Saturday, March 8, 2025

Jasprit Bumrah Injury: IPL से पहले मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका! बुमराह की इंजरी पर आई बड़ी खबर

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने उतरेगी। वहीं इस बार भारतीय टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं है। चैंपिंयस ट्रॉफी के शुरु होने से पहले ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह मिली थी। इस चोट के बाद से ही जसप्रीत बुमराह फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वहीं ऐसा कहा जा रहा था कि IPL में एक बार फिर बुमराह क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं।

अब बुमराह की फिटनेस को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ऐसी खबर आ रही है कि मुंबई इंडियंस (एमआई) को अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलना पड़ सकता है, क्योंकि वह चोट की वजह से वह शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए बुमराह

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह आईपीएल के पहले या दूसरे हफ्ते में नहीं खेल पाएंगे और अप्रैल में ही मुंबई इंडियंस के कैंप से जुड़ सकते हैं। कमर की चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो चुके हैं और फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब कर रहे हैं।

'बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है'

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है और उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में फिर से गेंदबाजी शुरू कर दी है। लेकिन ऐसा नहीं लगता कि वह अगले दो हफ्तों में आईपीएल की शुरुआत में खेल पाएंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए अप्रैल के पहले हफ्ते में उनकी क्रिकेट में वापसी की संभावना ज्यादा है।

कब खेल सकते हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की ओर से पहले तीन से चार मैच नहीं खेल पाएंगे। बुमराह ने अभी तक पूरी रफ्तार से गेंदबाजी शुरू नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक, यह एक सामान्य प्रक्रिया है। मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड और गेंदबाजी की स्पीड को बढ़ाएगी। जब तक वह बिना किसी दिक्कत के लगातार पूरी स्पीड से गेंदबाजी नहीं कर लेते, तब तक मेडिकल टीम उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं देगी।

कब शुरू हो रहा आईपीएल

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होगा।

Mohammed Shami : मोहम्मद शमी के रोजा विवाद में कूद पड़े जावेद अख्तर, सुना दी खरी-खरी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/TrzyN5R
via

Friday, March 7, 2025

कर्नाटक में जाम छलकाने वालों के लिए बुरी खबर! बढ़ सकती हैं शराब की कीमतें, सीएम सिद्धारमैया ने दिया संकेत

कर्नाटक में शराब खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि वहां शराब की कीमतें पड़ोसी राज्य के बराबर बढ़ने की संभावना है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य का बजट 2025-26 पेश करते हुए कहा कि शराब की दरों की समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कर्नाटक विधानसभा को बताया कि पिछले साल एक्साइज टैक्स कलेक्शन 36,500 करोड़ रुपए था। उन्होंने कहा कि आने वाले साल के लिए 40,000 करोड़ रुपए का टारगेट रखा गया है।

बीयर लवर पहले से ही कीमतों में भारी बढ़ोतरी झेल रहे थे, जब 20 जनवरी को बीयर पर ड्यूटी बढ़ा दी गई थी। अब 650 मिलीलीटर की बोतल की कीमत ब्रांड के आधार पर 10-45 रुपए ज्यादा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट में कर्नाटक सरकार के हवाले से कहा गया था कि इस साल की शुरुआत में शराब की बिक्री में बढ़ोतरी के बावजूद, आबकारी विभाग में रेवेन्यू की कमी को पूरा करने के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्साइज ड्यूटी बिलिंग प्राइस के 185% से बढ़कर 195% हो गया है, या 130 रुपए प्रति बल्क लीटर, जो भी ज्यादा हो। इसका मतलब है कि एक बोतल जिसकी कीमत पहले 100 रुपए थी, अब 145 रुपए की है, जबकि 230 रुपए वाली बोतल अब 240 रुपए की है।

TOI ने शराब विक्रेताओं के हवाले से बताया कि उन्हें डर है कि बीयर की बिक्री में कम से कम 10% की कमी आ सकती है। फेडरेशन ऑफ वाइन मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष करुणाकर हेगड़े ने जनवरी में कहा था, "पिछले हफ्ते से, कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बीयर की सप्लाई नहीं हो रही थी। एक हफ्ते पहले ही, शराब बनाने वाली कंपनियों ने प्रोडक्शन कम करना शुरू कर दिया था, और अब उन्हें अपनी प्रक्रियाओं को फिर से व्यवस्थित करना होगा। नतीजतन, कमी है, बाजार सूखा है, और बिजनेस पर असर हो रहा है। खरीदारी पहले ही 10% कम हो चुकी है, और स्टॉक की कमी बिक्री को काफी प्रभावित कर रही है।"

Karnataka Muslim quota: कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को 4% आरक्षण देने की तैयारी में कांग्रेस सरकार, जल्द आ सकता है बिल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NCh9Lg4
via

Thursday, March 6, 2025

दो भारतीय नागरिकों को UAE में दी गई फांसी की सजा, दोनों हत्या के थे दोषी, केंद्र परिवार को दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दो भारतीय नागरिकों को हत्या के अलग-अलग मामलों में दोषी पाए जाने के बाद फांसी दे दी गई। मौत की सजा पाने वाले नागरिकों की पहचान मोहम्मद रिनाश अरंगिलोट्टू और मुरलीधरन पेरुमथट्टा वलप्पिल के रूप में की गई है। दोनों केरल के रहने वाले हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात की सर्वोच्च अदालत, कोर्ट ऑफ कैसेशन से सजा बरकरार रखे जाने के बाद दोनों को फांसी दी गई।

