Friday, October 31, 2025

MP: क्रेन में लगा झटका तो बीजेपी सांसद गणेश सिंह को आया गुस्सा, ऑपरेटर को मारा थप्पड़

मध्य प्रदेश के सतना में आज (शुक्रवार) सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी रैली निकाली गई। इस मौके पर बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान एक अलग ही घटना भी देखने को मिली। माल्यार्पण के बाद हाइड्रोलिक मशीन में झटका लगने पर बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने ऑपरेटर को थप्पड़ मार दिया।

बीजेपी सांसद वीडियो हो रहा वायरल

मध्य प्रदेश के सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह एक वायरल वीडियो के बाद विवाद में आ गए हैं। वीडियो में वह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना सतना के सेमरिया चौक की है, जहां 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता दिवस के मौके पर किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद गणेश सिंह ने पहले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद वे सतना के सेमरिया चौक पहुंचे, जहां डॉ. बी. आर. अंबेडकर की मूर्ति पर माला चढ़ाने का कार्यक्रम था

क्रेन ऑपरेटर को जड़ा थप्पड़

माला चढ़ाने के लिए उन्हें हाइड्रोलिक क्रेन से ऊपर उठाया गया। लेकिन नीचे आते समय क्रेन अचानक बीच में ही रुक गई, जिससे सांसद करीब एक मिनट तक हवा में लटके रहे। जब क्रेन दोबारा चालू हुई, तो वह ठीक से नहीं चली और मशीन असंतुलित हो गई

इस घटना से नाराज़ होकर सांसद ने क्रेन ऑपरेटर को बुलाया, उसका हाथ पकड़ा और सबके सामने उसे थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद कई बीजेपी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग इस पूरी घटना के गवाह बने। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने इसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों और विपक्षी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kwYzUqA
via

Thursday, October 30, 2025

Ask SRK Session: शाहरुख खान ने AskSRK सेशन के दौरान फैंस के सवालों का दिया जवाब, बर्थडे को लेकर भी प्लान किया रिवील

Ask SRK Session: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने Ask SRK Session आयोजित किया। इसमें एक्टर ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया। इन जवाबों में शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी बात की है।

शाहरुख खान से एक फैन ने सवाल किया, ‘जब उनकी ‘दिल से’ रिलीज़ हुई थी तब वह 15 साल का था और ‘छैयां छैयां’ का जादू आज तक हम पर छाया है। इसपर शाहरुख खान ने कहा, ‘मैं अपने जन्मदिन वाले हफ़्ते में रिलीज़ होने वाली इन सभी फ़िल्मों के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं कोशिश करूंगा कि ये सब देखूं। आप भी अपने दोस्तों को साथ देखिए।

Ask SRK में एक यूजर ने एक्टर के बर्थडे को सवाल किया। उनसे पूछा सर, इस बार मन्नत पे फैंस को बधाई देने आओगे? इस पर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया और कहा, ‘हां, लेकिन इसके लिए कैप लगानी पड़ेगी..’ एक फैन ने फ्लाइट की तस्वीर शेयर की और कहा, ‘आपका जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई आ रहा हूं... तो शाहरुख ने कहा कि स्वागत है, मिलते हैं 2 नवंबर को..’

शाहरुख खान के एक फैन ने एक्टर से उनकी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी उनका अनुभव जानने की कोशिश की। उन्होंने पूछा, ‘ किंग में सुहाना के साथ काम करने के बारे में आपकी भावना को सबसे अच्छे से कौन सा वर्ड बता सकता है? इसपर शाहरुख खान ने कहा, ‘अपना सा लगता है...’

