कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। बाजार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो सीमेंस, संवर्धन मदरसन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मैरिको और ट्रेंट के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि इंडसइंड बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, सोलर इंडस्ट्रीज, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। दूसरी तरफ मैक्स हेल्थकेयर, एनटीपीसी, अरबिंदो फार्मा, आरईसी और डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। जबकि बीएसई, कॉनकोर, जोमैटो, यूनियन बैंक और ऑयल इंडिया के शेयर में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने आईटीसी, अपोलो टायर्स, टीवीएस मोटर और आरबीएल बैंक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः IIFL Finance
JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि IIFL Finance के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 340 के स्ट्राइक वाली कॉल 15.00 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 22-26-28 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 10 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Siemens Future
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Siemens के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 5550-5600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 5370 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 5444 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Grasim
Trader & Market Expert अमित सेठ ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Grasim पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2581 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2540 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 2675 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Geojit Financial के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः Wanderla Holidays
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Wanderla Holidays के स्टॉक में 659 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 800 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hnDPYsI
via
No comments:
Post a Comment