Monday, March 31, 2025

Daily Voice : बाजार बॉटम के करीब, एफएमसीजी, सीमेंट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में दिखेगी जोरदार तेजी

सेंट्रम ब्रोकिंग के सीईओ (इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज)जिग्नेश देसाई का मानना है कि आगे कंपनियों का आय में बढ़त देखने को मिलेगी। उनकी यह भी राय है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से कंपनियों की आय में बढ़त दिखनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "मैं बेहतर आय की उम्मीद कर रहा हूं, क्योंकि अधिकांश कंपनियों ने ग्रोथ के लिए धन जुटाया है और आने वाले सालों में कंपनियों की आय में इसका असर दिखने की उम्मीद है।" उनका मानना है कि एफएमसीजी,सीमेंट,कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो तथा ऑटो एंसिलरी अच्छे निवेश विकल्प हो सकते हैं। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।

क्या ग्लोबल ट्रेड से जुड़े तनावों से उत्पन्न अनिश्चितता को देखते हुए एक्सपोर्ट के बजाय घरेलू इकोनॉमी से जुड़े शेयरों पर फोकस करना बेहतर है?

हां, मौजूदा जियोपोलिटिकल और ट्रेड संबंधी अनिश्चितताओं,खासकर अमेरिकी टैरिफ नीति से उपजी अनिश्चितताओं को देखते हुए,घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर कंपनियों पर फोकस करना ज्यादा बेहतर रणनीति होगी। करों में कटौती,खाने पीने की चीजों की महंगाई घटनो और आरबीआई द्वारा दरों में कटौती से भारत की खपत में सुधार होने की संभावना है। टैरिफ वार के चलते पैदा हुए तनावों के बीच घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर स्टॉक ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं।

अगर हां, तो क्या इसका मतलब यह है कि हमें टेक्नोलॉजी शेयरों से दूर रहना चाहिए?

नहीं, टेक्नोलॉजी शेयरों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर शेयरों में फोकस करना चाहिए, लेकिन टेक्नोलॉजी विशेष रूप से आईटी और सर्विसेज से जुड़े शेयरों में मजबूती बनी हुई हैं। यह सेक्टर भारत के निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान करता हैं। इस सेक्टर में बीएफएसआई जैसे वर्टिकल में हरियाली देखने को मिल रही है। साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित सॉल्यूशनों से भारतीय आईटी कंपनियों में ग्रोथ की अगली लहर को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इलके साथ ही इस समय भारतीय आईटी कंपिनियों का वैल्यूएशन इस समय काफी अच्छा हो गया है। इनके भाव पिछले 5 साल के औसत से काफी नीचे चले गए हैं। इसलिए, ग्लोबल ट्रेड के तनावों के बावजूद,टेक्नोलॉजी शेयर आकर्षक बने हुए हैं। टियर 1 टियर 2 में चुनिंदा स्टॉक जैसे कि इंफोसिस,एलटीआईमाइंडट्री, कोफोर्ज आदि में निवेश किया जा सकता है।

इस समय किन सेक्टर के शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल किया जाना चाहिए और क्यों?

एफएमसीजी, सीमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,ऑटो और ऑटो एंसिलरी आगे के लिए अच्छे दांव साबित हो सकते हैं। इन सेक्टरों को कर कटौती के साथ-साथ महंगाई में कमी का फायदा मिलेगा। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर (सड़कें, रिन्यूएबल एनर्जी, बंदरगाह, शहरी विकास) पर लगातार हो रहे सरकारी निवेश से विकास,रोजगार और बेहतर लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा मिलेगा। चूंकि BFSI सेक्टर घरेलू इकोनॉमी पर ही ज्यादा निर्भर होता है,इसलिए इस सेक्टर को ग्लोबल अनिश्चितताओं से कोई जोखिम नहीं है। इस समय BFSI शेयरों का वैल्यूएशन भी काफी अच्छा हो गया है। यह सेक्टर आने वाले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करेगा।

Hot stocks : अप्रैल में इन चार शेयरों पर लगाएं दांव, जल्द ही चमक जाएगी किस्मत

क्या आप इस बात से सहमत हैं कि बाजार अब अपने बॉटम पर पहुंच चुका है? अगर हां, तो क्या आपको 2025 की दूसरी छमाही में नए रिकॉर्ड हाई की उम्मीद है?

हां,बाजार संभवतः अपने निचले स्तर पर पहुंच चुका है,या हम निचले स्तर के करीब हैं,क्योंकि ट्रंप के टैरिफ को लेकर डर थोड़ा कम हुआ है। अभी के लिए एक नए रिकॉर्ड हाई के बारे में सेचना थोड़ा दूर की कौड़ी लग रही है। लेकिन उपभोक्ता मांग में बढ़त, RBI द्वारा आगे दरों में कटौती की उम्मीद , महंगाई में कमी और आगे बेहतर कॉर्पोरेट आय की संभावना फैक्टर कारक बाजार में तेजी ला सकते हैं। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में अर्निंग, वैल्यूएशन के बराबर हो जाएगी और बाजार में स्थिरता आएगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kbXWlir
via

Sunday, March 30, 2025

'नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा': रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद के बाद फिर शुरू किया पॉडकास्ट

Ranveer Allahbadia Row: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के एक महीने बाद पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए कहा कि अब इस पूर्ण विराम के बाद वह एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहे हैं। इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'लेट्स टॉक' शीर्षक से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनका पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' जल्द ही वापस आएगा। इसके साथ ही उन्होंने अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाने का संकल्प लिया है।

इलाहाबादिया ने वीडियो में कहा, "एक मजबूरी से भरा विराम था, जिसने मुझे शांति को अपनाने का समय दिया। मुझे पता चला कि बहुत से भारतीय मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं... मैं उन सभी से माफी मांगता हूं। अगले 10, 20, 30 साल जब तक मैं कंटेंट बनाऊंगा तो मैं इसे और जिम्मेदारी के साथ बनाऊंगा।"

उन्होंने कहा, "इस पूर्ण विराम के बाद मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस नए चरण में मेरा और मेरी टीम का साथ देंगे। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि शुक्रिया... अब आप एक नए रणवीर को देखेंगे... पॉडकास्ट बहुत जल्द वापस आएगा।"

सर्वाधिक प्रभावशाली पॉडकास्टर में से एक इलाहाबादिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 1.6 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो पर माता-पिता और सेक्स संबंधी अभद्र टिप्पणियां की थीं, जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया था।

उन्होंने अपने इस विवादास्पद बयान के बाद अगले ही दिन माफी मांग ली थी। लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। उनके तथा शो से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया की टिप्पणियों को अश्लील करार दिया था। हालांकि, उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर इलाहाबादिया को उनके 'द रणवीर शो' को इस शर्त पर प्रसारित करने की अनुमति भी दे दी थी कि वह नैतिकता और शालीनता बनाए रखें। साथ ही यह वचन दें कि यह सभी आयु वर्ग के लिए उपयुक्त है। इलाहाबादिया ने कहा कि पॉडकास्ट की गुणवत्ता में सुधार जारी रहेगा और वह हर सप्ताह चार एपिसोड जारी करेंगे।

उन्होंने कहा, "अब तक मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों से बस एक ही निवेदन है कि हो सके तो अपने दिलों में मेरे लिए जगह बनाइए। मुझे एक और मौका दीजिए।" इलाहाबादिया ने कहा, "मुझे कंटेंट बनाना बहुत पसंद है, मुझे पॉडकास्टिंग बहुत पसंद है, अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना ही मेरा जुनून है। मैं अपने काम के जरिए यही कर रहा हूं और यही करना चाहता हूं।"

ये भी पढ़ें- UP News: नवरात्रि में धार्मिक स्थलों के पास बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें, अवैध बूचड़खानों पर भी सीएम योगी का एक्शन

अपने मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए इलाहाबादिया ने कहा कि वह इसे सजा नहीं मानते। उन्होंने कहा, "यह एक सीख है, एक बदलाव है। भगवान ने अब तक मुझे बहुत कुछ दिया है और इसलिए मैं इस चरण को भी एक उपहार मानता हूं। यह मेरे जीवन में मेरे विकास और परिवर्तन के लिए आया था। अब मैं बस अपने काम को बोलने दूंगा।"

इलाहाबादिया ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उक्त विवाद के बाद भी उनसे बातचीत की थी। वीडियो के अलावा रणवीर अल्लाहबादिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया जिसमें वे अपने परिवार और टीम के साथ पोज़ देते नजर आए। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, "मेरे प्रियजनों को धन्यवाद। ब्रह्मांड का धन्यवाद। एक नया धन्य अध्याय शुरू हुआ। पुनर्जन्म..।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xfd1pGo
via

CSK vs RR Live Score IPL 2025: चेन्नई को चौंकाने उतरेंगे राजस्थान की धुरंधर, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

CSK vs RR Live Score IPL 2025: आईपीएल 2025 का 11वें मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मुकाबला 30 मार्च को शाम 7.30 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा। बता दें चेन्नई की टीम आईपीएल में खेले 2 मैच में से एक मैच में जीत और एक में हार कर आई है। वहीं राजस्थान की टीम इस सीजन के शुरुआती दो मुकाबले को गंवा चुकी है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी।

चेन्नई और राजस्थान के बीच 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 16 बार CSK विनर रही है, जबकि 13 मैच में RR की जीत हुई है। इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 246 और राजस्थान का 223 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो CSK का 109 और RR का 126 रहा है।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 5 मैच खेले गए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 बार जीत हासिल की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 3 बार बाजी मारी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 192 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसतन 189 रन बने हैं।

CSK की पूरी टीम

रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।

RR की पूरी टीम

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PV5H1qr
via

UP News: नवरात्रि में धार्मिक स्थलों के पास बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें, अवैध बूचड़खानों पर भी सीएम योगी का एक्शन

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों को नवरात्रि में तत्काल बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मीट-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। एक बयान के मुताबिक, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नर और नगर आयुक्तों को बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर बैन लागू करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने 2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि नवरात्रि के दौरान अवैध बूचड़खानों और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी।

सरकारी बयान में बताया गया है कि इस फैसले को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। बयान के मुताबिक, इन समितियों में पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।

