Monday, November 24, 2025

Apple CEO टिम कुक जल्द नहीं देंगे इस्तीफा, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Apple CEO: Apple CEO टिम कुक के इस्तीफे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जिससे पता चलता है कि वह जल्दी अपना पद छोड़ने वाले नहीं हैं। दरअसल, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी से अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि जिससे पता चले कि टिम कुक जल्द ही इस्तीफा देंगे। बता दें काफी समय से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टिम कुक जुलाई 2026 तक CEO पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन गुरमन ने अपने Power On न्यूजलेटर में इस रिपोर्ट को गलत बताया है।

लंबे समय से CEO के पद पर टिम कुक

टिम कुक इस महीने 65 साल के होने जा रहे हैं और Apple के प्रोडक्ट रोडमैप में काफी सक्रिय तौर पर काम कर रहे हैं, साथ ही आने वाले AI बदलावों को लेकर भी काफी एक्टिव हैं। बता दें कि स्टीव जॉब्स के जाने के बाद 2011 में टिम कुक को Apple का CEO बनाया गया था। जिसके बाद Apple की मार्केट वैल्यू में जबरदस्त उछाल आया। जब उन्होंने पदभार संभाल था, तब कंपनी की वैल्यू 350 बिलियन डॉलर थी, जो आज बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर हो गई है। ऐसे में उनके नेतृत्व में कंपनी ने नई उंचाइयों को छुआ है।

अगले CEO के तौर पर टर्नस का नाम सबसे आगे

गुरमन रिपोर्ट के अनुसार, कुक को कोई पद छोड़ने के लिए नहीं कह सकता है। इसके अलावा, कंपनी की मौजूदा सफलता के बाद टिम कुक को अपने फ्यूचर का फैसला लेने का पूरा अधिकार है। हालांकि, जब भी वो CEO पद छोड़ेंगे तब भी Apple में चेयरमैन के तौर पर उनका कंट्रीब्यूशन जारी रहने की उम्मीद है।

टिम कुक के बाद कौन?

टिम कुक के उत्तराधिकारी की दौड़ में Apple की हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट John Ternus सबसे आगे हैं। पिछले कुछ समय से John Ternus के पास iPhone, Mac और Vision Pro के डेवलपमेंट के साथ कई और अहम जिम्मेदारियों को संभालने का जिम्मा है।

यह भी पढ़ें: Motorola G57 Power 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मिलेंगे AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स, जानें कीमत



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iR0cGWF
via

No comments:

Post a Comment