोलीन यूनिट। गौरतलब है कि Sierra Tata के बिल्कुल नए A.R.G.O.S. आर्किटेक्चर - All-Terrain Ready, Omni-Energy और Geometry Scalable पर बनी पहली SUV भी है, जिसे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO MX2: सिर्फ 2 लाख की डाउनपेमेंट में ले जाएं घर, जानें हर महीने कितनी देनी होगी EMI?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nej159O
via

No comments:

Post a Comment