Friday, March 21, 2025

Dhanashree Verma: युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री ने शेयर किया ये वीडियो, पति की बेवफाई पर कही ये बात!

Dhanashree Verma: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। युजवेंद्र और धनश्री के तलाक को कोर्ट ने 20 मार्च 2025 को मंजूरी दे दी। तलाक के कुछ घंटों बाद धनश्री ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में धनश्री पति की बेवफाई की बात कर रही हैं। तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, आइए जानते हैं क्या है वीडियो में

क्या है वीडियो में

तलाक के बाद पहली बार धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने नए गाने 'देखा जी देखा मैंने' का प्रमोशन किया, जो कल ही रिलीज हुआ है। इस गाने में वह काफी दर्द में दिखाई दे रही है। वीडियो में वह इमोशनल नजर आ रही हैं, जिससे लोग इसे उनकी निजी जिंदगी से जोड़कर देख रहे हैं। इस गाने की कहानी में उनका किरदार अपने रील पति (इश्वाक सिंह) से धोखा मिलता है। इस वीडियो में आखिर में वह अपने पति को छोड़कर चली जाती है।

 

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया कमेंट

धनश्री के नए गाने पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोग युजवेंद्र का समर्थन कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "चलो, स्ट्रॉन्ग वुमन! कम से कम 5 करोड़ तो ले लिया।" दूसरे ने लिखा, "4 करोड़ बैठे-बैठे कमाने की निन्जा टेक्नीक कोई इनसे सीखे। अच्छा बिजनेस कर लिया!" तलाक का फैसला आने के बाद युजवेंद्र चहल कोर्ट बाहर निकले तो उनके टी-शर्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारतीय क्रिकेटर चहल के टी-शर्ट पर "अपने खुद के शुगर डैडी बनें" लिखा हुआ था। चहल की इस टी शर्ट की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

एलिमनी में मिली इतनी रकम

बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। उनकी याचिका के मुताबिक, वे जून 2022 में अलग हो गए थे। बाद में 5 फरवरी को दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी। हाई कोर्ट ने कहा कि चहल और धनश्री पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। तलाक के बदले चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी देने पर सहमति जताई, जिसमें से चहल अब तक 2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं, बाकी के पैसे धनश्री को बाद में मिलेगी।

Amaal Mallik: डिप्रेशन के शिकार हुए सिंगर अमाल मलिक, माता-पिता पर लगाए आरोप, तोड़ा रिश्ता, अब पोस्ट कर दी डिलीट



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/356V8xh
via

No comments:

Post a Comment