यह पता चला है कि मुहम्मद रिनाश को एक अमीराती नागरिक की हत्या का दोषी ठहराया गया था, जबकि मुरलीधरन को एक भारतीय की हत्या के लिए सजा सुनाई गई थी।

UAE ने 28 फरवरी को भारतीय दूतावास को फांसी की सजा के बारे में सूचित किया। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए दूसरे वाणिज्य दूतावास और कानूनी सहायता के अलावा UAE सरकार को क्षमा और दया की अपील भेजी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। दूतावास भी उनके संपर्क में है और अंतिम संस्कार में उनके शामिल होने की सभी कोशिशें कर रहा है।

इस साल फरवरी में, उत्तर प्रदेश की एक 33 साल की महिला को दिसंबर 2022 में अपनी देखरेख में चार महीने के बच्चे की कथित तौर पर हत्या करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फांसी दी गई थी।

वह अबू धाबी में एक केयरटेकर के रूप में काम करती थी, जब नियमित टीकाकरण के बाद बच्चे की मृत्यु हो गई, और शहजादी पर इस मौत का आरोप लगाया गया।

पहले गला दबाया फिर किए लाश के टुकड़े, बेटी के पड़ोसी के घर जाने से नाराज पिता बना दरिंदा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/j8fvJ4H
via

Wednesday, March 5, 2025

पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी! धमाके से दहल उठा दरभंगा हाउस, प्रोफेसर की SUV पर देसी बम से हमला

Clash at Patna University: पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बुधवार (5 मार्च) को छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। बदमाशों ने एक प्रोफेसर की एसयूवी पर देसी बम (sutli bomb) से हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि झड़प में करीब 30 से 40 लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि छात्रों के एक गुट ने दरभंगा हाउस की दीवार पर बम फोड़ दिया। बमबाजी की घटना में यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पीरबहोर थाने की पुलिस का कहना है कि छात्रों के दो गुटों में विवाद का मामला है।

ASP दीक्षा भवरे ने इंडिया टीवी को बताया, "हमें आज सूचना मिली कि एक 'सुतली बम' दागा गया है। उसमें एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। हम कैमरे की फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।" उन्होंने बताया कि बम हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। एक प्रोफेसर की एसयूवी क्षतिग्रस्त हो गई है। अधिकारी ने बताया, "पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। जांच के बाद जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा।"

रिपोर्ट के मुताबिक, संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की एसयूवी पर बम से हमला किया गया। हालांकि, प्रोफेसर नारायण ने कहा कि झड़प का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। प्रोफेसर ने कहा कि जब उन्होंने विस्फोट सुना तो वे क्लास में लेक्चर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि यह घटना छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प से जुड़ी है।

बम विस्फोट की सूचना मिलते ही पटना के पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि छात्रों के बीच यह झड़प क्यों हुई। फिलहाल, छात्रों से पटना पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra 2025: तीन जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 9 अगस्त तक श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि यह दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव इसी महीने के 29 तारीख को कराने की घोषणा की है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही सियासी तापमान बढ़ गया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/om5pFn9
via

Dollar Vs Rupee : रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूत, USD/INR स्पॉट के लिए 86.42 पर सपोर्ट और 87.55 पर रेजिस्टेंस

Forex Market : घरेलू शेयर बाजारों में तेज सुधार और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से भारतीय रुपया 31 पैसे मजबूत हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी रुपये को सपोर्ट मिला। ट्रेड वॉर की अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी डॉलर तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया है। उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दिलीप परमार का कहना है कि भारतीय रुपया लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ। रुपया, इक्विटी में उछाल के कारण रीजनल करेंसियों में आए उछाल के साथ कदमताल कर रहा है। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण सेफ-हेवन डॉलर कमजोर हुआ है। घटती महंगाई और आर्थिक विकास को लेकर चिंताओं के कारण ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने रुपये को मजबूती दी है। निकट भविष्य में, USD/INR स्पॉट प्राइस को 86.42 पर सपोर्ट और 87.55 पर रेजिस्टेंस का सामना करना होगा।

Cabinet Meet : 4081 करोड़ रुपए के केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी, पशुधन स्वास्थ्य प्रोग्राम को भी हरी झंडी

मिरे एसेट शेयरखान में रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में तेज सुधार और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से भारतीय रुपया 28 पैसे मजबूत हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी रुपये को सपोर्ट मिला। ट्रेड वॉर की अनिश्चितताओं के बीच अमेरिकी डॉलर तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया है। उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। घरेलू बाजारों में कोई भी लंबी रिकवरी भी रुपये को सहारा दे सकती है। हालांकि,एफआईआई की निकासी इसमें किसी तेज बढ़त को रोक सकती है। टैरिफ के मुद्दे पर अनिश्चितता रुपये पर और दबाव डाल सकती है।

ट्रेडर्स की नजर अमेरिका से आने वाले आईएसएम सर्विसेज पीएमआई और एडीपी नॉन फार्म एंप्लॉयमेंट डेटा पर रहेगी। USDINR स्पॉट प्राइस 86.75 रुपये से 87.20 रुपये के दायरे में कारोबार करता दिख सकता है।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GKUPwH8
via

Tata Stocks: टाटा ग्रुप को 6 महीने में लगा ₹8.2 लाख करोड़ का झटका, क्या यह है शेयर खरीदने का मौका?