बयान में बताया गया कि 6 अप्रैल 2025 को राम नवमी के दिन विशेष रूप से प्रतिबंध लागू होगा। इस दिन मांस की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। 'यूपी नगर निगम अधिनियम 1959' और 'खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 एवं 2011' के प्रावधानों के तहत सरकार ने अधिकारियों को उल्लंघन करने वालों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी पर सभी जिलों के मंदिरों में 24 घंटे का श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ कराने के आदेश दिया है। 5 अप्रैल से रामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू होगा, जो 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक का आयोजन होगा।

बता दें कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। इसी दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है। इस मौके पर काशीवासी सूर्य को अर्घ्य देते दिखे। दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोग माता के दर्शन के लिए लाइनों में लगे रहे।

दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोग माता के दर्शन के लिए लाइनों में लगे रहे। मंदिर में मां शैलपुत्री की पूजा की गई, जिनका प्रतिपदा के दिन आवाहन होता है।

हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी में स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा हुआ है और पांडवों व बाबा शाम की कुलदेवी के रूप में प्रसिद्ध है। मंदिर की खासियत यह है कि यहां माता की एक प्रतिमा के लिए दो मंदिर हैं। सुबह 5 बजे प्रतिमा को बाहर वाले मंदिर में लाया जाता है, जहां भक्त दर्शन करते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Meat Ban: 'नवरात्रि में बंद हो मुर्गा-मछली की दुकानें': यूपी के बाद अब बिहार में भी नॉनवेज पर सियासत

वाराणसी में हिंदू नववर्ष का स्वागत नवरात्रि के पहले दिन को हिंदू नववर्ष की शुरुआत के रूप में भी मनाया गया। वाराणसी के केदार घाट पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के नेतृत्व में सूर्य को जल अर्पित कर नव संवत्सर का स्वागत किया गया।

वाराणसी नगर निगम ने नवरात्रि के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। नगर निगम के उपसभापति नरसिंह दास बाबा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सभी मांस और मछली की दुकानें नवरात्र के दौरान बंद रहेंगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/oGi9wLp
via

Saturday, March 29, 2025

मुंबई से मेरठ आया युवक और एक साथ खरीदीं 28 कारें, फिर शोरूम के जीएम को ऐसे बनाया ठगी का शिकार

Meerut News : मुंबई से मेरठ आकर करोड़ों की कार खरीदने वाले एक व्यक्ति ने शोरूम के जनरल मैनेजर (जीएम) से 5 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने शोरूम से 28 कारें खरीदीं और उनका पूरा पेमेंट भी किया। इसी दौरान, उसने जीएम से एक जरूरी काम का हवाला देकर 5 लाख रुपये उधार लिए और जल्द लौटाने का वादा किया। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए। इस पर शोरूम के जीएम ने मेरठ एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेरठ के शोरूम से खरीदी 28 कारें

बता दें कि मेरठ के  निवासी पवन कुमार सिंह दिल्ली रोड पर स्थित महिंद्रा के कार शोरूम में जनरल मैनेजर (जीएम) हैं। पवन कुमार के शिकायत के मुताबिक,  करीब एक साल पहले महाराष्ट्र के कुराल विलेज, मलाड ईस्ट, मुंबई से प्रशांत बाबू चौधरी नाम का व्यक्ति उनके शोरूम आया था। प्रशांत ने बताया कि महाराष्ट्र में महिंद्रा की लग्जरी कारें कम मिलती हैं, इसलिए उसे 28 कारों की जरूरत है। उसने महिंद्रा की एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो-एन और थार समेत कुल 28 कारें खरीदीं। इन गाड़ियों के लिए प्रशांत ने शोरूम को चेक और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए कुल 5 करोड़ 46 लाख 52 हजार रुपये दिए। इसके बाद उसने सभी कारों की डिलीवरी भी ले ली।

जीएम ने दर्ज कराई शिकायत

शोरूम के जीएम पवन कुमार सिंह ने थाने में जो शिकायत दर्ज कराया है उसमें, उन्होंने ने बताया कि करीब एक साल पहले मुंबई के मलाड निवासी प्रशांत बाबूलाल चौधरी उनके शोरूम पर आया था।

प्रशांत ने बताया कि महाराष्ट्र में कारों की कमी है, इसलिए वह कुछ गाड़ियां खरीदना चाहता है। इसके बाद उसने एक साल के भीतर 28 कारें खरीदीं, जो अलग-अलग लोगों के नाम पर थीं। इन कारों का भुगतान उसने कैश और ऑनलाइन माध्यम से किया। हालांकि, इन सभी गाड़ियों के जरूरी दस्तावेज उसने शोरूम से नहीं लिए।

वहीं इसके बाद अक्तूबर 2024 को वह धोखाधड़ी से शोरूम से पांच लाख रुपये नकद ले गया। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं है। जब आरोपी से फोन पर संपर्क कर पांच लाख रुपये मांगे गए तो उसने जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dKapUYr
via

Friday, March 28, 2025

PM मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात, जानें- पूरा शेड्यूल

PM Visit Maharashtra-Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले हिंदू नववर्ष की शुरुआत के अवसर पर नागपुर के रेशिमबाग स्थित 'स्मृति मंदिर' में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक एम. एस. गोलवलकर के स्मारक डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में स्थित हैं। वहीं, प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ का भी दौरा करेंगे, जहां वह 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा, "हिंदू नववर्ष की शुरुआत के अवसर पर प्रधानमंत्री स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह दीक्षाभूमि भी जाएंगे और डॉ. बी. आर. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जहां उन्होंने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।" बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे, जो माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान और अनुसंधान केंद्र का एक नया विस्तारित भवन है।

पीएमओ के मुताबिक ,संस्थान की स्थापना गुरुजी माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में की गई थी। आगामी परियोजना में 250 बिस्तरों वाला अस्पताल, 14 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी), और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे, जिसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करना है। सूत्रों के अनुसार, माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे।

आरएसएस के इतिहास के एक जानकार ने पीटीआई को बताया, "यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री रहते हुए कोई नेता डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर आएंगे।" उन्होंने बताया कि भाजपा के शीर्ष नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने 2007 में स्मारक का दौरा किया था, लेकिन वह उस समय प्रधानमंत्री नहीं थे। उन्होंने कहा कि मोदी इससे पहले एक प्रचारक के तौर पर स्मारक परिसर में आये थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार यहां आएंगे।

छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात

इसके बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएमओ ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और सतत आजीविका को बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री देश भर में विद्युत क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इसके साथ ही सस्ती और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराने और छत्तीसगढ़ को विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे। वह बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-तीन (1x800 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है।"

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले पहले सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2X660 मेगावाट) के काम की शुरुआत भी करेंगे। वह पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की पावरग्रिड की तीन बिजली ट्रांसमिशन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

भारत के शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्यों, वायु प्रदूषण को कम करने और स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने के अनुरूप, प्रधानमंत्री कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

इसमें 200 किलोमीटर से अधिक उच्च दबाव वाली पाइपलाइन, 800 किलोमीटर से अधिक एमडीपीई (मध्यम घनत्व पॉलीथीन) पाइपलाइन और 1,285 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कई सीएनजी वितरण आउटलेट शामिल हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की विशाख-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जो 2210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होगी और इसकी लंबाई 540 किलोमीटर होगी।

पीएमओ ने कहा कि इस बहुउत्पाद (पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल) पाइपलाइन की क्षमता 30 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष से अधिक होगी। क्षेत्र में संपर्क सुधारने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ प्रधानमंत्री कुल 108 किलोमीटर लंबी सात रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की कुल 111 किलोमीटर लंबी तीन रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें- Bajinder Singh Rape Case: रेप मामले में विवादित पादरी बजिंदर सिंह दोषी करार, 1 अप्रैल को सजा का होगा ऐलान, जानें पूरा मामला

पीएमओ ने कहा कि ग्रामीण परिवारों के लिए उचित आवास सुनिश्चित करने और उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने की प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश आयोजित किया जाएगा और प्रधानमंत्री योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Y6kWiCD
via

Thursday, March 27, 2025

शेयर बाजार में एक दिन बाद ही लौटी तेजी, सेंसेक्स 317 अंक चढ़ा, निवेशकों को ₹3 लाख करोड़ का मुनाफा

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में एक दिन के विराम के बाद आज 27 मार्च को वापस तेजी लौट आई। सेंसेक्स 317 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी उछलकर 23,600 के पार पहुंच गया है। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में बढ़ी दिलचस्पी और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। छोटे और मझोले शेयरों में भी 3 दिनों के अंतराल के बाद तेजी लौटी। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटो को छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 317.93 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 77,606.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 105.10 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 23,591.95 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹3.13 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 27 मार्च को बढ़कर 414.74 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 26 मार्च को 411.61 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.13 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.13 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) के शेयरों में 3.23 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एनटीपीसी (NTPC), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर 1.40 फीसदी से लेकर 2.68 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 0.40 फीसदी से लेकर 1.41% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex189f

2,345 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,131 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,701 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,345 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 85 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 56 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 458 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex189

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट ने मार्च में तोड़ी 5-महीने की गिरावट, अप्रैल में आ सकती है और तेजी? 10 साल के आंकड़े दे रहे संकेत



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dW9DR8l
via

Wednesday, March 26, 2025

मौत हार्ट अटैक से, फिर भी इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Insurance Claims: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इंश्योरेंस से जुड़ा एक काफी अहम फैसला दिया। इसमें स्पष्ट कर दिया कि अगर बीमाधारक कोई जानकारी छिपाता है, तो उसका क्लेम खारिज किया जा सकता है। खासतौर पर, शराब पीने की आदत छुपाने से बीमा क्लेम रद्द हो सकता है, भले ही मौत का कारण शराब से जुड़ा न हो।

क्या है इंश्योरेंस क्लेम का पूरा मामला

यह मामला 2013 में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) से 'जीवन आरोग्य' पॉलिसी खरीदने वाले एक व्यक्ति से जुड़ा है। आवेदन भरते समय उसने यह नहीं बताया कि वह लंबे समय से शराब काफी ज्यादा शराब पी रहा है। बीमा खरीदने के एक साल के अंदर उसे हरियाणा के झज्जर में पेट दर्द की गंभीर समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक महीने के इलाज के बाद उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई।

उनकी पत्नी ने इलाज के खर्च के लिए इंश्योरेंस क्लेम फाइल किया, लेकिन LIC ने इसे यह कहकर खारिज कर दिया कि मृतक ने अपनी शराब की आदत की जानकारी छुपाई थी। बीमा कंपनी की दलील थी कि उनकी पॉलिसी स्पष्ट रूप से किसी शख्स की अपनी आदतों, व्यवहार या लापरवाही के कारण होने वाली बीमारियों को कवर नहीं करती। इसमें शराब के अत्यधिक सेवन से होने वाली बीमारी भी शामिल है।

