Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में एक दिन के विराम के बाद आज 27 मार्च को वापस तेजी लौट आई। सेंसेक्स 317 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी उछलकर 23,600 के पार पहुंच गया है। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में बढ़ी दिलचस्पी और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। छोटे और मझोले शेयरों में भी 3 दिनों के अंतराल के बाद तेजी लौटी। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटो को छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 317.93 अंक या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 77,606.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 105.10 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 23,591.95 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹3.13 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 27 मार्च को बढ़कर 414.74 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 26 मार्च को 411.61 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.13 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.13 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) के शेयरों में 3.23 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एनटीपीसी (NTPC), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर 1.40 फीसदी से लेकर 2.68 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर 5.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में 0.40 फीसदी से लेकर 1.41% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,345 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,131 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,701 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,345 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 85 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 56 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 458 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट ने मार्च में तोड़ी 5-महीने की गिरावट, अप्रैल में आ सकती है और तेजी? 10 साल के आंकड़े दे रहे संकेत
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dW9DR8l
via
No comments:
Post a Comment