Saturday, March 29, 2025

मुंबई से मेरठ आया युवक और एक साथ खरीदीं 28 कारें, फिर शोरूम के जीएम को ऐसे बनाया ठगी का शिकार

Meerut News : मुंबई से मेरठ आकर करोड़ों की कार खरीदने वाले एक व्यक्ति ने शोरूम के जनरल मैनेजर (जीएम) से 5 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने शोरूम से 28 कारें खरीदीं और उनका पूरा पेमेंट भी किया। इसी दौरान, उसने जीएम से एक जरूरी काम का हवाला देकर 5 लाख रुपये उधार लिए और जल्द लौटाने का वादा किया। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए। इस पर शोरूम के जीएम ने मेरठ एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेरठ के शोरूम से खरीदी 28 कारें

बता दें कि मेरठ के  निवासी पवन कुमार सिंह दिल्ली रोड पर स्थित महिंद्रा के कार शोरूम में जनरल मैनेजर (जीएम) हैं। पवन कुमार के शिकायत के मुताबिक,  करीब एक साल पहले महाराष्ट्र के कुराल विलेज, मलाड ईस्ट, मुंबई से प्रशांत बाबू चौधरी नाम का व्यक्ति उनके शोरूम आया था। प्रशांत ने बताया कि महाराष्ट्र में महिंद्रा की लग्जरी कारें कम मिलती हैं, इसलिए उसे 28 कारों की जरूरत है। उसने महिंद्रा की एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो-एन और थार समेत कुल 28 कारें खरीदीं। इन गाड़ियों के लिए प्रशांत ने शोरूम को चेक और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए कुल 5 करोड़ 46 लाख 52 हजार रुपये दिए। इसके बाद उसने सभी कारों की डिलीवरी भी ले ली।

जीएम ने दर्ज कराई शिकायत

शोरूम के जीएम पवन कुमार सिंह ने थाने में जो शिकायत दर्ज कराया है उसमें, उन्होंने ने बताया कि करीब एक साल पहले मुंबई के मलाड निवासी प्रशांत बाबूलाल चौधरी उनके शोरूम पर आया था।

प्रशांत ने बताया कि महाराष्ट्र में कारों की कमी है, इसलिए वह कुछ गाड़ियां खरीदना चाहता है। इसके बाद उसने एक साल के भीतर 28 कारें खरीदीं, जो अलग-अलग लोगों के नाम पर थीं। इन कारों का भुगतान उसने कैश और ऑनलाइन माध्यम से किया। हालांकि, इन सभी गाड़ियों के जरूरी दस्तावेज उसने शोरूम से नहीं लिए।

वहीं इसके बाद अक्तूबर 2024 को वह धोखाधड़ी से शोरूम से पांच लाख रुपये नकद ले गया। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं है। जब आरोपी से फोन पर संपर्क कर पांच लाख रुपये मांगे गए तो उसने जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dKapUYr
via

No comments:

Post a Comment