कंज्यूमर फोरम में पत्नी के पक्ष में आया फैसला

शुरुआत में जिला उपभोक्ता फोरम ने मृतक की पत्नी के हक में फैसला सुनाया। उसने LIC को 5.21 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया। राज्य और राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोगों ने भी यह कहते हुए यह फैसला बरकरार रखा कि मौत हार्ट अटैक से हुई थी, न कि किसी लिवर संबंधित बीमारी से। हालांकि, LIC ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

सुप्रीम कोर्ट ने LIC के पक्ष में सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की पीठ ने उपभोक्ता आयोगों के फैसलों को पलट दिया और LIC के पक्ष में फैसला दिया। कोर्ट ने कहा कि यह कोई साधारण बीमा पॉलिसी नहीं थी, बल्कि एक स्पेशलाइज्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान था, जिसके कड़े नियम थे।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि "शराब से होने वाली बीमारियां एक दिन में नहीं होतीं।" मृतक लंबे समय से शराब का सेवन कर रहा था, और उसने इस तथ्य को छिपाकर गलत जानकारी दी थी। यही कारण था कि LIC का क्लेम खारिज करना उचित था।

हालांकि, कोर्ट ने विधवा की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे पहले से मिले 3 लाख रुपये लौटाने का आदेश नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : ROP Health Insurance: बीमार न पड़ें, तो पैसा वापस! हेल्थ इंश्योरेंस में नई गेम चेंजर पॉलिसी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fTwLtks
via

बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने IIFL फाइनेंस, सीमेंस, ग्रासिम, वांडरला हॉलिडेज में कराई ट्रेडिंग

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो सीमेंस, संवर्धन मदरसन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मैरिको और ट्रेंट के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, सोलर इंडस्ट्रीज, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ मैक्स हेल्थकेयर, एनटीपीसी, अरबिंदो फार्मा, आरईसी और डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जबकि बीएसई, कॉनकोर, जोमैटो, यूनियन बैंक और ऑयल इंडिया के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आईटीसी, अपोलो टायर्स, टीवीएस मोटर और आरबीएल बैंक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः IIFL Finance

JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि IIFL Finance के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 340 के स्ट्राइक वाली कॉल 15.00 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 22-26-28 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Siemens Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Siemens के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 5550-5600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 5370 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 5444 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बेयरिश, इस ऑटो एंसिलरी सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बाईंग

Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Grasim

Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Grasim पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2581 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2540 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2675 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Wanderla Holidays

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Wanderla Holidays के स्टॉक में 659 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 800 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hnDPYsI
via

New Tax Rule: पार्टनरशिप फर्मों को पार्टनर्स को पेमेंट के वक्त TDS काटना होगा, 1 अप्रैल से लागू होगा टैक्स का यह नया नियम

सरकार ने जुलाई 2024 में पेश यूनियन बजट में इनकम टैक्स एक्ट में सेक्शन 194टी को शामिल करने का ऐलान किया था। इस सेक्शन के तहत पार्टनरशिप फर्मों के लिए अपने पार्टनर्स को किए गए कुछ खास पेमेंट्स पर टीडीएस काटना अनिवार्य हो गया है। यह नियम 1 अप्रैल, 2025 से लागू होने जा रहा है। इसके बाद सभी पार्टनरशिप फर्मों को अपने पार्टनर्स को किए जाने वाले कुछ खास पेमेंट्स पर टीडीएस काटना होगा।

TDS पेमेंट के वक्त या पार्टनर्स के कैपिटल अकाउंट में पैसा क्रेडिट होने के वक्त, में से जो पहले होगा, तब काटना होगा। इस नियम के दायरे में कुछ खास तरह के पेमेंट्स आएंगे। इनमें पार्टनर की सैलरी, रेन्यूनरेशन, कमीशन, बोनस और किसी अकाउंट पर इंटरेस्ट (कैपिटल अकाउंट सहित) शामिल होंगे।

टीडीएस रेट और एग्जेम्प्शन लिमिट

-अगर पार्टनर के अकाउंट में टोटल क्रेडिट हुआ अमाउंट या साल के दौरान किया गया पेमेंट 20,000 रुपये से कम है तो टीडीएस काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

-अगर पेमेंट 20,000 रुपये से ज्यादा है तो पूरे अमाउंट पर 10 फीसदी रेट से टीडीएस काटना होगा।

-प्रॉफिट में हिस्सेदारी टीडीएस के दायरे में नहीं आएगा, क्योंकि पार्टनरशिप फर्में पहले ही इस पर टैक्स चुका देती हैं।

पार्टनरशिप फर्मों और पार्टनर्स पर असर

-फर्मों को पार्टनर्स को पेमेंट करने से पहले टीडीएस काटना होगा।

-पार्टनर्स को टीडीएस काटने के बाद पैसे मिलेंगे और उसे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त इस बारे में सही जानकारी देनी होगी।

-इस बदलाव से टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी और बेहतर टैक्स कंप्लायंस सुनश्चित होगा।

स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SMEs) के लिए पार्टनरशिप फर्म एक लोकप्रिय बिजनेस स्ट्रक्चर है। इनमें लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप्स (LLPs) भी शामिल हैं। अब तक प्रॉफिट में हिस्सेदारी और पार्टनर के रेम्यूनरेशन का कैलकुलेशन वित्त वर्ष के अंत में तब होता था जब फर्म का पैसा उसके बुक्स ऑफ अकाउंट में आ जाता था। अब नए नियम के तहत फर्मों को समय पर अपने अकाउंट्स को क्लोज करना होगा ताकि रेम्यूनरेशन और दूसरे तरह के पेमेंट्स पर टीडीएस काटा जा सके।

पहले फर्मों को पार्टनर्स को किए जाने वाले पेमेंट पर टीडीएस नहीं काटना पड़ता था, क्योंकि इस अमाउंट पर पार्टनर के टैक्स रिटर्न में इस पर 'बिजनेस इनकम' हेड के तहत टैक्स लगता था। सेक्शन 194टी शुरू करने का मकसद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैक्स का समय पर कलेक्शन सुनिश्चित करना है। हालांकि, पार्टनर्स को अभी भी अपने एडवान्स टैक्स लायबिलिटी का कैलकुलेशन करना होगा और देर पर किए गए पेमेंट पर किसी तरह के इंटरेस्ट से बचने के लिए किसी शॉर्टफॉल को डिपॉजिट करना होगा।

यह भी पढ़ें: Employees' Deposit Linked Insurance: प्राइवेट नौकरी करने वाले हर एंप्लॉयी को मिलता है इस स्कीम का फायदा

सेक्शन 194टी टैक्स कंप्लायंस बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम है। इससे पार्टनरशिप फर्में पार्टनर्स को कुछ खास तरह के पेमेंट पर टीडीएस काटेंगी। पार्टनर्स और फर्म दोनों को इस नियम का ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसा नहीं करने पर टैक्स मिसमैच हो सकता है और पेनाल्टी चुकानी पड़ सकती है।

(लेखक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वह पर्सनल फाइनेंस खासकर इनकम टैक्स से जुड़े मामलों के एक्सपर्ट हैं)



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tA5oZn1
via

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, पिछले साल के पासिंग प्रतिशत ने तोड़े थे सभी रिकॉर्ड, जानें सबकुछ

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है। BSEB अप्रैल के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा के नतीजे 5 अप्रैल, 2025 तक जारी किए जाएंगे। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि नतीजे 31 मार्च, 2025 को पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकेंगे।

BSEB कक्षा 10वीं मैट्रिक के परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर उपलब्ध होंगे। छात्रों को BSEB कक्षा 10वीं के परिणाम की जांच करने और डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करने होंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में एक या दो विषयों में कम से कम 30 प्रतिशत पासिंग मार्क प्राप्त करने में विफल रहने वाले छात्र बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 15 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। इसमें 15 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक थी। जबकि दूसरी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली थी।

पिछले साल कुल पासिंग प्रतिशत 82.91% रहा। लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया था। पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान पाने वाले छात्र को एक लैपटॉप के साथ 1 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 75,000 रुपये और लैपटॉप तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 50,000 रुपये और लैपटॉप दिया गया था।

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2024 में कुल 16,64,252 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 13,79,542 पास हुए। उस साल लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी थी। जानकारी के मुताबिक, 6,99,000 लड़कियों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की थी। जबकि 6,80,000 लड़कों ने बोर्ड परीक्षा पास की थी।

ये भी पढ़ें- Delhi: स्कूलों की मनमानी पर लगाम, अब किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे किताबें और यूनिफॉर्म

पूर्णिया के जिला स्कूल के शिवांकर कुमार ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था। बीएसईबी कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा 2025 में योग्य माने जाने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

पिछले साल के टॉपर्स

रैंक 1: शिवांकर कुमार (489 अंक)

रैंक 2: आदर्श कुमार (488 अंक)

रैंक 3: आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और शाजिया परवीन (486 अंक)



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/T5nh4sS
via

Tuesday, March 25, 2025

PSU में स्टेक सेल पर क्यों लगा ब्रेक, क्या निवेशकों के साथ सरकार को भी बुल रन का इंतजार?

Disinvestment Plan: शेयर बाजार में काफी समय से अस्थिरता का माहौल है। इसे देखते हुए सरकार आने वाले महीनों में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की उद्यमों (CPSEs) में मॉइनोरिटी स्टेक सेल (Minority Stake Sales) को लेकर सतर्क रुख अपना सकती है। इस मामले से वाकिफ अधिकारियों ने CNBC-TV18 को बताया कि विनिवेश (Disinvestment) सरकार की प्राथमिकता में बना रहेगा, लेकिन बाजार की स्थिति के अनुसार ऑफर फॉर सेल (OFS) योजनाओं को एक से दो महीने के लिए टाला जा सकता है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "हमारी बाजार पर बारीक नजर है। इस वक्त काफी अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में समझदारी होगी कि हिस्सेदारी बिक्री के लिए वाजिब वक्त का इंतजार किया जाए।"

किन कंपनियों में हिस्सेदारी बिक्री की योजना?