Tata Group Stocks: देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक, टाटा ग्रुप को शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट से काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। टाटा ग्रुप की शेयर बाजार में कुल 24 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। इन कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू पिछले 6 महीनों में 8.2 लाख करोड़ रुपये कम हो गई है। अगर प्रतिशत में बात करें तो पिछले छह महीनों में, टाटा ग्रुप के वैल्यूएशन में 24% की गिरावट आई है। सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टाटा मोटर्स को झेलना पड़ा है।

टाटा ग्रुप के कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू सितंबर 2024 में 34.77 लाख करोड़ रुपये के अपने शिखर थी। ACE इक्विटी के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा ग्रुप की मार्केट वैल्यूएशन फिलहाल घटकर 26.5 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है। टाटा ग्रुप की मार्केट वैल्यू में यह कमी ऐसे समय में आई है, जब शेयर बाजार में पिछले 29 सालों की सबसे लंबी गिरावट जारी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली के चलते शेयर बाजार पर दबाव देखा जा रहा है

TCS, टाटा मोटर्स को भारी नुकसान

टाटा ग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी और भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के मार्केट वैल्यू में हालिया शिखर से 3.67 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इसके शेयर पिछले छह महीनों में 22.5% तक गिर चुके हैं। वहीं पैसेंजर और कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स को भी तगड़ा नुकसान हुआ है। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 42.78% की गिरावट आई है, जिससे इसके मार्केट कैप में 1.7 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

कंज्यूमर-फेसिंग कंपनियों पर असर

टाटा ग्रुप के कंज्यूमर फेसिंग कारोबार भी इस मंदी से अछूते नहीं रहे। वेस्टसाइड और जूडियो जैसे ब्रांडों के लिए जानी जाने वाली रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयरों में 29.7% की गिरावट आई है, जिससे 74,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह, लग्जरी घड़ियां और ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी टाइटन ने 47,700 करोड़ रुपये गंवाए हैं और इसके शेयरों में पिछले छह महीनों में लगभग 15% की गिरावट आई है।

टाटा पावर, टाटा कंज्यूमर के शेयर 20% से अधिक गिरे

टाटा पावर के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 21% की गिरावट आई है, जिससे इसका मार्केट वैल्यूएशन 29,000 करोड़ रुपये कम हो गया है। वहीं टाटा सॉल्ट और टाटा टी जैसे उत्पादों को बेचने वाली टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 20.38% की गिरावट आई है, जिससे कंपनी का मार्केट कैप 24,000 करोड़ रुपये कम हो गया है।

टाटा टेक और टाटा एलेक्सी को बड़ा झटका

हाल ही में सफल आईपीओ लॉन्च करने वाली टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 37.72% की गिरावट आ चुकी है, जिससे इसकी मार्केट वैल्यू 16,000 करोड़ रुपये कम हो गई है। वहीं टाटा एलेक्सी ने 31% की गिरावट देखी है, जिससे इसका मार्केट कैप 15,000 करोड़ रुपये कम हो गया है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूती

टाटा ग्रुप की अधिकतर शेयरों में जहां बिकवाली देखने को मिली। वहीं ग्रुप की होटल कंपनियों ने बाजार में मजबूती दिखाई। ताज ब्रांड की मालिक इंडियन होटल्स के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 10% से अधिक की तेजी आई और इसका मार्केट कैप इस दौरान 9,700 करोड़ रुपये बढ़ा है। वहीं बनारस होटल्स के शेयर 46% चढ़ गए हैं, जो कि महाकुंभ के दौरान बनारस के पर्यटन और ट्रैवल सेक्टर में आई उछाल को दिखाता है।

लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मौका?

शेयर बाजार में जारी इस गिरावट के बावजूद, एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबी अवधि के लिए निवेशकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने बुधवार 5 मार्च को जारी एक रिपोर्ट में टाटा मोटर्स के शेयर को इक्वल-वेट की रेटिंग के साथ 853 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 38 फीसदी तेजी की संभावना जताता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भी इस शेयर की रेटिंग बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दी है और इसे 930 रुपये का टारगेट दिया है।

इसके अलावा इनक्रीड इक्विटीज ने हाल ही में TCS के शेयरों को 'ADD' की रेटिंग दी और इसके लिए 3,925 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12.7 फीसदी तेजी का अनुमान जताता है।

यह भी पढ़ें- झूठ बोला Gensol Engineering ने? केयर रेटिंग्स के बाद ICRA ने भी घटाई रेटिंग

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oeXCHg3
via

Adani Group की कंपनियों के शेयर 10% तक उछले, Adani Enterprises में ₹1832 करोड़ के शेयरों की हुई खरीद-बिक्री