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन के दौरान अपने साथी मेगास्टार सलमान खान के बारे में बात करते हुए अपनी विनम्रता और सौहार्द से एक बार फिर दिल जीत लिया। जब एक प्रशंसक ने उनसे सलमान खान को एक शब्द में बयां करने के लिए कहा, तो शाहरुख ने तुरंत जवाब दिया, "बेस्ट भाई। उनसे प्यार करता हूं।"

बॉलीवुड में सबसे चर्चित दोस्ती में से एक, दोनों अभिनेताओं ने अक्सर सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त किया है। इन दोनों सितारों ने करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और पठान जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।

शाहरुख खान और सलमान खान, दोनों का करियर तीन दशकों से भी ज़्यादा समय तक शानदार रहा है, अक्सर उनकी तुलना की जाती है, फिर भी दर्शकों ने दोनों की बराबर सराहना की है। शाहरुख की ताज़ा टिप्पणी ने प्रशंसकों को एक बार फिर याद दिलाया कि प्रतिस्पर्धा से परे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aCIs2oT
via

Wednesday, October 29, 2025

एन्युटी प्लान क्या है? पेंशन प्लान में निभाता है अहम भूमिका जानिए कैसे करता है काम

रिटायरमेंट के बाद नियमित और सुनिश्चित आय पाने के लिए एन्युटी प्लान एक महत्वपूर्ण वित्तीय उपकरण है। यह इंश्योरेंस कंपनी और निवेशक के बीच एक अनुबंध है, जिसमें निवेशक कंपनी को एकमुश्त या नियमित प्रीमियम का भुगतान करता है, और कंपनी यह राशि निवेश कर तय अंतराल पर नियमित भुगतान करती है। यह योजना दो चरणों में काम करती है, पहले निवेश की अवधि (अक्युमुलेशन) और फिर आय प्राप्ति की अवधि (डिस्ट्रिब्यूशन), जिसमें निवेशक को मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर निश्चित राशि मिलती है।

एन्युटी प्लान कितने तरीके के होते हैं?

एन्युटी प्लान के मुख्य चार प्रकार होते हैं:

- फिक्स्ड एन्युटी: इसमें आपको मिलने वाली राशि पॉलिसी खरीदने के समय तय हो जाती है, और वह पूरे टर्म में समान रहती है। यह निवेशकों को जोखिम कम रखने के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह मार्केट की अस्थिरता से प्रभावित नहीं होती।

- वैरिएबल एन्युटी: इसमें रिटर्न आपकी निवेश राशि के मार्केट परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है, जिससे राशि बढ़ या घट सकती है। यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो थोड़ा रिस्क लेने को तैयार हैं।

- इमीडिएट एन्युटी: इस योजना में निवेश होते ही भुगतान मिलने शुरू हो जाता है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास बड़ा कॉर्पस है और जिन्हें तुरंत नियमित आय चाहिए।

- डिफर्ड एन्युटी: इसमें आप पहले एक अवधि तक निवेश करते हैं और भुगतान बाद में चालू होता है। यह लंबी अवधि के लिए निवेश करने वालों के लिए उपयुक्त है, जो रिटायरमेंट के बाद आय पाना चाहते हैं।

पेंशन प्लान में इसकी जरूरत

एन्युटी प्लान पेंशन योजना का एक अभिन्न अंग होता है क्योंकि यह रिटायरमेंट के बाद आपको स्थिर और लगातार आय का स्रोत प्रदान करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके खर्चों की योजना बनने में मदद करता है, जिससे आर्थिक चिंता कम होती है। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई 45 साल का व्यक्ति ₹20 लाख निवेश करता है, तो वह 60 साल की उम्र में निवेश के आधार पर सालाना ₹2 लाख से ₹2.5 लाख तक की नियमित आय प्राप्त कर सकता है।

एन्युटी प्लान के अन्य फायदे

- टैक्स लाभ: एन्युटी प्लान में निवेश करने पर सरकार की ओर से टैक्स लाभ भी मिलते हैं, जिससे कुल निवेश का भार कम होता है।

- परिवार सुरक्षा: कई एन्युटी योजनाओं में जीवनसाथी या नामांकित व्यक्ति के लिए आय के विकल्प होते हैं, जिससे आपकी अनुपस्थिति में भी परिवार की वित्तीय सुरक्षा बनी रहती है।

- विविध भुगतान विकल्प: भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक रूप में चुना जा सकता है, जिससे आपकी सुविधा के अनुसार आय प्राप्त होती रहे।

- गंभीर बीमारी का कवर: कुछ एन्युटी योजनाएं गंभीर बीमारियों के लिए विशेष प्रावधान भी देती हैं।

क्यों चुनें एन्युटी प्लान?