सरकार मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए कई सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बिक्री पर विचार कर रही थी। हालांकि, शेयर बाजार में हालिया करेक्शन के चलते कई सरकारी कंपनियों के शेयर 2024 में अपने उच्चतम स्तर से 30% से 60% तक गिर चुके हैं।

सरकार फिलहाल 4 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों - यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक में हिस्सेदारी घटाने की प्रक्रिया में है। इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने संस्थागत शेयर बिक्री (QIP) से ₹1,436 करोड़ जुटाए हैं, जबकि अन्य तीन बैंकों में यह प्रक्रिया अभी चल रही है।

विनिवेश से ज्यादा डिविडेंड से लाभ?

हिस्सेदारी बिक्री की रफ्तार भले ही सुस्त हो, लेकिन सरकार को मौजूदा वित्त वर्ष में CPSEs से भारी डिविडेंड मिलने की उम्मीद है। अनुमानों के मुताबिक, CPSEs मार्च 31, 2025 तक सरकार समेत अपने निवेशकों को करीब ₹1.40 लाख करोड़ का डिविडेंड बांट सकती हैं।

एक अधिकारी ने बताया, "इस साल भी CPSEs मजबूत डिविडेंड देना जारी रखेंगे। इसका सरकार के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान होगा। इससे विनिवेश लक्ष्य में किसी भी कमी को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।"

सरकार को कितना डिविडेंड मिला है?

सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 में सार्वजनिक कंपनियों से लगभग ₹70,000 करोड़ का डिविडेंड मिला है। वहीं, विनिवेश से ₹9,300 करोड़ की कमाई हुई है।

मॉइनोरिटी स्टेक सेल की रफ्तार भले ही सुस्त पड़ जाए, लेकिन सरकार अपनी रणनीतिक विनिवेश योजनाओं को जारी रख सकती है। इनमें कुछ CPSEs में कंट्रोलिंग स्टेक (controlling stake) की बिक्री शामिल होगी। यह बाजार की उतार-चढ़ाव से अलग होकर स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : Market outlook : उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 26 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IVgSPbq
via

Monday, March 24, 2025

'गद्दार को गद्दार कहना गलत नहीं' कुणाल कामरा विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से उपजे विवाद पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी 'देशद्रोही' को 'गद्दार' कहना गलत नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उद्धव ठाकरे ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। 'गद्दार' को 'गद्दार' कहना किसी पर हमला नहीं है... पूरा गाना (कुणाल कामरा के शो से) सुनें और दूसरों को भी सुनाएं।"

शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी का मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ से कोई लेना-देना नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा, "शिवसेना का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है, यह 'गद्दार सेना' ने किया है... जिनके खून में 'गद्दारी' है, वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।"

मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में शो करते समय कामरा ने शिंदे को "गद्दार" कहा और उनका नाम लिए बगैर एक गाना भी गाया। रविवार की रात को कई शिवसेना कार्यकर्ता स्टूडियो में गए और वहां तोड़फोड़ की।

सोमवार को मुंबई पुलिस ने शिवसेना के यूथ विंग, युवा सेना के 11 सदस्यों को स्टैंड-अप शो के आयोजन स्थल हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि युवाओं के गुट ने एक दूसरे हास्य कलाकार के कार्यक्रम के बीच में कॉमेडी क्लब पर धावा बोल दिया, जिससे कार्यक्रम रुक गया और फिर उस जगह पर तोड़फोड़ की, जहां कामरा का स्पेशल शो फिल्माया जा रहा था।

इस बीच, शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पार्टी सुप्रीमो एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की।

एकनाथ शिंदे ने 2002 में शिवसेना को दो हिस्सों में तोड़ दिया था और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को गिरा दिया था। बाद में भारत के चुनाव आयोग ने उनके गुट के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे उन्हें शिवसेना का आधिकारिक नाम और चुनाव चिन्ह मिल गया।

Kunal Kamra Row: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा से की माफी की मांग, बोले- 'जनता ने बता दिया कौन गद्दार है और कौन खुद्दार'



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sIdSLUt
via

केंद्र सरकार ने बढ़ा दी सांसदों की सैलरी, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन, DA और पेंशन में भी वृद्धी

केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की है। यह नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। अब सांसदों की मंथली सैलरी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व सांसदों की मंथली पेंशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा, अतिरिक्त पेंशन में भी वृद्धि की गई है।

सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

बता दें कि केंद्र सरकार ने ये कदम, कर्नाटक सरकार द्वारा अपने मंत्रियों और विधायकों के सैलरी में की गई 100 प्रतिशत वृद्धी के बाद उठाया गया है। कर्नाटक सरकार ने राज्य के मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में 100 प्रतिशत की बढोतरी की थी। वहीं इस कदम के बाद विधानसभा में काफी बहस भी हुई थी। वहीं अब केंद्र सरकार ने भी सांसदों और पूर्व सांसदों की सैलरी, पेंशन, डेली भत्तों में वृद्धी कर दी है।

  • सांसदों की सैलरी: सांसदों का मासिक वेतन 1,00,000 रुपये से बढ़ाकर 1,24,000 रुपये कर दिया गया है।
  • DA : दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है।
  • पूर्व सांसदों की पेंशन: सांसदों और पूर्व सांसदों की मासिक पेंशन 25,000 रुपये से संशोधित कर 31,000 रुपये कर दी गई है।
  • वहीं अतिरिक्त पेंशन: पूर्व सदस्यों को प्रत्येक सेवा वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन में भी वृद्धि मिलेगी, जो 2,000 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने सैलरी में ये बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की है, जिससे सांसदों को काफी मदद मिलेगी। इसपर सरकार का कहना है कि यह सैलरी इजाफा पिछले 5 सालों में बढ़ी महंगाई को देखते हुए की गई है। ये भी जानकारी सामने आई है कि RBI द्वारा निर्धारित महंगाई दर के आधार पर यह बदलाव किया गया है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bBqKW6P
via

Sunday, March 23, 2025

Meerut Murder: जेल में ड्रग्स के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल! साथ में रहना चाहते हैं दोनों, लेकिन नहीं मिली अनुमति

मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला, जिन पर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने और उसके शव के टुकड़ों को सीमेंट से सीलबंद ड्रम में छिपाने का आरोप है, जेल में एक साथ रहना चाहते थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह संभव नहीं है। मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने जेल अधिकारियों से कहा था कि वे एक ही बैरक में रहना चाहते हैं, लेकिन अधिकारियों ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए कहा कि इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती। दोनों को एक ही सेल में रखा गया है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "उन्हें बताया गया कि जेल की व्यवस्था के अनुसार, पुरुष और महिला कैदियों के लिए बैरकों के बीच कोई संपर्क नहीं है।"

उन्होंने कहा, "मेडिकल जांच से पता चला है कि वे नशे के आदी हैं। उनमें नशे की लत के लक्षण दिख रहे हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।"

वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि मुस्कान ने जेल अधिकारियों से कहा है कि उसका परिवार उसके लिए वकील नहीं रखेगा और उसने अनुरोध किया है कि उसके मामले की पैरवी के लिए एक सरकारी वकील की व्यवस्था की जाए।

मुस्कान और साहिल दोनों ही दूसरे कैदियों से बात नहीं करते हैं और अभी तक कोई भी उनसे मिलने नहीं आया है। जेल के नशामुक्ति केंद्र में दोनों की काउंसलिंग भी की गई और जेल कर्मचारियों को उन पर नजर रखने को कहा गया है।

NDTV के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि मुस्कान ने जेल में पहले दिन कुछ नहीं खाया था, लेकिन उसके बाद से वह खाना खा रही है। पिछले हफ्ते गिरफ्तारी के बाद से दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। मेरठ पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि वे जांच के तहत गहन पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग करेंगे।

मुस्कान और साहिल को पिछले हफ्ते उसके पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सौरभ राजपूत पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी थे और पिछले दो सालों से लंदन में काम कर रहे थे। सौरभ पिछले महीने अपनी छह साल की बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए घर आए थे।

पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने 4 मार्च को सौरभ को नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने उसके शव को 15 टुकड़ों में काटा और गीले सीमेंट के साथ प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर दिया।

इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए, जहां उन्होंने सौरभ के फोन का इस्तेमाल करके उसके दोस्तों और परिवार को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कीं। बाद में मुस्कान ने अपने माता-पिता को बताया कि उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी है।

सौरभ के मर्डर के बाद मुस्कान और साहिल ने हिमाचल में क्या-क्या किया...कैब ड्राइवर ने बताई पूरी कहानी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zUq8jGd
via

संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया, भीड़ को भड़काने का आरोप, भाई ने जताया गिरफ्तारी का शक

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने रविवार को शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली को हिरासत में ले लिया। अली को पिछले साल अदालत के आदेश पर हुए सर्वे के खिलाफ हुई हिंसा के सिलसिले में हिरासत में लिया गया। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार, अली को ही सबसे पहले सर्वे की जानकारी मिली थी। 19 नवंबर को उन्हें कथित तौर पर सर्वे के बारे में पहले से बता दिया गया था, जिसके बाद भीड़ जमा हो गई, जिससे रुकावट पैदा हुई।

इसी तरह, 24 नवंबर को भी उन्हें सबसे पहले बताया गया और तब भी एक बड़ी भीड़ जुटाई गई, जिसके कारण आखिरकार हिंसा हुई। बाद में अली को भारी सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के लिए चंदौसी लाया गया।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जामा मस्जिद सदर चीफ ने कहा कि वह हिंसा में शामिल नहीं थे। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उन्होंने कहा, "मैंने कोई हिंसा नहीं भड़काई..."

अली के भाई एडवोकेट मोहम्मद ताहिर ने दावा किया था कि SIT उनके भाई को गिरफ्तार करेगी। इस बीच, उनके समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया।

इसके अलावा, कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने इलाके में कड़ी चौकसी बरती है। यहां मुगलकालीन मस्जिद एक बड़े विवाद का केंद्र बन गई है, क्योंकि एक याचिका में दावा किया गया है कि यह एक प्राचीन हिंदू मंदिर का स्थल था।

संभल सांसद मुख्य आरोपी

उनकी गिरफ्तारी उसी मामले में हुई, जिसमें संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क को भी आरोपी बनाया गया है। नवंबर 2024 में दर्ज FIR के अनुसार, बर्क ने कथित तौर पर राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए भीड़ को उकसाया था।

मुगलकालीन मस्जिद के न्यायालय द्वारा आदेशित सर्वेक्षण को लेकर हिंसा भड़कने के लगभग 24 घंटे बाद, पुलिस ने सात प्राथमिकी दर्ज कीं, जिनमें बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया।

मुगलकालीन मस्जिद के अदालती आदेश के सर्वे को लेकर हिंसा भड़कने के लगभग 24 घंटे बाद, पुलिस ने सात FIR दर्ज कीं, जिनमें बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया।

संभल जामा मस्जिद पर क्या है विवाद?

