Gainers & Losers: लगातार दो कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज घरेलू मार्केट में अच्छी खरीदारी का रुझान दिखा। सेंसेक्स की वीकली एक्सापयरी के एक दिन पहले आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 341.04 प्वाइंट्स यानी 0.46% उछलकर 74169.95 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.50% यानी 111.55 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 22508.75 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
KEC International । मौजूदा भाव: ₹719.15 (+6.95%)
केईसी इंटरनेशनल को ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और केबल बिजनेस में 1267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं। इन नए ऑर्डर्स के साथ इस साल कंपनी को अब तक 23,300 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिल चुके हैं जो सालाना आधार पर 35% अधिक है। इस खुलासे पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 8.54% उछलकर ₹729.80 पर पहुंच गए।
BLS International । मौजूदा भाव: ₹336.85 (+3.53%)
एसबीआई म्यूचुअल फंड के साथ बैठक के खुलासे पर बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर इंट्रा-डे में 4.04% उछलकर ₹338.50 पर पहुंच गए।
Sandhar Tech । मौजूदा भाव: ₹347.60 (+1.70%)
सांधार टेक ने सुंदरम-क्लेटन से एलुमिनियम डाई कास्टिंग बिजनेसेस के अधिग्रहण का ऐलान किया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.28% उछलकर ₹353.00 पर पहुंच गए। यह ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स सेक्टर में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में बड़ा विस्तार है।
Royal Orchid Hotels । मौजूदा भाव: ₹409.00 (+4.42%)
रॉयल ऑर्किड होटल्स ने गोवा में अपने रेजेंटा ब्रांड के तहत दो नई प्रॉपर्टीज लॉन्च की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में आज 5.91% उछलकर ₹414.85 पर पहुंच गए।
Muthoot Finance । मौजूदा भाव: ₹2287.15 (+4.09%)
मुथूट फाइनेंस के गोल्ड लोन का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने 13 मार्च 2025 को ₹1 लाख करोड़ के अहम लेवल को पार किया तो शेयरों ने जश्न मनाया। आज इंट्रा-डे में इसके शेयर 5.04% उछलकर ₹2307.95 पर पहुंच गए।
इन शेयरों पर दिखा दबाव
International Gemmological Institute । मौजूदा भाव: ₹303.85 (-1.63%)
18 मार्च को तीन महीने के शेयरहोल्डर्स का लॉक-इन खत्म होने वाला है जिसके बाद कंपनी के 2.28 करोड़ शेयर यानी 5 फीसदी इक्विटी लेन-देन के लिए फ्री हो जाएगी। इसके चलते आज शेयर इंट्रा-डे में 4.18% टूटकर ₹296.00 पर आ गए। यह शेयर फिलहाल लिस्टिंग के बाद के हाई लेवल (₹642.30) से 52.69% और आईपीओ प्राइस (₹417) से 27.13% डाउनसाइड है।
MTNL । मौजूदा भाव: ₹45.13 (-7.48%)
कई बैंकों के ₹8,277.31 करोड़ के मूलधन और ब्याज के पेमेंट पर डिफॉल्ट होने के चलते एमटीएनएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.60% टूटकर ₹44.51 पर आ गए।
MobiKwik । मौजूदा भाव: ₹248.35 (-8.19%)
46 लाख शेयरों यानी करीब 6% इक्विटी के लिए तीन महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म होने पर मोबीक्विक के शेयर आज इंट्रा-डे में 14.58% टूटकर ₹231.05 पर आ गए। टूटकर यह आईपीओ प्राइस (₹279) के भी नीचे चला आया।
Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹46.91 (-7.18%)
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु ब्रांच मे एक दिवालिया याचिका फाइल होने पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.19% टूटकर ₹46.40 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए थे।
NTC Industries । मौजूदा भाव: ₹180.00 (-1.53%)
एनटीसी इंडस्ट्रीज ने सॉलिट्यूड फ्लेम में 51% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के अपने प्रस्ताव को वापस लिया तो शेयर इंट्रा-डे में 2.52% टूटकर ₹178.20 पर आ गए।
(सभी स्टॉक्स के भाव भाव बीएसई से)
KEC International Shares: ₹1267 करोड़ के नए ऑडर्स पर शेयरों का जश्न
SBI Mutual Fund के साथ मीटिंग के खुलासे पर चहके शेयर, आपके पास है?
Ola Electric Shares: दिवालिया याचिका पर ओला के शेयर धड़ाम, टूटकर आया ₹50 के भी नीचे
Mobikwik Shares: मोबिक्विक का शेयर हुआ क्रैश, इस कारण आई बड़ी गिरावट
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lCHp6ar
via
No comments:
Post a Comment