5 मार्च को अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत की तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में दिखी। कारोबार बंद होने पर शेयर 848.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसने राजस्थान में भारत का सबसे बड़ा सोलर-विंड हाइब्रिड रिन्यूएबल क्लस्टर विकसित करने के लिए 2021 में लिए गए 1.06 अरब डॉलर के बकाया के साथ अपनी पहली कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को सफलतापूर्वक रीफाइेंनस किया है।

रीफाइनेंसिंग फैसिलिटी को 3 डॉमेस्टिक रेटिंग एजेंसीज ICRA, India Ratings और CareEdge Ratings से AA+/स्टेबल रेटिंग मिली हुई है। यह ब्रेकथ्रो, अंडरलाइंग एसेट पोर्टफोलियो के लिए कैपिटल मैनेजमेंट प्रोग्राम के पूरा होने का उदाहरण है।

अदाणी एंटरप्राइजेज 4 प्रतिशत चढ़ा

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 2244.85 रुपये पर बंद हुआ। खबर है कि एक ब्लॉक डील में कंपनी के 1,832 करोड़ रुपये के 84,48,975 शेयरों की खरीद-बिक्री 2,168.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। बायर्स और सेलर्स की डिटेल सामने नहीं आई है।

इसी तरह अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर 1112.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सस्टेनेलिटिक्स ने अदाणी पोर्ट्स की ईएसजी रिस्क रेटिंग को कम कर दिया है। अब यह 8.5 है, जबकि पहले 11.3 थी। कंपनी को "नेग्लिजिबल" रिस्क कैटेगरी में रखा गया है।

Adani Energy Solutions में 9 प्रतिशत की तेजी

अदाणी पावर का शेयर 4.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 505.55 रुपये पर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 9.5 प्रतिशत चढ़कर 708 रुपये पर, अदाणी टोटल गैस लगभग 8 प्रतिशत चढ़कर 588.90 रुपये पर, एसीसी लिमिटेड 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 1857.55 रुपये पर और एनडीटीवी का शेयर 4.5 प्रतिशत चढ़कर 118.50 रुपये पर अंद हुआ।

Avanti Feeds की सब्सिडियरी की पैट फूड मार्केट में एंट्री, शेयर 6% उछला, छुआ 52 वीक का नया हाई

अदाणी विल्मर भी लगभग 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 258.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने 'टॉप्स' ब्रांड वाली GD Foods को अगले 3 सालों में खरीदने की घोषणा की है। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 490.70 रुपये पर बंद हुआ। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने कंपनी को ओरिएंट सीमेंट में 72.8 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने की इजाजत दे दी है। एक खबर यह भी है कि CCI ने अदाणी इंफ्रा (इंडिया) को PSP Projects Limited के इक्विटी शेयर खरीदने की इजाजत दे दी है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MNj34Az
via

Tuesday, March 4, 2025

"मैंने ही तुम्हारे पिता को बनाया" नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला

बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। जब नीतीश कुमार विधानसभा में NDA सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों के बारे में बोलने के लिए उठे तो तेजस्वी ने उनके भाषण को बीच में ही रोक दिया। मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, "बिहार में पहले क्या था? मैंने ही आपके (तेजस्वी यादव) पिता को वो बनाया जो वह बने। यहां तक ​​कि आपकी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उनका समर्थन किया।"

विपक्ष के भारी हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने कहा, "आपको कुछ नहीं पता। जब लालू यादव बिहार में अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग को अलग करने का विरोध कर रहे थे। मैंने कहा था कि यह गलत है और मैंने उस समय उनका विरोध किया था।"

इससे पहले विधानसभा में तेजस्वी यादव ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली बिहार की पिछली सरकार की तुलना की और अपने पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की।

यह टकराव राष्ट्रीय जनता दल के नेता की ओर से नीतीश कुमार सरकार के पेश किए गए बजट पर कटाक्ष करने के एक दिन बाद हुआ है।

उन्होंने बजट को "बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया" और "झूठ में डूबी स्याही" से तैयार किया गया बताते हुए कहा, "यह अजीब है कि राजस्व सृजन न होने के बावजूद बजट का आकार बढ़ता जा रहा है। 3.71 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा बेहद बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। ऐसा लगता है कि बजट के कागजात झूठ में डूबी स्याही से लिखे गए हैं। वे इसे 5 लाख करोड़ रुपये बना सकते थे।"

BJP नेता राजीव चंद्रशेखर ने अपने ही चैनल को सिखाया सबक, प्रोग्राम में महाकुंभ को लेकर की गई थी टिप्पणी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iehHUMz
via

Monday, March 3, 2025

PM Kisan: कब आएगी किसानों की 20वीं किश्त? यहां जानें अपडेट

PM Kisan 20th Installment: सरकार ने 24 फरवरी को किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किश्त जारी कर दी थी। 19वी किश्त आने के बाद अब किसानों को 20वीं किश्त आने का इंतजार है। अगर बीते सालों का रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ये किश्त जून तक आनी चाहिए। सरकार ने 19वीं किश्त के तहत 22,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में भेजा गया है। लाभार्थियों में 2.41 करोड़ महिलाएं भी शामिल थीं।

कब आएगी 20वीं किश्त

अब किसान PM-KISAN की 20वीं किश्त की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, जो आमतौर पर चार-चार महीने के अंतराल में साल में तीन बार मिलती है। साल 2025 में दूसरी किश्त यानी PM-KISAN की 20वीं किश्त जून महीने में जारी हो सकती है। इसके बाद तीसरी किश्त अक्टूबर 2025 में आने की संभावना है। हालांकि, सरकार जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान कर देगी।

PM-KISAN योजना क्या है?