यह विवाद इस दावे पर पैदा हुआ कि शहर की शाही जामा मस्जिद ऐतिहासिक हरिहर मंदिर को ध्वस्त करने के बाद बनाई गई थी, जिसके बारे में कई लोगों का मानना ​​है कि यह उसी जगह पर था। पिछले साल 24 नवंबर को मस्जिद का अदालत की तरफ से सर्वे करने का आदेश दिया गया था।

पिछले साल 24 नवंबर को कोर्ट ऑर्डर के बाद सर्वे के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से संभल में तनाव बना हुआ है।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और सर्वे के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

सर्वे टीम सुबह-सुबह घटनास्थल पर पहुंची और अपना काम शुरू किया, तभी स्थानीय लोग बाहर इकट्ठा हो गए, जिससे इलाके में हिंसा फैल गई।

UP: चूहे की बलि देने वाले IPS अधिकारी की छुट्टी, महाकुंभ मेले की कमान संभालने वाले बने शाहजहांपुर के कप्तान

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rjlnc1d
via

Saturday, March 22, 2025

Beetroot: चुकंदर खाने से पहले जान लें इसकी तासीर और किन लोगों को करना चाहिए परहेज

अगर आप सेहतमंद और ऊर्जावान रहना चाहते हैं, तो चुकंदर को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। यह ना सिर्फ शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है, बल्कि कई बीमारियों को दूर करने में भी कारगर है। हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे सुपरफूड मानते हैं, क्योंकि इसमें विटामिन A, B6, C, आयरन, पोटैशियम और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुकंदर की तासीर ठंडी होती है या गर्म? अगर नहीं, तो इसे खाने से पहले ये जानना जरूरी है। इसकी ठंडी तासीर के कारण गर्मियों में इसका सेवन और भी फायदेमंद हो जाता है।

सलाद से लेकर जूस और सूप तक, इसे कई तरीकों से अपनी डाइट में शामिल किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं, इस लाल रंग के चमत्कारी सब्जी के फायदे और इसे खाने का सही तरीका।

क्या है चुकंदर की तासीर?

अगर आप चुकंदर को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो पहले इसकी तासीर को समझना जरूरी है। चुकंदर की तासीर ठंडी होती है, इसलिए ये गर्मियों में अधिक लाभदायक माना जाता है। इसमें मौजूद मैंगनीज, पोटैशियम, आयरन, फोलेट, विटामिन A, B6 और C जैसे पोषक तत्व इसे सेहत का सुपरफूड बनाते हैं।

कैसे करें सेवन?

चुकंदर को अलग-अलग तरीकों से खाया जा सकता है, लेकिन सही तरीका अपनाना जरूरी है।

कुछ लोग इसे कच्चा सलाद में खाते हैं, लेकिन पकाकर या स्टीम करके खाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

उबालकर इसका जूस बनाकर पीना भी एक बेहतरीन विकल्प है।

सूप या स्मूदी में मिलाकर भी इसका सेवन किया जा सकता है।

सही मात्रा में और सही तरीके से इसे खाने से इसका पूरा फायदा मिल सकता है।

सेहत को मिलेंगे ढेरों फायदे

इम्यूनिटी बूस्टर: चुकंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।

गट हेल्थ में सुधार: पेट को स्वस्थ रखकर पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है।

खून की कमी दूर करे: एनीमिया यानी खून की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फायदेमंद।

दिमागी सेहत: मस्तिष्क के कार्यों में सुधार कर याददाश्त को मजबूत करता है।

दिल को रखे दुरुस्त: ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखकर हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव करता है।

चुकंदर को अपनी डाइट में शामिल करके आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। इसे खाने का सही तरीका अपनाएं और सेहत के अनगिनत लाभ उठाएं।

डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Diabetes: सेब की चाय से कई बीमारियां रहेंगी दूर, Blood Sugar हमेशा रहेगा डाउन, ऐसे करें सेवन



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MKre6yR
via

Friday, March 21, 2025

Dhanashree Verma: युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री ने शेयर किया ये वीडियो, पति की बेवफाई पर कही ये बात!

Dhanashree Verma: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। युजवेंद्र और धनश्री के तलाक को कोर्ट ने 20 मार्च 2025 को मंजूरी दे दी। तलाक के कुछ घंटों बाद धनश्री ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में धनश्री पति की बेवफाई की बात कर रही हैं। तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, आइए जानते हैं क्या है वीडियो में

क्या है वीडियो में

तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने नए गाने 'देखा जी देखा मैंने' का प्रमोशन किया, जो कल ही रिलीज हुआ है। इस गाने में वह काफी दर्द में दिखाई दे रही है। वीडियो में वह इमोशनल नजर आ रही हैं, जिससे लोग इसे उनकी निजी जिंदगी से जोड़कर देख रहे हैं। इस गाने की कहानी में उनका किरदार अपने रील पति (इश्वाक सिंह) से धोखा मिलता है। इस वीडियो में आखिर में वह अपने पति को छोड़कर चली जाती है।

 

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया कमेंट

धनश्री के नए गाने पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोग युजवेंद्र का समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "चलो, स्ट्रॉन्ग वुमन! कम से कम 5 करोड़ तो ले लिया।" दूसरे ने लिखा, "4 करोड़ बैठे-बैठे कमाने की निन्जा टेक्नीक कोई इनसे सीखे। अच्छा बिजनेस कर लिया!" तलाक का फैसला आने के बाद युजवेंद्र चहल कोर्ट बाहर निकले तो उनके टी-शर्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारतीय क्रिकेटर चहल के टी-शर्ट पर "अपने खुद के शुगर डैडी बनें" लिखा हुआ था। चहल की इस टी शर्ट की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

एलिमनी में मिली इतनी रकम

बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। उनकी याचिका के मुताबिक, वे जून 2022 में अलग हो गए थे। बाद में 5 फरवरी को दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी। हाई कोर्ट ने कहा कि चहल और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। तलाक के बदले चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी देने पर सहमति जताई, जिसमें से चहल अब तक 2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं, बाकी के पैसे धनश्री को बाद में मिलेगी।

Amaal Mallik: डिप्रेशन के शिकार हुए सिंगर अमाल मलिक, माता-पिता पर लगाए आरोप, तोड़ा रिश्ता, अब पोस्ट कर दी डिलीट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/356V8xh
via

Thursday, March 20, 2025

31 मार्च तक टैक्स बचाने का आखिरी मौका, 12 दिन में कर लें इनवेस्ट, वरना टैक्स में कट जाएगी पूरी सैलरी

Tax Saving: अगर आप इस फाइनेंशियल ईयर FY 2024-25 के लिए टैक्स बचाना चाहते हैं, तो आपके पास सिर्फ 12 दिन बचे हैं। 31 मार्च 2025 तक आपको टैक्स-सेविंग्स से जुड़े सभी इनवेस्टमेंट पूरे करने होंगे। वरना आपकी पूरी सैलरी टैक्स में चली जाएगी। वरना आपक टैक्स छूट का फायदा नहीं उठा पाएंगे। हालांकि, टैक्स सेविंग की सर्विस सिर्फ ओल्ड टैक्स रीजीम में मिल रही है। अगर आपने ओल्ड रीजीम चुना है, तो आप अलग-अलग सेक्शन में टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं। अगर आपने अब तक टैक्स-सेविंग इनवेस्टमेंट नहीं किया है, तो अभी फैसला करें। सही निवेश चुनें और 31 मार्च तक अपना पैसा सही जगह लगाकर टैक्स बचाएं।

सेक्शन 80C के तहत टैक्स-सेविंग्स ऑप्शन

इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत कुछ खास इनवेस्टमेंट ऑप्शन में निवेश करके टैक्स में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है।

ईएलएसएस (ELSS) – टैक्स बचाने के साथ-साथ लॉन्ग-टर्म वेल्थ बनाने का बेस्ट तरीका है।

पीपीएफ (PPF) – गारंटीड रिटर्न के साथ टैक्स-फ्री निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना – बेटियों के भविष्य के लिए बढ़िया इनवेस्टमेंट ऑप्शन है।

टैक्स-सेविंग्स एफडी – 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है।

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी – टर्म प्लान और अन्य बीमा योजनाओं पर टैक्स बेनिफिट मिलता है।

बच्चों की ट्यूशन फीस – दो बच्चों की स्कूल फीस पर डिडक्शन का फायदा मिलता है।

केवल टैक्स बचाने के लिए निवेश न करें बल्कि ऐसा निवेश चुनें जो आपके फाइनेंशियल गोल्स को पूरा करने में मदद करे। उदाहरण के लिए ELSS में निवेश करने से न सिर्फ टैक्स बचेगा, बल्कि बच्चों की पढ़ाई, शादी या रिटायरमेंट के लिए फंड भी तैयार हो सकता है।

एनपीएस (NPS) में निवेश से एक्स्ट्रा टैक्स सेविंग मिलेगी। अगर आप प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं, तो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करके भी टैक्स बचा सकते हैं।

सेक्शन 80CCD(1) – बेसिक सैलरी (प्लस डीए) का 10% योगदान कर सकते हैं। इसकी लिमिट 1.5 लाख रुपये तक है।

सेक्शन 80CCD(1B) – एक्स्ट्रा 50,000 रुपये के योगदान पर एक्स्ट्रा टैक्स छूट मिलेगी।

कॉर्पोरेट एनपीएस – यदि आपका एम्प्लॉयर यह सुविधा देता है, तो आप इसमें भी योगदान कर सकते हैं।

सेक्शन 80D के तहत हेल्थ इंश्योरेंस पर छूट

अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है, तो 31 मार्च से पहले एक हेल्थ पॉलिसी खरीदें और टैक्स बचाएं।

अपने लिए जीवनसाथी और बच्चों के लिए

60 साल से कम उम्र वालों के लिए – 25,000 रुपये तक का डिडक्शन।

60 साल से ऊपर वालों के लिए – 50,000 रुपये तक का डिडक्शन।

माता-पिता के लिए

माता-पिता की उम्र 60 साल से कम – 25,000 रुपये तक की छूट।

माता-पिता की उम्र 60 साल से ज्यादा – 50,000 रुपये तक की छूट।

Insurance policy: इंश्योरेंस पॉलिसी को जल्द जीएसटी से मिल सकती है छूट, जानिए क्या है सरका