अक्सर रिटायरमेंट के बाद आय का भरोसा खत्म हो जाता है, लेकिन एन्युटी प्लान इसे नियंत्रित करता है और जीवन भर की पेंशन सुनिश्चित करता है। यह योजना न केवल आर्थिक स्थिरता देती है, बल्कि आपके भविष्य की योजनाओं को भी मजबूत बनाती है। इसलिए, रिटायरमेंट की योजना बनाते समय किसी भी निवेशक के लिए एन्युटी प्लान एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/84RozpK
via

Tuesday, October 28, 2025

EPFO सैलरी लिमिट बढ़ाने की तैयारी में, अब इन प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलेगा फायदा; जानिए डिटेल

EPFO wage ceiling: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों की अनिवार्य भागीदारी के लिए वेतन सीमा बढ़ाने की तैयारी में है। यह सीमा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) और कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) दोनों पर लागू होगी। फिलहाल यह सीमा ₹15,000 प्रति महीना है। सूत्रों के मुताबिक, इसे बढ़ाकर ₹25,000 प्रति महीना करने की योजना है।

अभी क्या है नियम

फिलहाल ₹15,000 प्रति महीना से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को EPF और EPS में शामिल होना जरूरी है। यह वही वैधानिक सीमा है, जिसके तहत भविष्य निधि और पेंशन योगदान अनिवार्य होता है।

जो कर्मचारी ₹15,000 से ज्यादा बेसिक सैलरी पाते हैं, उनके पास इन योजनाओं से बाहर रहने का विकल्प होता है। नियोक्ता (employer) पर ऐसे कर्मचारियों को EPF या EPS में शामिल करने की कानूनी बाध्यता नहीं होती।

कब आ सकता है फैसला

EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) इस प्रस्ताव पर अपनी अगली बैठक में चर्चा कर सकती है। यह बैठक दिसंबर या जनवरी में होने की संभावना है।

श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, 'अगर वेतन सीमा ₹25,000 की जाती है, तो करीब 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी अनिवार्य रूप से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में आ जाएंगे।'

श्रमिक संगठनों की पुरानी मांग

श्रमिक यूनियन लंबे समय से यह मांग कर रही हैं कि वेतन सीमा बढ़ाई जाए। उनका कहना है कि कई महानगरों में कम या मध्यम कौशल वाले कर्मचारियों की सैलरी ₹15,000 से ज्यादा है, इसलिए वे EPFO के दायरे में नहीं आते। नई सीमा से यह दिक्कत खत्म होगी।

कितना और कैसे होता है योगदान

  • नियमों के अनुसार, हर महीने नियोक्ता और कर्मचारी दोनों सैलरी का 12% योगदान करते हैं।
  • कर्मचारी का पूरा 12% EPF खाते में जाता है।
  • नियोक्ता का 12% दो हिस्सों में बंटता है... 3.67% EPF में और 8.33% EPS में।

पेंशन और ब्याज दोनों में फायदा

अधिकारियों के मुताबिक, वेतन सीमा बढ़ने से EPF और EPS दोनों की कॉर्पस (corpus) में बड़ा इजाफा होगा। इससे रिटायरमेंट पर मिलने वाली पेंशन बढ़ेगी और ब्याज की रकम में भी सुधार आएगा। इस समय EPFO का कुल कॉर्पस लगभग ₹26 लाख करोड़ है। इसके एक्टिव सदस्यों की संख्या करीब 7.6 करोड़ है।