PM-KISAN योजना को केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में शुरू किया था। ताकि, किसानों की की आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जा सके। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की फाइनेंशियल मदद दी जाती है, जिसे तीन बराबर किश्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना का मकसद किसानों को बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है। साथ ही यह किसानों को सूदखोरों से कर्ज लेने की मजबूरी से बचाने में मदद करती है। अब तक सरकार 18 किश्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का पैसा योजना के तहत बांट चुकी है।

PM-KISAN योजना का फायदा कैसे लें?

जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें पहले PM-KISAN पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वह अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सरकार के नोडल अधिकारी के माध्यम से ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी जानकारी

नाम और जन्म तिथि

बैंक खाता संख्या और IFSC/MICR कोड

मोबाइल नंबर

आधार नंबर

इसके बाद सभी रजिस्टर किसानों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य है।

OTP-आधारित e-KYC PM-KISAN पोर्टल पर किया जा सकता है।

बायोमेट्रिक e-KYC के लिए किसान CSC केंद्र पर जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

PM-KISAN मोबाइल ऐप पर Face Authentication Feature भी उपलब्ध है, जिससे किसान बिना OTP या फिंगरप्रिंट के e-KYC कर सकते हैं।

इस म्यूचुअल फंड में सिर्फ 10000 का सिप 32 साल में 6.75 करोड़ बना होता



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/z10R7N9
via

Sunday, March 2, 2025

Israel-Hamas Ceasefire Deal: रमजान के दौरान गाजा में सीजफायर के लिए तैयार हुआ इजरायल, अमेरिकी प्रस्ताव को दी मंजूरी

Israel-Hamas Ceasefire Deal: इजरायल ने मुस्लिमों के पाक महीने रमजान और प्रमुख यहूदी त्योहार फसह के दौरान गाजा में संघर्ष विराम को बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार (2 मार्च) को यह जानकारी दी है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल ने रमजान और फसह के दौरान गाजा में संघर्ष विराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले इजरायल ने रविवार सुबह घोषणा की थी कि वह गाजा पट्टी में सभी वस्तुओं की आपूर्ति पर रोक लगा रहा है।

इस बीच इजरायल के PMO ने कहा, "हमास के साथ युद्ध विराम के पहले चरण के समाप्त होने के बाद इजरायल ने गाजा में सीजफायर को अस्थायी रूप से बढ़ाने के अमेरिकी प्रस्ताव का समर्थन किया है।" मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने रविवार को गाजा युद्ध विराम समझौते का पूर्ण अनुपालन करने की अपील की। साथ ही इजरायल और हमास दोनों से अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने का आग्रह किया।

मिस्र सोमवार 3 मार्च को अरब देशों के विदेश मंत्रियों की एक अहम बैठक की मेजबानी करेगा। इस दौरान वे गाजा के पुनर्निर्माण की योजना पर चर्चा करेंगे। मिस्र अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पर कब्जा करने और फिलिस्तीनियों को अन्य जगह बसाने की योजना के खिलाफ अरब समर्थन जुटा रहा है। इससे एक नई गुटबाजी देखने को मिल सकती है।

इससे पहले इजरायल ने कहा कि वह संघर्ष विराम के पहले चरण को रमजान और पासओवर (यहूदी त्योहार) या 20 अप्रैल तक बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन करता है। उसने कहा कि यह प्रस्ताव ट्रंप प्रशासन के मध्यपूर्व दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से आया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, इस प्रस्ताव के तहत हमास पहले दिन आधे बंधकों को रिहा कर देगा। साथ ही बाकी बचे लोगों को जब रिहा करेगा तब स्थायी युद्धविराम पर समझौता हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिरता प्राप्त करने का एकमात्र तरीका युद्ध विराम प्रक्रिया के दूसरे चरण को पूरा करना है। इसमें इजरायल को गाजा से स्थायी रूप से हटना है और शत्रुता समाप्त करनी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया था, "बंधक समझौते के पहले चरण की समाप्ति और वार्ता जारी रखने के लिए विटकॉफ प्रस्ताव (जिस पर इजरायल सहमत था) को स्वीकार करने से हमास के इनकार के बाद ​​पीएम नेतन्याहू ने फैसला किया कि रविवार सुबह से गाजा पट्टी में सभी सामानों और आपूर्ति का प्रवेश बंद हो जाएगा।"

इजरायल-हमास युद्ध विराम का पहला चरण शनिवार 1 मार्च को समाप्त हो गया था। दोनों पक्षों के बीच अभी दूसरे चरण पर बातचीत होनी बाकी है। इसमें इजरायल का गाजा से पूरी तरह से हटना, स्थायी युद्ध विराम लागू होना और हमास को शेष बंधकों को रिहा करना शामिल है।