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/a56thfb
via

Wednesday, March 19, 2025

IPL 2025: 10 टीमें और 74 मुकाबले, फुल स्क्वॉड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, एक क्लिक में जाने सबकुछ

IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल आईपीएल में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते है। फैंस को आईपीएल के हर सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लीग की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।

65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 और एक एलीमिनेटर मैच हैदराबाद में होगा, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल मैच 25 मई को होगा।

कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

आईपीएल के पहले मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी, जबकि टॉस का समय 7 बजे होगा। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मैच होंगे। डबल हेडर मैचों 3:30 बजे से शुरू होगा।

कहां पर देख सकते हैं मैच

इस बार आईपीएल 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कौन-कौन से शहर में खेला जाएगा मैच

आईपीएल 2025 के सभी मैच अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, गुवाहाटी, धर्मशाला, और विशाखापत्तनम शामिल है।

आईपीएल 2025 में कौन-कौन सी टीम है

  1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
  2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
  3. दिल्ली कैपिटल्स (DC)
  4. गुजरात टाइटंस (GT)
  5. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
  6. मुंबई इंडियंस (MI)
  7. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
  8. राजस्थान रॉयल्स (RR)
  9. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
  10. पंजाब किंग्स (PK)

आईपीएल 2025 में होंगे कुल कितने मुकाबले

आईपीएल 2025 के कुल 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से 70 मैच लीग स्टेज में और 4 मैच प्लेऑफ में शामिल हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया।

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम

ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके।

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर।

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

पंजाब किंग्स की पूरी टीम

शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक।

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी।

IND vs NZ : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मोहम्मद शमी की इस तस्वीर ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CIK4pGN
via

Tuesday, March 18, 2025

मारुति के बाद अब Tata Motors की कारें भी अप्रैल से होंगी महंगी, PV और इलेक्ट्रिक कारों की भी बढ़ेगी कीमत!

Tata Motors : अप्रैल में अगर आप बिजनेस या किसी अन्य परपज से टाटा मोटर्स के बस, ट्रक या कमर्शियल वाहन खरीदने का मन बना रहे है तो आपके बुरी खबर आई है। मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स भी अप्रैल 2025 से पैसेंजर्स गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने को तैयार है। इसमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी। टाटा मोटर्स कीमतों में इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी करने जा रही है।

अप्रैल 2025 से लागू होगी नई दरें

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी। यह इस साल दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी के मुताबिक, यह कदम बढ़ती प्रोडक्शन लागत को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए उठाया जा रहा है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी। मॉडल और वैरिएंट के आधार पर नए दाम अलग-अलग हो सकते हैं।

पहले भी हो चुकी है कीमतों में बढ़ोतरी

इससे पहले, जनवरी 2025 में, टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी। कंपनी की मौजूदा कारों में हैचबैक टियागो से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां तक शामिल हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 5 लाख रुपये से लेकर 25.09 लाख रुपये तक जाती है।इसी सोमवार को कंपनी ने बताया था कि वह अगले महीने से अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमत में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। इसके अलावा, मारुति सुजुकी इंडिया ने भी घोषणा की है कि वह अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में अप्रैल से 4 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।

वाहनों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से ग्राहकों पर इसका असर पड़ सकता है। ऐसे में जो लोग नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह कीमतें बढ़ने से पहले कार खरीदने का सही समय हो सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DJ9Gfnk
via

Monday, March 17, 2025

Gainers & Losers: आज इन 10 शेयरों में दिखी तेज हलचल, आपने किस पर लगाया था दांव?

Gainers & Losers: लगातार दो कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज घरेलू मार्केट में अच्छी खरीदारी का रुझान दिखा। सेंसेक्स की वीकली एक्सापयरी के एक दिन पहले आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 341.04 प्वाइंट्स यानी 0.46% उछलकर 74169.95 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.50% यानी 111.55 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 22508.75 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी

KEC International । मौजूदा भाव: ₹719.15 (+6.95%)

केईसी इंटरनेशनल को ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और केबल बिजनेस में 1267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं। इन नए ऑर्डर्स के साथ इस साल कंपनी को अब तक 23,300 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिल चुके हैं जो सालाना आधार पर 35% अधिक है। इस खुलासे पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 8.54% उछलकर ₹729.80 पर पहुंच गए।

BLS International । मौजूदा भाव: ₹336.85 (+3.53%)

एसबीआई म्यूचुअल फंड के साथ बैठक के खुलासे पर बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर इंट्रा-डे में 4.04% उछलकर ₹338.50 पर पहुंच गए।

Sandhar Tech । मौजूदा भाव: ₹347.60 (+1.70%)

सांधार टेक ने सुंदरम-क्लेटन से एलुमिनियम डाई कास्टिंग बिजनेसेस के अधिग्रहण का ऐलान किया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.28% उछलकर ₹353.00 पर पहुंच गए। यह ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स सेक्टर में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में बड़ा विस्तार है।

Royal Orchid Hotels । मौजूदा भाव: ₹409.00 (+4.42%)

रॉयल ऑर्किड होटल्स ने गोवा में अपने रेजेंटा ब्रांड के तहत दो नई प्रॉपर्टीज लॉन्च की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में आज 5.91% उछलकर ₹414.85 पर पहुंच गए।

Muthoot Finance । मौजूदा भाव: ₹2287.15 (+4.09%)

मुथूट फाइनेंस के गोल्ड लोन का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने 13 मार्च 2025 को ₹1 लाख करोड़ के अहम लेवल को पार किया तो शेयरों ने जश्न मनाया। आज इंट्रा-डे में इसके शेयर 5.04% उछलकर ₹2307.95 पर पहुंच गए।

इन शेयरों पर दिखा दबाव

International Gemmological Institute । मौजूदा भाव: ₹303.85 (-1.63%)

18 मार्च को तीन महीने के शेयरहोल्डर्स का लॉक-इन खत्म होने वाला है जिसके बाद कंपनी के 2.28 करोड़ शेयर यानी 5 फीसदी इक्विटी लेन-देन के लिए फ्री हो जाएगी। इसके चलते आज शेयर इंट्रा-डे में 4.18% टूटकर ₹296.00 पर आ गए। यह शेयर फिलहाल लिस्टिंग के बाद के हाई लेवल (₹642.30) से 52.69% और आईपीओ प्राइस (₹417) से 27.13% डाउनसाइड है।

MTNL । मौजूदा भाव: ₹45.13 (-7.48%)

कई बैंकों के ₹8,277.31 करोड़ के मूलधन और ब्याज के पेमेंट पर डिफॉल्ट होने के चलते एमटीएनएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.60% टूटकर ₹44.51 पर आ गए।

MobiKwik । मौजूदा भाव: ₹248.35 (-8.19%)

46 लाख शेयरों यानी करीब 6% इक्विटी के लिए तीन महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने पर मोबीक्विक के शेयर आज इंट्रा-डे में 14.58% टूटकर ₹231.05 पर आ गए। टूटकर यह आईपीओ प्राइस (₹279) के भी नीचे चला आया।

Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹46.91 (-7.18%)

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु ब्रांच मे एक दिवालिया याचिका फाइल होने पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.19% टूटकर ₹46.40 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए थे।

NTC Industries । मौजूदा भाव: ₹180.00 (-1.53%)

एनटीसी इंडस्ट्रीज ने सॉलिट्यूड फ्लेम में 51% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के अपने प्रस्ताव को वापस लिया तो शेयर इंट्रा-डे में 2.52% टूटकर ₹178.20 पर आ गए।

(सभी स्टॉक्स के भाव भाव बीएसई से)

KEC International Shares: ₹1267 करोड़ के नए ऑडर्स पर शेयरों का जश्न

SBI Mutual Fund के साथ मीटिंग के खुलासे पर चहके शेयर, आपके पास है?

Ola Electric Shares: दिवालिया याचिका पर ओला के शेयर धड़ाम, टूटकर आया ₹50 के भी नीचे

Mobikwik Shares: मोबिक्विक का शेयर हुआ क्रैश, इस कारण आई बड़ी गिरावट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lCHp6ar
via

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 18 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 17 मार्च को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 22,500 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 341.04 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 74,169.95 पर और निफ्टी 111.55 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 22,508.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1541 शेयरों में तेजी आई, 2403 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्सों में ऑटो, बैंक, मेटल, पावर, फार्मा में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई, जबकि रियल्टी, मीडिया में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी और स्मॉलकैप इंडेक्स में सपाट चाल दर्ज की गई। बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, ट्रेंट, एक्सिस बैंक निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, बीपीसीएल, नेस्ले में गिरावट दर्ज की गई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि हेल्थ केयर और फाइनेंशियल सेक्टरों के मजबूत प्रदर्शन के कारण आज बाजार में तेजी देखने को मिली। हालांकि, टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं के कारण घरेलू निवेशकों की कम भागीदारी के कारण निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बाजार की चाल अर्निंग ग्रोथ के संकेतों पर निर्भर करेगी,अच्छे होते घरेलू इकोनॉमिक इंडीकेटर बाजार में सुधार की संभावना का संकेत दे रहे हैं। निवेशक आगामी फेड और बैंक ऑफ जापान की बैठकों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। टैरिफ की अनिश्चितताओं से जुड़े जोखिमों के कारण बाजार में वर्तमान रुख के कायम रहने की उम्मीद है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार में मजबूत शुरुआत के बाद एक सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा। निफ्टी 111.55 अंकों की बढ़त के साथ 22,508.75 पर बंद हुआ। फार्मा और ऑटो सेक्टर टॉप गेनर रहे। जबकि मीडिया और रियल्टी पिछड़ते दिखे। मिड और स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स के साथ ही कदमताल किया।

डेली चार्ट पर,निफ्टी ने एक बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। जो वर्तमान ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है। हालांकि, ऊपर की ओर 22,620 पर रेजिस्टेंस है, जबकि नीचे की ओर 22,320 पर सोपर्ट है। इस रेंज के किसी भी तरफ टूटने पर बाजार की दिशा साफ होगी।

अप्रैल से आएगी बड़ी रिकवरी, इस महीने बाजार में जारी रहेगा कंसोलीडेशन - राहुल शर्मा