एक्सपर्ट की राय

फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि EPF की वेतन सीमा ₹15,000 से बढ़ाकर ₹25,000 करना काफी अच्छा कदम है। इससे सामाजिक सुरक्षा कवरेज बढ़ेगा। साथ ही, देश की बड़ी वर्कफोर्स को लॉन्ग-टर्म फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और रिटायरमेंट बेनिफिट्स मिलेंगे।

सराफ एंड पार्टनर्स के पार्टनर आदिल लाधा का कहना है कि अगर EPFO की सीमा बढ़ती है तो कंपनियों पर थोड़ा ज्यादा खर्च (statutory cost) और कागजी काम (compliance) का बोझ बढ़ जाएगा, क्योंकि उन्हें ज्यादा कर्मचारियों के लिए EPF योगदान करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा, लेकिन इसका सकारात्मक पहलू यह है कि इससे कंपनियों के वेतन भुगतान (payroll) में पारदर्शिता आएगी। यानी कर्मचारियों की असली सैलरी और कटौतियों का रिकॉर्ड साफ-साफ दिखेगा। साथ ही, जो कंपनियां अभी कर्मचारियों को EPF में न जोड़ नियमों से बचने की कोशिश करती हैं, उन पर भी लगाम लगेगी।

ये कर्मचारी कर सकते हैं विरोध

इकोनॉमिक लॉज प्रैक्टिस के को-फाउंडिंग पार्टनर सुजैन तलवार का कहना है कि कुछ कर्मचारी इस नए नियम का विरोध कर सकते हैं। खासकर वे जिनकी इनकम कम या मिड-लेवल है। वजह यह है कि जब EPF की सीमा बढ़ेगी, तो उनकी सैलरी में से ज्यादा पैसा प्रोविडेंट फंड में कटेगा। ऐसे में उनके हाथ में मिलने वाली (इन-हैंड) सैलरी कम हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे में हो सकता है कि कुछ कर्मचारियों को यह बदलाव पसंद नहीं आएगा, भले ही इससे लंबी अवधि में फायदा हो। इनमें खासकर वे कर्मचारी हैं, जो तुरंत खर्च के लिए ज्यादा पैसे चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : EPF withdrawal myths: EPF विड्रॉल से जुड़े 7 मिथ, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इन पर भरोसा?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/slNknVu
via

Monday, October 27, 2025

IOC Q2 results: सरकारी तेल कंपनी को ₹7610 करोड़ का मुनाफा, हर मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर रहा प्रदर्शन

IOC Q2 results: देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) ने सोमवार (27 अक्टूबर) को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। सरकारी तेल कंपनी ने इस तिमाही में ₹7,610 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो CNBC-TV18 के ₹6,353 करोड़ के अनुमान से अधिक रहा। कंपनी का रेवेन्यू ₹1.79 लाख करोड़ रहा। यह भी अनुमानित ₹1.77 लाख करोड़ से थोड़ा ज्यादा है।

IOC का EBITDA ₹14,583 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹13,124 करोड़ के अनुमान से बेहतर है। वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 8.2% रहा। यह भी 7.4% की उम्मीद से बेहतर है।

तिमाही आधार पर प्रदर्शन

पिछली तिमाही की तुलना में IOC का नेट प्रॉफिट 33.8% बढ़कर ₹5,688 करोड़ से ₹7,610 करोड़ पहुंच गया। EBITDA में भी 15.7% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले क्वार्टर के ₹12,607 करोड़ से बढ़कर ₹14,583 करोड़ रहा।

कंपनी का मार्जिन 6.5% से बढ़कर 8.2% हो गया है। हालांकि, रेवेन्यू में 7% की गिरावट आई है, जो पिछले क्वार्टर के ₹1.92 लाख करोड़ से घटकर ₹1.79 लाख करोड़ रहा।

