Sunday, March 16, 2025

तय डेट से चार महीने पहले क्यों अमिताभ और जया बच्चन ने की थी शादी? 52 साल बाद अब पता चली ये बात!

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल में से एक हैं। दोनों की शादी को 50 साल से ज्यादा समय हो गया है। आज भी कपल के शादी के किस्से काफी चर्चा में रहते हैं। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 1973 को शादी की थी। इससे पहले वे अक्टूबर में शादी करने वाले थे, लेकिन लंदन ट्रिप के लिए उन्होंने शादी की तारीख पहले कर दी।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को शादी की थी। पहले वे अक्टूबर में शादी करने वाले थे। दोनों ने 3 जून को ही शादी करने का फैसला इसलिए किया ताकि वे साथ में लंदन जा सकें। जया ने बताया कि, उन्होंने शादी का फैसला अपनी लंदन टूर से सिर्फ सात दिन पहले लिया और शादी लंदन जाने से एक दिन पहले हुई।

कहां पर हुई अमिताभ-जया की शादी

अमिताभ के पिता, दिगवंत हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा 'इन द आफ्टरनून ऑफ टाइम' में इस शादी का खूबसूरती से जिक्र किया है। हरिवंश राय बच्चन ने लिखा कि, "जया के परिवार ने शादी को निजी रखने के लिए अपने फ्लैट की बजाय मालाबार हिल्स की स्काईलार्क बिल्डिंग में एक दोस्त के घर पर समारोह रखा, ताकि किसी को खबर न लगे। हमने जगदीश राजन को टेलीग्राम भेजकर तुरंत परिवार समेत आने को कहा लेकिन इसका कारण नहीं बताया।"

नजर से बचाने के लिए मां ने की प्रार्थना

हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा में लिखा, "शादी के दिन अमित इतने शानदार लग रहे थे कि उनकी मां ने हनुमान जी से उन्हें बुरी नजर से बचाने की प्रार्थना की। अमित को फूलों का माला लगाने से ठीक करने से पहले मैंने भावुक होकर कहा कि जो भी अमिताभ का चेहरा देखना चाहता है, वह अभी देख ले।"

दुल्हन के तौर पर कैसी लग रही थी जया भादुरी

दुल्हन के तौर पर जया भादुरी के बारे में याद करते हुए हरिवंश राय बच्चन ने लिखा, "जया दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। पहली बार जब मैंने उनके चेहरे पर एक शर्मीली झिझक दिखाई दी, जो दिखावे से अलग और पूरी तरह असली थी।"

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 52 साल हो चुके हैं। दोनों श्वेता और अभिषेक बच्चन के माता-पिता है। अमिताभ और जया के अगस्त्य नंदा, नव्या नवेली नंदा और आराध्या बच्चन तीन पोते-पोतियां हैं।

Molestation at Holi party: होली पार्टी में टीवी एक्ट्रेस से छेड़छाड़, नशे में धुत अभिनेता पर गंभीर आरोप, FIR दर्ज



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/87bQrvw
via

No comments:

Post a Comment