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि एक छोटी सी रुकावट के बावजूद, अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण सेंसेक्स-निफ्टी में तेज रिकवरी आई और बाजार ने पॉजिटिव जोन में कारोबार किया। हालांकि,भारत सहित तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर अमेरिकी टैरिफ नीतियों के प्रभाव को लेकर अनिश्चितता के कारण, निवेशक कोई भी निर्णय लेने से पहले ग्लोबल घटनाओं पर नजर रखेंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yoqVblk
via

Chaitra Navratri 2025: कब है कलश स्थापना? जानें नवरात्रि तिथियां और देवी पूजन का महत्व

होली के रंगों की खुशियां बीतते ही भक्तों की आस्था का रंग चढ़ने लगता है। श्रद्धालु चैत्र नवरात्रि, चैती छठ और राम नवमी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चैत्र नवरात्रि न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि इसे नए संकल्पों और सकारात्मक ऊर्जा का आरंभ भी माना जाता है। इस बार नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025 से हो रही है, जिससे भक्तों में खास उत्साह है। कहा जाता है कि इस दौरान की गई भक्ति और साधना विशेष फलदायी होती है। भक्त मां दुर्गा की उपासना में लीन होकर शक्ति, समृद्धि और सुख-शांति की कामना करेंगे।

नवरात्रि का ये पावन समय घरों में भक्तिमय वातावरण बना देता है, जहां माता के भजन गूंजते हैं और लोग उपवास व पूजा-पाठ में लीन हो जाते हैं। इस आध्यात्मिक पर्व की आहट से ही भक्तों के मन में एक नई ऊर्जा संचारित होने लगती है।

मां दुर्गा का आगमन और विदाई

रविवार को नवरात्रि का आरंभ होने के कारण मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है। इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिन की बजाय केवल आठ दिनों की होगी। 6 अप्रैल को अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन पड़ रही है, और इस दिन मां दुर्गा की विदाई भी हाथी पर ही होगी। ज्योतिष के अनुसार, देवी का हाथी पर आगमन और विदाई शुभ मानी जाती है, जो उन्नति, समृद्धि और आर्थिक प्रगति का संकेत देती है।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

30 मार्च को कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:12 बजे से 10:22 बजे तक रहेगा। इसके अलावा, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 बजे से 12:50 बजे तक रहेगा।

महानवमी का विशेष महत्व

6 अप्रैल को श्रद्धालु महानवमी व्रत का पालन करेंगे, जो पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र में रहेगा। सुबह 9:40 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा, इसके बाद पुष्य नक्षत्र शुरू होगा।

चार नवरात्रियों का महत्व

शास्त्रों में सालभर में चार नवरात्रों का वर्णन मिलता है:

  1. चैत्र नवरात्रि (बासंती नवरात्रि)
  2. आषाढ़ नवरात्रि (गुप्त नवरात्रि)
  3. आश्विन नवरात्रि (शारदीय नवरात्रि)
  4. माघ नवरात्रि (गुप्त नवरात्रि)

गुप्त नवरात्रि (आषाढ़ और माघ) तंत्र साधना के लिए विशेष मानी जाती हैं, जबकि चैत्र और शारदीय नवरात्रि का सामाजिक और धार्मिक महत्व अधिक होता है।

चैती छठ की तिथियां

चैत्र नवरात्रि के बाद लोक आस्था का पर्व चैती छठ 1 अप्रैल से शुरू होगा।

01 अप्रैल: नहाय-खाय

02 अप्रैल: खरना, चंद्रमा को अर्घ्य और 36 घंटे का निर्जला व्रत

03 अप्रैल: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

04 अप्रैल: उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा का समापन

चैत्र नवरात्रि 2025 कैलेंडर

30 मार्च – शैलपुत्री

31 मार्च – ब्रह्मचारिणी

01 अप्रैल – चंद्रघंटा

02 अप्रैल – कुष्मांडा 

03 अप्रैल – स्कंदमाता 

04 अप्रैल – कात्यायनी

05 अप्रैल – कालरात्रि

06 अप्रैल – महागौरी व सिद्धिदात्री (अष्टमी और नवमी एक साथ)

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा विशेष विधि से की जाती है। इस दौरान श्रद्धालु व्रत, उपवास और हवन करके मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।

Sheetla Ashtami 2025: शीतला अष्टमी के व्रत में मां को लगता है बासी खाने का भोग, जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KupCqBr
via

सरकारी कंपनी NMDC देगी ₹2.30 का पहला अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी तय; शेयर उछला

NMDC Stock Price: सरकारी कंपनी NMDC शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.30 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इसे कंपनी के बोर्ड ने 17 मार्च की मीटिंग में मंजूरी दी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

NMDC देश में लौह अयस्क यानि आयरन ओर की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2023—24 में 5.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी ने दिसंबर 2024 में शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर बांटे थे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 और अलॉटमेंट डेट 30 दिसंबर 2024 थी। बोनस इश्यू में NMDC ने कुल 586,12,11,700 इक्विटी शेयर दिए थे।

NMDC का शेयर 2 प्रतिशत उछला

17 मार्च को NMDC के शेयर में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई और BSE पर कीमत 64.96 रुपये पर बंद हुई। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 60.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 57100 करोड़ रुपये है। पिछले 3 महीनों में NMDC का शेयर 14 प्रतिशत टूटा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 1943 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में NMDC का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 6,530.82 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 1,943.51 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2.21 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 21,293.81 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 5,631.89 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 19.22 करोड़ रुपये रही।

HPCL का शेयर देख सकता है 42% तक तेजी, ब्रोकरेज Citi को उम्मीद; दी Buy रेटिंग

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sNHLTZG
via

Sunday, March 16, 2025

तय डेट से चार महीने पहले क्यों अमिताभ और जया बच्चन ने की थी शादी? 52 साल बाद अब पता चली ये बात!

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल में से एक हैं। दोनों की शादी को 50 साल से ज्यादा समय हो गया है। आज भी कपल के शादी के किस्से काफी चर्चा में रहते हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 1973 को शादी की थी। इससे पहले वे अक्टूबर में शादी करने वाले थे, लेकिन लंदन ट्रिप के लिए उन्होंने शादी की तारीख पहले कर दी।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को शादी की थी। पहले वे अक्टूबर में शादी करने वाले थे। दोनों ने 3 जून को ही शादी करने का फैसला इसलिए किया ताकि वे साथ में लंदन जा सकें। जया ने बताया कि, उन्होंने शादी का फैसला अपनी लंदन टूर से सिर्फ सात दिन पहले लिया और शादी लंदन जाने से एक दिन पहले हुई।

कहां पर हुई अमिताभ-जया की शादी

अमिताभ के पिता, दिगवंत हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा 'इन द आफ्टरनून ऑफ टाइम' में इस शादी का खूबसूरती से जिक्र किया है। हरिवंश राय बच्चन ने लिखा कि, "जया के परिवार ने शादी को निजी रखने के लिए अपने फ्लैट की बजाय मालाबार हिल्स की स्काईलार्क बिल्डिंग में एक दोस्त के घर पर समारोह रखा, ताकि किसी को खबर न लगे। हमने जगदीश राजन को टेलीग्राम भेजकर तुरंत परिवार समेत आने को कहा लेकिन इसका कारण नहीं बताया।"

नजर से बचाने के लिए मां ने की प्रार्थना

हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा में लिखा, "शादी के दिन अमित इतने शानदार लग रहे थे कि उनकी मां ने हनुमान जी से उन्हें बुरी नजर से बचाने की प्रार्थना की। अमित को फूलों का माला लगाने से ठीक करने से पहले मैंने भावुक होकर कहा कि जो भी अमिताभ का चेहरा देखना चाहता है, वह अभी देख ले।"

दुल्हन के तौर पर कैसी लग रही थी जया भादुरी

दुल्हन के तौर पर जया भादुरी के बारे में याद करते हुए हरिवंश राय बच्चन ने लिखा, "जया दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। पहली बार जब मैंने उनके चेहरे पर एक शर्मीली झिझक दिखाई दी, जो दिखावे से अलग और पूरी तरह असली थी।"

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 52 साल हो चुके हैं। दोनों श्वेता और अभिषेक बच्चन के माता-पिता है। अमिताभ और जया के अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली नंदा और आराध्या बच्चन तीन पोते-पोतियां हैं।

Molestation at Holi party: होली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस से छेड़छाड़, नशे में धुत अभिनेता पर गंभीर आरोप, FIR दर्ज



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/87bQrvw
via

Molestation at Holi party: होली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस से छेड़छाड़, नशे में धुत अभिनेता पर गंभीर आरोप, FIR दर्ज

Molestation at Holi party: 29 साल की एक टीवी अभिनेत्री ने अपने सह-कलाकार के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें अभिनेत्री ने शुक्रवार (14 मार्च) को मुंबई में होली समारोह के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री के अनुसार, आरोपी नशे में था और उसके विरोध के बावजूद उसने उसे जबरदस्ती रंग लगाया। घटना से परेशान होकर उसने अधिकारियों से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में एक होली पार्टी में हुई। अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि उसका सह-कलाकार काफी नशे में आया और उसके विरोध के बावजूद उसे रंग लगाने का प्रयास किया। पुलिस को दिए गए अपने बयान में अभिनेत्री ने कहा, "वह मुझ पर और पार्टी में अन्य महिलाओं पर रंग लगाने की कोशिश कर रहा था। मैं उसके साथ होली नहीं खेलना चाहती थी, इसलिए मैंने विरोध किया और वहां से चली गई।"

'फ्री प्रेस जर्नल' की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में बताया, "मैं छत पर पानीपुरी की दुकान के पीछे छिप गई, लेकिन वह मेरे पीछे आया और मुझ पर रंग लगाने की कोशिश की। मैंने अपना चेहरा ढक लिया, लेकिन उसने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और मेरे गालों पर रंग लगा दिया।"

अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि रंग लगाने के बाद फिर उसने मुझसे कहा, "मैं तुमसे प्यार करता हूं और देखता हूं कि कौन तुम्हें मुझसे बचाता है। इसके बाद उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और मुझ पर रंग लगा दिया। मैंने उसे धक्का देकर दूर कर दिया। मैं मानसिक रूप से सदमे में थी और सीधे वॉशरूम चली गई।"