IOC के शेयरों का हाल

IOC ने सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। Indian Oil Corporation Ltd का शेयर सोमवार को NSE पर 3.23% की बढ़त के साथ ₹155.23 पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर 13.73% चढ़ा है। वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 5.58% की तेजी आई है। IOC का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये है।

SRF Q2 Results: उम्मीद से कमजोर नतीजे, 3% से ज्यादा टूटा स्टॉक; CFO ने दिया इस्तीफा

IOC का बिजनेस क्या है

IOC देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी है। यह पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पेट्रोकेमिकल्स का कारोबार करती है। कंपनी का काम कच्चे तेल के आयात से लेकर उसे रिफाइन करना, पेट्रोल, डीजल, गैस और ल्यूब्रिकेंट जैसे उत्पाद बनाना और उन्हें पूरे भारत में बेचने तक फैला है।

IOC के पास देशभर में हजारों पेट्रोल पंप, रिफाइनरी और पाइपलाइन नेटवर्क हैं। साथ ही, कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी, बायोफ्यूल और हाइड्रोजन जैसे नए एनर्जी सेक्टर में भी निवेश कर रही है ताकि भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2zFpMTO
via

Sunday, October 26, 2025

Bihar Chunav 2025: 'महागठबंधन आया तो वक्फ कानून कूड़ेदान में फेंक देंगे'; तेजस्वी यादव का बड़ा वादा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी 'महागठबंधन' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर बड़ा वादा करते हुए कहा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन के सत्ता में आने पर इस कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में रविवार (26 अक्टूबर) को कहा, "अगर राज्य में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनती है तो वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।" उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'भारत जलाओ पार्टी' करार देते हुए कहा कि BJP सत्ता में आई तो सांप्रदायिक एजेंडा तेज होगा।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता ने मुस्लिम बहुल कटिहार जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उनके पिता एवं RJD प्रमुख लालू प्रसाद ने कभी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ऐसी ताकतों का साथ दिया है। इसके कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसके सहयोगी संगठन राज्य और देश में नफरत फैला रहे हैं।

पीटीआई के मुताबिक तेजस्वी ने कहा, “अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो हम वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।” वक्फ (संशोधन) अधिनियम अप्रैल में संसद से पारित हुआ था। सत्ता पक्ष ने इसे पिछड़े मुसलमानों और समुदाय की महिलाओं के लिए पारदर्शिता और सशक्तीकरण का माध्यम बताया है। जबकि विपक्ष का आरोप है कि यह मुसलमानों के अधिकारों को प्रभावित करता है।

यादव ने आरोप लगाया कि राज्य की 20 साल पुरानी सरकार से लोग ऊब चुके हैं। जबकि मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कानून-व्यवस्था बदहाल है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सीमांचल क्षेत्र को लेकर कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर सीमांचल विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी दावा किया कि NDA सरकार उनके चुनावी वादों की नकल कर रही है। यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह की जाएगी शनिवार को RJD के विधान पार्षद मोहम्मद कारी सोहैब भी इसी मुद्दे पर विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनते ही वक्फ विधेयक सहित सभी विधेयक फाड़ दिए जाएंगे।

BJP भड़की

BJP ने इस बयान पर सवाल पूछा था कि कोई भी राज्य सरकार केंद्र के कानूनों को कैसे बदल सकती है। भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने सोहैब के बयान को लेकर X पर एक पोस्ट में आरजेडी पर निशाना साधा।

ये भी पढे़ं- Bihar Chunav: 'हम इससे इनकार नहीं कर रहे हैं' तेजस्वी यादव ने दिया महागठबंधन सरकार में मुस्लिम डिप्टी CM का भी का संकेत

