Monday, March 17, 2025

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 18 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 17 मार्च को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 22,500 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 341.04 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 74,169.95 पर और निफ्टी 111.55 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 22,508.75 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1541 शेयरों में तेजी आई, 2403 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्सों में ऑटो, बैंक, मेटल, पावर, फार्मा में 0.5-1 फीसदी की तेजी आई, जबकि रियल्टी, मीडिया में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी और स्मॉलकैप इंडेक्स में सपाट चाल दर्ज की गई। बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, ट्रेंट, एक्सिस बैंक निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, बीपीसीएल, नेस्ले में गिरावट दर्ज की गई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि हेल्थ केयर और फाइनेंशियल सेक्टरों के मजबूत प्रदर्शन के कारण आज बाजार में तेजी देखने को मिली। हालांकि, टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं के कारण घरेलू निवेशकों की कम भागीदारी के कारण निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बाजार की चाल अर्निंग ग्रोथ के संकेतों पर निर्भर करेगी,अच्छे होते घरेलू इकोनॉमिक इंडीकेटर बाजार में सुधार की संभावना का संकेत दे रहे हैं। निवेशक आगामी फेड और बैंक ऑफ जापान की बैठकों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। टैरिफ की अनिश्चितताओं से जुड़े जोखिमों के कारण बाजार में वर्तमान रुख के कायम रहने की उम्मीद है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार में मजबूत शुरुआत के बाद एक सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा। निफ्टी 111.55 अंकों की बढ़त के साथ 22,508.75 पर बंद हुआ। फार्मा और ऑटो सेक्टर टॉप गेनर रहे। जबकि मीडिया और रियल्टी पिछड़ते दिखे। मिड और स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स के साथ ही कदमताल किया।

डेली चार्ट पर,निफ्टी ने एक बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। जो वर्तमान ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है। हालांकि, ऊपर की ओर 22,620 पर रेजिस्टेंस है, जबकि नीचे की ओर 22,320 पर सोपर्ट है। इस रेंज के किसी भी तरफ टूटने पर बाजार की दिशा साफ होगी।

अप्रैल से आएगी बड़ी रिकवरी, इस महीने बाजार में जारी रहेगा कंसोलीडेशन - राहुल शर्मा

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि एक छोटी सी रुकावट के बावजूद, अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण सेंसेक्स-निफ्टी में तेज रिकवरी आई और बाजार ने पॉजिटिव जोन में कारोबार किया। हालांकि,भारत सहित तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर अमेरिकी टैरिफ नीतियों के प्रभाव को लेकर अनिश्चितता के कारण, निवेशक कोई भी निर्णय लेने से पहले ग्लोबल घटनाओं पर नजर रखेंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yoqVblk
via

No comments:

Post a Comment