उन्होंने आगे पुलिस को बताया कि जब उन्होंने अपने दोस्तों को इस घटना के बारे में बताया, तो उन्होंने आरोपी अभिनेता से बात की। हालांकि, पीछे हटने के बजाय उसने कथित तौर पर उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। आरोपी अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(1)(i) के तहत आरोप लगाया गया है।

घटना के बाद अभिनेत्री ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और आरोपी अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जांच अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उसे एक कानूनी नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा पुलिस पार्टी में अन्य मेहमानों के बयान दर्ज कर रही है। आगे के सबूत जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है।

ये भी पढ़ें- North Macedonia Fire: नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की जलकर मौत, 100 से ज्यादा घायल

कई मशहूर टीवी शो और मिनी-सीरीज में नजर आ चुकी अभिनेत्री ने बताया कि जिस कंपनी में वह काम करती हैं, उसने बिल्डिंग की छत पर होली सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया था। इसमें 30 वर्षीय पुरुष सह-कलाकार भी शामिल हुए थे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hIg0Wci
via

पोस्टपोन हुई वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म, अब इस दिन रिलीज होगी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। पहले यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म की शूटिंग हाल ही में उदयपुर में पूरी हुई थी। इस रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और रोहित सराफ लीड रोल में नजर आएंगे।

क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी सनी (वरुण धवन) और तुलसी कुमारी (जान्हवी कपूर) की है। दोनों बिल्कुल अलग नेचर के हैं। सनी मस्तीखोर और बेफिक्र है, जबकि तुलसी संस्कारी और गंभीर लड़की है। किस्मत दोनों को साथ मिलाती है और दोनों को प्यार हो जाता है। फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिल्म का डायरेक्शन 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'धड़क' जैसी फिल्मों के निर्देशक शशांक खेतान ने किया है।

करना होगा थोड़ा और इंतजार

फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर और शशांक खेतान फिल्म को और मजेदार बनाना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने इसमें डेस्टिनेशन वेडिंग सीन और दो नए गाने जोड़ने की प्लान बना रहे हैं, जिससे फिल्म और एंटरटेनिंग हो सके। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

इन फिल्मों में भी आएंगे नजर

एक्टर वरुण धवन के पास 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के अलावा 'बॉर्डर 2' और 'भेड़िया 2' जैसी बड़ी फिल्में हैं। वहीं जाह्नवी कपूर की बात करें तो वह 'परम सुंदरी' और साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ 'आरसी 16' में नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं।

‘मुझे एक्स वाइफ ना कहें’, एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद पत्नी सायरा बानो ने तलाक पर दिया बड़ा बयान



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YXLOgMV
via

Saturday, March 15, 2025

Bonus Share: 5 साल में 1726% रिटर्न, अब मिलने जा रहा है बोनस शेयर

Bonus Issue: वुड पल्प और पेपर की इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।

कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू के 39,00,300 बोनस शेयर जारी करेगी। बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 27 मार्च है और इनमें ट्रेडिंग 28 मार्च 2025 से की जा सकेगी। शेयर की कीमत वर्तमान में 210 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 82 करोड़ रुपये है।

धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स की शुरुआत 1986 में कॉटन और कॉटन यार्न की मैन्युफैक्चरिंग से हुई थी। साल 1995 में यह शेयर बाजार में लिस्ट हुई। 2000-01 में कंपनी ने इंटरनेशनल ट्रेड की शुरुआत की और खुद को वुड पल्प और पेपर के ट्रेड हाउस के तौर पर स्थापित किया।

5 साल में ₹1 लाख के बने ₹18 लाख

धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स का शेयर एक मल्टीबैगर है। यह 2 साल में 187 प्रतिशत और 5 साल में 1726 प्रतिशत चढ़ चुका है। इस रिटर्न के साथ यह 5 साल में 50000 रुपये के 9 लाख रुपये और 1 लाख रुपये के 18 लाख रुपये बना चुका है। लेकिन तभी, जब शेयर खरीदने वाले ने बीच में शेयर बिक्री न की हो। केवल एक सप्ताह में शेयर की कीमत 7 प्रतिशत चढ़ी है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 289 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 147 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Multibagger Stock: 3 साल में 7500% का बंपर रिटर्न, ₹1.5 लाख के बन गए ₹1 करोड़

दिसंबर तिमाही में मुनाफा 2 करोड़ रुपये

अक्टूबर-दिसंबर 2024 में धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 68.88 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 2.49 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 6.38 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 196.60 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 13 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 33.52 करोड़ रुपये रहे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Bk436Gh
via

The Diplomat Box Office: बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्‍लोमैट' की अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़

John Abraham: जॉन अब्राहम इस समय अपनी नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में है। होली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा लीड रोल में हैं। द डिप्लोमैट फिल्म को विक्की कौशल की छावा से कड़ी टक्कर मिल रही है। छावा कई हफ्तों बाद भी सिनेमाघरों में मजबूती से बनी हुई है।

ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ने पहले दिन भारत में 4 करोड़ रुपये कमाई की है। फिल्म की एवरेज ऑक्यूपेंसी 20.45% रही जो पूरे दिन बदलती रही। विकेंड में फिल्म के कामाई के आकड़े और बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है।

कितनी हुई फिल्म की कमाई

जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की लेकिन फिल्म को लक्ष्मण उतेकर की छावा से कड़ी टक्कर मिल रही है। रिलीज होने के कई हफ्तों बाद भी छावा बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। छावा ने पांचवें शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये कमाई की है। 'द डिप्लोमैट' की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन इसकी असली परीक्षा वीकेंड पर होगी। इस फिल्म को ‘छावा’ और दूसरी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है।

क्या है फिल्म की कहानी

शिवम नायर की द डिप्लोमैट एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुई भारतीय महिला उजमा अहमद की कहानी दिखाई गई है। जॉन अब्राहम ने राजनयिक जेपी सिंह का किरदार निभाया है, जिन्होंने उजमा अहमद को सुरक्षित भारत लाने में अहम भूमिका निभाई थी। सादिया खतीब ने उजमा अहमद का किरदार निभाया है। द डिप्लोमैट भारत-पाकिस्तान संबंधों पर एक नया नजरिया पेश करती है, जिसमें जॉन अब्राहम ने दमदार अभिनय किया है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Aamir Khan: दो शादी और पांच अफेयर...60 साल के हुए आमिर खान का 26 साल छोटी एक्ट्रेस से भी जुड़ चुका नाम!



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5zQVhas
via

Tej Pratap Yadav : 'ठुमका नहीं लगाओगे तो...', होली पर तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर बिहार में मचा सियासी घमासान

Tej Pratap Yadav Viral Video :  बिहार में एक नया राजनीतिक विवाद तब भड़क उठा जब पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में उन्हें होली के जश्न के दौरान एक पुलिसकर्मी को जबरदस्ती नाचने के लिए कहते देखा गया। वीडियो में तेज प्रताप एक मंच पर बैठे माइक पकड़े नजर आ रहे हैं और नीचे मौजूद लोगों को निर्देश दे रहे हैं। एक मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मी से नाचने के लिए कहा और मना करने पर सस्पेंड करने की धमकी दे दी। यह घटना पटना में उनके आवास पर आयोजित होली कार्यक्रम की बताई जा रही है।

JDU का हमला

वीडियो सामने आने के बाद इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेज प्रताप की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "जंगल राज का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन देखिए लालू यादव के बड़े बेटे का व्यवहार। वह एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए मजबूर कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। लालू परिवार को समझना चाहिए कि बिहार बदल चुका है, अब ऐसी हरकतों की कोई जगह नहीं है।"बीजेपी ने भी तेज प्रताप पर निशाना साधते हुए इसे आरजेडी की गुंडागर्दी और सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण बताया।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जैसे पिता, वैसे बेटा। पहले लालू यादव ने कानून व्यवस्था को अपने कब्जे में लेकर बिहार को जंगल राज बना दिया था। अब, सत्ता से बाहर रहने के बावजूद, उनका बेटा पुलिसकर्मियों को अपनी मर्जी से नचाने और धमकाने में लगा है।"

उन्होंने आगे कहा कि अगर आरजेडी दोबारा सत्ता में आई, तो बिहार फिर से अराजकता में डूब जाएगा। "यह तो सिर्फ ट्रेलर है। अगर आरजेडी वापस आई, तो कानून व्यवस्था को कठपुतली बना देगी। इसलिए इन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।"

बिहार में बढ़ी सियासी हलचल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। जेडीयू और बीजेपी ने आरजेडी पर जोरदार हमला बोल दिया है, जबकि आरजेडी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह मामला बिहार के आगामी चुनावों में बड़ा मुद्दा बन सकता है और विपक्ष इसे आरजेडी को घेरने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VQN4lky
via

'मुझे 10-15 बार थप्पड़ मारे, खाली पेपर पर कराए साइन' एक्ट्रेस रान्या राव ने सोना तस्करी केस में खुद को बताया बेकसूर

सोने की तस्करी की आरोपी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने अब अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है। एक नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को एक पत्र लिखा है और सोने की तस्करी मामले में अपनी बेगुनाही का दावा किया है। पिछले हफ्ते उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया था। पत्र के अनुसार, उन्हें दो हफ्ते पहले विमान से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई।

India Today की रिपोर्ट में पत्र के हवाले से कहा गया कि कई बार मारपीट किए जाने के बावजूद उन्होंने DRI अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।

हालांकि, अभिनेत्री ने दावा किया कि बहुत ज्यादा दबाव के चलते उन्हें आखिरकार 50 से 60 टाइप किए हुए पन्नों और 40 खाली पन्नों पर साइन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

रान्या ने कहा, "जब मुझे हिरासत में लिया गया, तब से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक, मेरे साथ मारपीट की गई, जिन अधिकारियों को मैं पहचान सकती हूं, उन्होंने मुझे 10-15 बार थप्पड़ मारे। बार-बार मारपीट के बावजूद, मैंने उनके तैयार किए गए बयानों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।"

उन्होंने कहा, "बहुत ज्यादा दबाव और शारीरिक हमले के तहत, मुझे DRI अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए 50-60 टाइप किए गए पन्नों और लगभग 40 खाली सफेद पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया।"

क्या है पूरा मामला?

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पे गौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रान्या राव को दुबई से 14 किलोग्राम से ज्यादा सोने की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

अभिनेत्री वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और MD के पद पर तैनात हैं।

Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव को उनके IPS पिता कर रहे थे मदद! कर्नाटक सोना तस्करी मामले में पुलिस का बड़ा दावा



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rdOGp4E
via