उन्होंने कहा, "RJD के मंच से घोषणा अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो वक्फ कानून खत्म कर देंगे। कानून रहेगा पर जमीन लूटने की नीयत साफ है। यही है राजद का जंगलराज।" सोहैब की टिप्पणी पर राजद के किसी वरिष्ठ नेता की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cD0epBF
via

Nifty Outlook: 27 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: पिछले 15 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी 50 ने 1,500 अंकों की जबरदस्त तेजी दिखाई है। यह 30 सितंबर के 24,587 के निचले स्तर से बढ़कर पिछले गुरुवार को 26,104 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इतनी तेज बढ़त के बाद ऊंचे स्तरों पर खरीदारों की थकान दिखना तय था। यही कारण है कि गुरुवार दोपहर से बिकवाली शुरू हुई और इंडेक्स अपने इंट्राडे हाई से करीब 300 अंक नीचे आ गया।

दिवाली बाद बाजार में दिखेगी बड़ी हलचल

दिवाली की छुट्टियों के चलते बीता हफ्ता छोटा रहा था। अब सोमवार से ट्रेडिंग पूरे जोर-शोर से शुरू होने की उम्मीद है। इस बार निफ्टी को कई बड़े अपडेट्स पर प्रतिक्रिया देनी है।

इनमें Kotak Mahindra Bank के तिमाही नतीजे, Ola Electric की फंडरेजिंग घोषणा और अमेरिकी बाजारों से मिला पॉजिटिव संकेत शामिल है। शुक्रवार शाम बाजार बंद होने के बाद कई अन्य तिमाही नतीजे भी आए हैं।

तिमाही नतीजों से भरा रहेगा यह हफ्ता

यह हफ्ता पूरी तरह तिमाही नतीजों पर केंद्रित रहेगा। 160 से ज्यादा कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इनमें निफ्टी 50 और मिड-कैप सेगमेंट की बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसके साथ ही वैश्विक घटनाएं भी बाजार की दिशा तय करेंगी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस हफ्ते ब्याज दरों पर फैसला करेगा। इसमें एक और रेट कट की संभावना जताई जा रही है। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की मुलाकात भी होगी। इसके अलावा, अमेरिका और थाईलैंड के बीच हुई Trade Deal पर भी बाजार की नजर रहेगी।

सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजों

सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। इनमें Adani Energy Solutions, Bata, Chennai Petro, Indus Towers, Indian Oil Corporation, JK Tyre, Kfin Tech, Mazagon Dock, PNB Housing, Sona BLW, Supreme Industries और Tata Investment शामिल हैं।

साथ ही, Coforge, Dr. Reddy’s, Eclerx, Latent View Analytics और SBI Cards के नतीजों पर भी बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।

Nifty Bank बना गिरावट की बड़ी वजह

निफ्टी में ऊंचे स्तरों से आई गिरावट की एक अहम वजह Nifty Bank Index रहा। यह इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 58,577 से करीब 900 अंक नीचे आ चुका है। इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों पर भी नजर रहेगी, क्योंकि Kotak Bank के वीकेंड में जारी नतीजों पर सोमवार को बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।

SBI Securities के सुदीप शाह का कहना है कि 57,900-58,000 का जोन बैंक निफ्टी इंडेक्स के लिए तात्कालिक रेजिस्टेंस (resistance) की तरह काम करेगा। अगर इंडेक्स 58,000 के ऊपर मजबूती दिखाता है, तो यह रिकवरी 58,500 तक जारी रह सकती है। वहीं नीचे की तरफ 57,200-57,100 का जोन इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट (support) रहेगा।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

सुदीप शाह के मुताबिक, शुक्रवार के 25,718 के लो के आधार पर सोमवार के सत्र में 25,700-25,800 का जोन Nifty के लिए अहम सपोर्ट रहेगा। ऊपर की ओर 25,850 पहला रेजिस्टेंस स्तर होगा। इसके बाद 25,900-25,950 का कंजेशन जोन और 26,000 का बड़ा रेजिस्टेंस सामने आएगा।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन शॉर्ट टर्म में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अगर इसमें और कमजोरी आती है, तो 25,600-25,500 का स्तर अहम सपोर्ट बन सकता है। यह अगले हफ्ते के लिए ‘बाय ऑन डिप्स’ का मौका दे सकता है। उन्होंने कहा कि तत्काल रेजिस्टेंस 25,950 पर है।