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas war: रमजान में फिलिस्तीनियों पर इजरायल का कहर! नेतन्याहू ने गाजा में सभी सहायता आपूर्ति पर लगाई रोक

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर बड़ा हमला किया था। आतंकी संगठन के सदस्यों ने करीब 12,00 लोगों को मार दिया और 251 लोगों को बंधक बना लिया। इसके बाद इजरायल ने हमास के नियंत्रण वाली गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए। इजरायल के हमले में 48,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र (UN) का कहना है कि इजरायल के हमलों से गाजा की लगभग दो-तिहाई इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fvxELye
via

Madhabi Puri Buch: शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में माधबी पुरी बुच को मिला SEBI का साथ, FIR दर्ज करने के आदेश को देगा चुनौती

Madhabi Puri Buch: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने रविवार (2 मार्च) को कहा कि वह विशेष भ्रष्टाचार निरोधक (ACB) अदालत के उस आदेश को चुनौती देगा, जिसमें कथित शेयर बाजार धोखाधड़ी के संबंध में पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। सेबी ने तर्क दिया कि अदालत एक "तुच्छ" याचिका पर कार्रवाई कर रही है। उसने बोर्ड को अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया है। मुंबई की एक अदालत ने एंटी-करप्शन ब्यूरो को माधबी पुरी बुच, तीन वर्तमान पूर्णकालिक सदस्यों और BSE के दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

विशेष अदालत ने शनिवार (1 मार्च) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी ACB को शेयर बाजार में कथित धोखाधड़ी और रेगुलेटरी उल्लंघन के संबंध में सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और पांच अन्य अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

मुंबई स्थित विशेष एसीबी अदालत के जज शशिकांत एकनाथराव बांगर ने आदेश में कहा, "प्रथम दृष्टया रेगुलेटरी चूक और मिलीभगत के सबूत हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।" अदालत ने कहा कि वह जांच की निगरानी करेगा। साथ ही 30 दिनों के भीतर मामले की स्थिति रिपोर्ट मांगी गई है। अदालत ने आदेश में यह भी कहा है कि आरोपों से अपराध का पता चलता है, जिसके लिए जांच जरूरी है।

सेबी का बयान

कोर्ट के आदेश के बाद सेबी के रविवार को एक बयान में कहा गया, "आवेदक को एक तुच्छ और आदतन वादी के रूप में जाना जाता है, जिसके पिछले आवेदनों को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कुछ मामलों में लागत लगाई थी। सेबी इस आदेश को चुनौती देने के लिए उचित कानूनी कदम उठाएगा। सभी मामलों में उचित नियामक अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

सेबी के बयान में कहा गया है, "भले ही ये अधिकारी प्रासंगिक समय पर अपने संबंधित पदों पर नहीं थे। लेकिन अदालत ने बिना कोई नोटिस जारी किए या सेबी को तथ्यों को रिकॉर्ड पर रखने का कोई अवसर दिए बिना आवेदन को अनुमति दे दी।"

अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेबी ने बयान में कहा, "सेबी की पूर्व चेयरपर्सन, तीन वर्तमान पूर्णकालिक सदस्यों और बीएसई के दो अधिकारियों के खिलाफ एसीबी अदालत, मुंबई के समक्ष एक विविध आवेदन दायर किया गया था।"

सेबी ने कहा, "हालांकि, ये अधिकारी प्रासंगिक समय पर अपने संबंधित पदों पर नहीं थे। फिर भी अदालत ने बिना कोई नोटिस जारी किए या सेबी को तथ्यों को रिकॉर्ड पर रखने का कोई अवसर दिए बिना आवेदन को अनुमति दे दी।"

SEBI के बयान के अनुसार, "आवेदक को एक तुच्छ और आदतन मुकदमाकर्ता के रूप में जाना जाता है, जिसके पिछले आवेदनों को अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया था। और कुछ मामलों में जुर्माना भी लगाया गया था।"

इन लोगों पर भी दर्ज होगा केस

पीटीआई के मुताबिक, बुच के अलावा जिन अन्य अधिकारियों के खिलाफ अदालत ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। उनमें बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुंदररामन राममूर्ति, इसके तत्कालीन चेयरमैन और जनहित निदेशक प्रमोद अग्रवाल और सेबी के तीन पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया, अनंत नारायण जी और कमलेश चंद्र वार्ष्णेय शामिल हैं।

शिकायतकर्ता सपन श्रीवास्तव एक मीडिया रिपोर्टर हैं। उसने कथित अपराधों की जांच की मांग की थी, जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी, रेग्यूलेटरी उल्लंघन और भ्रष्टाचार शामिल है।

क्या है आरोप?

