Monday, March 24, 2025

'गद्दार को गद्दार कहना गलत नहीं' कुणाल कामरा विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से उपजे विवाद पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी 'देशद्रोही' को 'गद्दार' कहना गलत नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार उद्धव ठाकरे ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है। 'गद्दार' को 'गद्दार' कहना किसी पर हमला नहीं है... पूरा गाना (कुणाल कामरा के शो से) सुनें और दूसरों को भी सुनाएं।"

शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी का मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ से कोई लेना-देना नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा, "शिवसेना का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है, यह 'गद्दार सेना' ने किया है... जिनके खून में 'गद्दारी' है, वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।"

मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में शो करते समय कामरा ने शिंदे को "गद्दार" कहा और उनका नाम लिए बगैर एक गाना भी गाया। रविवार की रात को कई शिवसेना कार्यकर्ता स्टूडियो में गए और वहां तोड़फोड़ की।

सोमवार को मुंबई पुलिस ने शिवसेना के यूथ विंग, युवा सेना के 11 सदस्यों को स्टैंड-अप शो के आयोजन स्थल हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि युवाओं के गुट ने एक दूसरे हास्य कलाकार के कार्यक्रम के बीच में कॉमेडी क्लब पर धावा बोल दिया, जिससे कार्यक्रम रुक गया और फिर उस जगह पर तोड़फोड़ की, जहां कामरा का स्पेशल शो फिल्माया जा रहा था।

इस बीच, शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पार्टी सुप्रीमो एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की मांग की।

एकनाथ शिंदे ने 2002 में शिवसेना को दो हिस्सों में तोड़ दिया था और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को गिरा दिया था। बाद में भारत के चुनाव आयोग ने उनके गुट के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे उन्हें शिवसेना का आधिकारिक नाम और चुनाव चिन्ह मिल गया।

Kunal Kamra Row: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा से की माफी की मांग, बोले- 'जनता ने बता दिया कौन गद्दार है और कौन खुद्दार'



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/sIdSLUt
via

No comments:

Post a Comment