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि सेबी के अधिकारी अपने वैधानिक कर्तव्य में विफल रहे, बाजार में हेरफेर को बढ़ावा दिया। साथ ही निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करने वाली कंपनी को सूचीबद्ध करने की अनुमति देकर कॉरपोरेट धोखाधड़ी के लिए रास्ता खोला।

ये भी पढ़ें- SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर चलेगा मुकदमा, शेयर बाजार में धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज करने के आदेश

शिकायतकर्ता ने कहा कि कई बार पुलिस स्टेशन और संबंधित नियामक निकायों से संपर्क करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। भारत की पहली महिला सेबी प्रमुख बुच पर अमेरिका स्थित शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने हितों के टकराव के आरोप लगाए थे। उसके बाद राजनीतिक तनाव के बीच बुच ने शुक्रवार को अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PB0aYSo
via

Viral Video: इंस्टाग्राम पर फॉलो करो और फ्री में पाओ सोने की कील! कानपुर में सुनार का अनोखा ऑफर, ज्वैलरी शॉप पर उमड़ी लोगों की भीड़

Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई एक खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, बर्रा थाना क्षेत्र में स्थित चित्रांश ज्वेलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज को प्रमोट करने के लिए एक अनोखा ऑफर निकाला। सुनार ने कहा कि जो लोग उसके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो, शेयर और कमेंट करेंगे। उन्हें सोने की एक कील मुफ्त में दी जाएगी। दुकानदार के इस ऐलान पर उसकी शॉप पर महिलाओं, बुजुर्गों और युवकों की भीड़ भारी लग गई। सैकड़ों महिलाएं सुनार की दुकान पर पहुंच गईं और अपने फोन से रील बनाकर शेयर करके सोशल मीडिया अकाउंट दिखाने लगीं।

ज्वेलर्स ने इसके बारे में एक इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट भी की थी। इसमें कहा गया था कि चित्रांश ज्वेलर्स के नाम के पेज को फॉलो करे और सोने की एक कील मुफ्त ले जाएं। ज्वेलर्स की इस घोषणा के बाद दूकान के बाहर ग्राहकों की भीड़ लग गई। वायरल वीडियो में लोग दुकान के बाहर लाइन में लगकर सोने की कील ले रहे हैं।

चित्रांश ज्वेलर्स के मालिक अमित निगम ने 'भारत समाचार' से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी दुकान की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए यह अनोखा कदम उठाया। निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान कि जो भी उनके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करेगा। साथ ही उनकी रील को लाइक, शेयर और कमेंट करेगा। उसे सोने की कील मुफ्त में दी जाएगी।

यह ऑफर सुनकर लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं दुकान पर पहुंच गई। कई लोग सिर्फ फॉलो करने के बाद मुफ्त सोना लेने के लिए शॉप पर पहुंच गए। इससे ज्वेलरी शॉप के बाहर लंबी लाइनें लग गईं। दुकानदार ने कुछ लोगों को सोने की कील दी भी। शॉप के बाहर जब बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, तो शॉप मालिक के होश उड़ गए।

क्या था ऑफर का मकसद?

दुकान मालिक ने कहा कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का लक्ष्य था। शॉप की लोकप्रियता और बिक्री बढ़ाने के लिए उसने यह कदम उठाया था। लेकिन दोपहर होते ही शॉप के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ की देखते हुए उन्हें शॉप बंद करनी पड़ी। कर्मचारियों ने दुकान का शटर गिरा दिया। महिलाओं को समझा कर शांत कराना पड़ा।

शॉप के मालिक अमित निगम ने 'भारत समाचार' को बताया कि उनका मकसद अपने इंस्टाग्राम पेज को तेजी से फेमस करना और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और एंगेजमेंट बढ़ाना था। उन्होंने कहा, "हमने सोचा कि इस तरह का ऑफर निकालकर हम लोगों का ध्यान खींच सकते हैं। हमारा उद्देश्य दुकान की लोकप्रियता और बिक्री बढ़ाना है।"

ये भी पढ़ें- 'हम वोदका पीते थे...': अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर के साथ शराब पीते थे इमरान खान, खुद किया खुलासा

800 लोगों की दी मुफ्त में सोने की कील!

दुकान मालिक ने यह भी दावा कि वे लगभग 800 लोगों को सोने की कील दे चुके हैं। यह ऑफर सोशल मीडिया वायरल हो गया है। ग्राहकों ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने इसकी तारीफ की, तो कुछ ने इसे सिर्फ मार्केटिंग स्टैंड करार दिया। हालांकि, इससे शॉप को काफी फायदा हुआ। दुकन के इंस्टाग्राम पेज पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से काफी बढ़ गई है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RLmOX9J
via

'हम वोदका पीते थे...': अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर के साथ शराब पीते थे इमरान खान, खुद किया खुलासा

Imran Khan News: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान लंबे समय से सिनेमा से गायब हैं। उन्होंने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में अपनी आकर्षक भूमिकाओं के लिए प्रसिद्धि हासिल की। उनकी पहली फिल्म 'जाने तू... या जाने ना (2008)' ने रातों रात लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट 'जय' की भूमिका से वह फैंस के दिलों में बस गए थे। उस दौर में वह लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे। इसके बाद भी उन्होंने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड का चहेता 'चॉकलेट बॉय' कहे जाने लगे।

अब हाल ही में इमरान ने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इमरान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि रणबीर और वो फिल्मफेयर अवार्ड्स की मेजबानी करते समय महंगी वोदका पीते थे। मोमेंट्स ऑफ साइलेंस (Moments of Silence) पॉडकास्ट पर बात करते हुए इमरान खान (Imran Khan) ने रैंप वॉक को लेकर अपनी असहजता शेयर की।

उन्होंने कहा, "मैं स्टेज शो, रैंप वॉक आदि को लेकर कभी भी सहज नहीं रहा। असली मॉडल आत्मविश्वास की भावना के साथ चलते हैं। मैं बस यही सोचता रहता हूं कि मैं स्टेज पर गिर न जाऊं। यह दर्दनाक था।" इमरान ने बताया कि रणबीर कपूर के साथ वे रैंप वॉक करने वाले थे। इमरान ने बताया, "वो स्टेज पर रैंप के दौरान बेहद असहज हो जाते हैं। मॉडल जो वॉक करती हैं वो बेहद आत्मविश्वास के साथ करती हैं। मैं बस यही सोच रहा हूं कि मंच पर गिर न जाऊंगा।"

उन्होंने इवेंट के पीछे की हरकतों को भी याद किया। रणबीर कपूर के साथ फिल्मफेयर अवार्ड्स की सह-मेजबानी करते समय इमरान शराब पीते थे। इमरान ने कहा, "हर बार जब हम मंच से उतरते थे, तो शो जारी रखने के लिए वापस जाने से पहले हम कुछ घूंट पीते थे। इससे हमें शांत रहने में मदद मिली।" इमरान ने बताया कि अपनी घबराहट को कम करने के लिए रणबीर महंगी वोदका लेकर आए थे।

इमरान सालों से पर्दे से दूर हैं लेकिन उनकी वापसी को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं। रिपोर्टों से पता चलता है कि वह दानिश असलम द्वारा निर्देशित फिल्म से अपना नेटफ्लिक्स डेब्यू कर सकते हैं, जिन्होंने पहले ब्रेक के बाद का निर्देशन किया था। अपनी फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा कि मैं शारीरिक फिटनेस के बारे में इतना गंभीर कभी नहीं रहा जब तक कि मुझे इसे गंभीरता से लेने के लिए मजबूर नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें- कौन हैं विराट कोहली से लेकर सलमान खान के बाल काटने वाले Aalim Hakim? एक हेयर कट का लेते हैं एक लाख रुपए

इमरान ने आई हेट लव स्टोरीज (2010) और मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011) जैसी बॉलीवुड हिट फिल्मों में भी काम किया। उनके सहज अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उन्हें रोमांटिक-कॉमेडी शैली में जगह मिली। हाालांकि, कुछ सालों के बाद उनकी चमक फीकी पड़ने लगी। इमरान बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RoHpmkl
via

Saturday, March 1, 2025

SBI बैंक की सुपरहिट स्कीम! 400, 444 और 555 दिनों की ये योजनाएं, कम समय में बना देगी अमीर

SBI FD Scheme: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक SBI अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है। ये योजना आपको सिर्फ 444 दिनों में अमीर बना सकती है। अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में अच्छा ब्याज पाना चाहते हैं, तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की योजना काम आ सकती है। इसके अलावा आईडीबीआई बैंक की कुछ खास एफडी योजनाएं भी निवेश का अच्छा ऑप्शन बन सकती है। इन योजनाओं में निवेश करने का समय 31 मार्च 2025 है।

SBI अमृत कलश और अमृत वृष्टि एफडी योजना

SBI अमृत कलश एफडी योजना - एसबीआई की यह खास एफडी योजना 400 दिनों के लिए है। इसमें सामान्य नागरिकों को 7.10% ब्याज दर मिलती है। सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज का लाभ मिलता है। अगर आप कम समय में अच्छा ब्याज चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

SBI अमृत वृष्टि एफडी योजना

एसबीआई की दूसरी खास एफडी योजना 444 दिनों के लिए है। सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज मिलता है। सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज का लाभ मिलता है। इस योजना में भी 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है।

आईडीबीआई बैंक उत्सव कॉलेबल एफडी

आईडीबीआई बैंक की उत्सव कॉलेबल एफडी का कार्यकाल 555 दिनों का है। बैंक सामान्य नागरिकों को 7.40% ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.90% ब्याज मिल रहा है। यह एफडी लंबे समये के लिए निवेश का बेस्ट ऑप्शन है।

एफडी में निवेश क्यों करें?

जोखिम-मुक्त निवेश: आपका पैसा सुरक्षित रहता है।

गारंटीड रिटर्न: निश्चित समय के बाद तय ब्याज के साथ पैसा वापस मिलता है।

बेहतर ब्याज दरें: बैंकों की ये खास एफडी योजनाएं सामान्य एफडी से ज्यादा ब्याज दे रही हैं।

सीनियर सिटीजन के लिए खास फायदा: सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज मिलता है। अगर आप इन एफडी योजनाओं में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो 31 मार्च 2025 से पहले अप्लाई जरूर कर दें। ताकि, कम समय में ज्यादा ब्याज ऑफर करने वाली एफडी स्कीम में निवेश कर सकें। ये योजनाएं कम समय में ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है।

Sovereign Gold Bond: एसजीबी की किस्त का इंतजार कर रहे इनवेस्टर्स को निराश होने की जरूर



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NSkTPgn
via