Stocks to Watch: 27 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Kotak Securities के Amol Athawale का कहना है कि Nifty के लिए नीचे की ओर 25,700-25,550 के स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट हैं। वहीं, ऊपर की ओर 26,100-26,150 बुल्स के लिए बड़ी रुकावट साबित हो सकते हैं। हालांकि, अगर इंडेक्स 25,550 के नीचे फिसलता है, तो सेंटीमेंट निगेटिव हो सकता है और निवेशक अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल सकते हैं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yEA81a6
via

Amitabh Bachchan: एक के बाद एक...ये शुभ संकेत नहीं, सतीश शाह के निधन से सदमे में अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan: 25 अक्टूबर को दिग्गज अभिनेता अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में किडनी फेल होने से निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री सदमे में आ गई है। साराभाई वर्सेस साराभाई के उनके सह-कलाकारों और इंडस्ट्री की कई अन्य हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। रविवार को, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर सतीश के निधन पर शोक व्यक्त किया।

रविवार को बिग बी ने अपने निजी ब्लॉग पर सतीश शाह के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "एक और दिन, एक और काम, एक और सन्नाटा। हममें से एक और चला गया - सतीश शाह, एक युवा प्रतिभा, और बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए। और सितारे भी हमारे साथ नहीं हैं... हम सबके साथ... और ये मुश्किल समय... सामान्य रूप से व्यक्त करना ठीक नहीं है... हर पल हम सभी के लिए अशुभ संकेत है।"

उन्होंने आगे कहा, "यह उस पुरानी कहावत का पालन करने में सहजता है... 'लेकिन शो तो चलता ही रहना चाहिए'... और ऐसा ही होता है, जैसे ज़िंदगी चलती है। हर दिन एक नया विकल्प... या जहां भी 'शो' हमें ले जाए... इसलिए... संकट, उदासी, निराशा में भी, सामान्यता चेहरा कायम रहता है... लेकिन... सामान्यता का पीछा करना अनुचित नहीं है..."

सतीश और अमिताभ ने पहली बार 1982 की फ़िल्म शक्ति में स्क्रीन स्पेस साझा किया था। रमेश सिप्पी की इस क्राइम ड्रामा में दिलीप कुमार, राखी गुलज़ार, स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा और अमरीश पुरी भी थे। यह दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को एक साथ पर्दे पर दिखाने वाली पहली और एकमात्र फ़िल्म होने के लिए उल्लेखनीय थी। बिग बी ने सतीश की फ़िल्म हीरो हीरालाल में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। बाद में वे 2008 की फ़िल्म भूतनाथ में साथ नज़र आए।

साराभाई वर्सेस साराभाई और ये जो है ज़िंदगी जैसे टेलीविज़न शो और कल हो ना हो, मुझसे शादी करोगी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, हम आपके हैं कौन, मैं हूं ना जैसी फ़िल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता का 74 साल की उम्र में किडनी फेल होने से निधन हो गया। मुंबई स्थित पी.डी. हिंदुजा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें एक आपातकालीन कॉल आया था जिसमें बताया गया था कि सतीश बेहोश हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने एम्बुलेंस में ही सीपीआर शुरू कर दिया था। हालांकि, अभिनेता को होश में नहीं लाया जा सका।

उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह मुंबई में किया गया। जैकी श्रॉफ, कुणाल कोहली, डेविड धवन, नसीरुद्दीन शाह, जॉनी लीवर, अंजन श्रीवास्तव, अशोक पंडित और साराभाई बनाम साराभाई के कलाकार और चालक दल - रत्ना पाठक शाह, राजेश कुमार, रूपाली गांगुली, सुमीत राघवन, देवेन भोजानी और जमनादास मजेठिया सहित बॉलीवुड हस्तियां उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुईं और उन्हें श्रद्धांजलि दी। साराभाई वर्सेज साराभाई में सतीश की बहू का किरदार निभाने वाली रूपाली को रोते हुए देखा गया।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mdEnJOV
via

Gautam Gambhir: 'परफॉर्म करो वरना टीम से बाहर...' गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दी थी वॉर्निंग, कोच ने किया खुलासा

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी पूरी तरह छा गए। मुकाबले में हर्षित ने 39 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए। पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। वहीं सिडनी मैच के बाद राणा के कोच श्रवण ने खुलासा किया कि गौतम गंभीर से उन्हें टीम से बाहर निकालने की धमकी तक मिली थी।

शनिवार को एक इंटरव्यू में श्रवण ने खुलासा किया कि गंभीर ने एक बार राणा को कड़ी फटकार लगाई थी और साफ कहा था कि सिर्फ लगातार अच्छा प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बनाए रख सकता है, वरना उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा।

हर्षित को लेकर क्या कहा

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में श्रवण ने बताया, "उसने मुझे फोन किया और कहा कि वह अपने प्रदर्शन से बाहरी शोर को शांत करना चाहता है। मैंने उसे बस यही कहा कि खुद पर भरोसा रखो। कुछ लोग कहते हैं कि वह गंभीर के काफी करीब है, लेकिन गंभीर जानते हैं कि टैलेंट को कैसे पहचानना और संभालना है। उन्होंने कई खिलाड़ियों का साथ दिया है और अपनी टीम के लिए शानदार काम किया है।" श्रवण ने आगे कहा, “दरअसल, उन्होंने हर्षित को एक बार काफी डांटा था और साफ कहा था, ‘परफॉर्म करो, वरना बाहर बैठोगे।’ गंभीर हर खिलाड़ी को साफ मैसेज देते हैं। राणा अभी सिर्फ 23 साल का है, उसे थोड़ा वक्त देना चाहिए।”

हर्षित को ट्रोल करने पर क्या कहा

कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने गंभीर पर हर्षित को सपोर्ट करने का आरोप लगाया था, लेकिन गंभीर ने इस बात को इस महीने की शुरुआत में सिरे से खारिज कर दिया। श्रवण ने भी इस मामले में गंभीर का समर्थन किया और कहा कि ऐसे आरोपों में सच्चाई नहीं है। श्रवण ने कहा, "सबसे पहले कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इस बच्चे का जिक्र किया था। रिटायरमेंट के बाद कई क्रिकेटरों ने पैसे कमाने के लिए अपने YouTube चैनल शुरू कर लिए हैं, लेकिन कृपया ऐसे खिलाड़ी की आलोचना न करें जिसने अभी-अभी करियर की शुरुआत की है। उन्हें समझाने या सुधारने का हक़ जरूर है, लेकिन सिर्फ अपने YouTube चैनल की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए किसी के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है।"

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद राणा ने जल्दी ही सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया और अब वह उन कुछ खिलाड़ियों में हैं जो हर फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे वनडे में राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके।

Alyssa Healy: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Es8Jwi2
via

Saturday, October 25, 2025

Zen Technologies Q2 results: डिफेंस कंपनी के रेवेन्यू में बड़ी गिरावट, मुनाफा भी फिसला; ₹675 करोड़ तक पहुंची ऑर्डर बुक

Zen Technologies Q2 results: डिफेंस सेक्टर की Zen Technologies ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसमें कंपनी के नेट प्रॉफिट में 4.7% की गिरावट आई है। जेन टेक्नोलॉजीज का प्रॉफिट दूसरी तिमाही में ₹59.4 करोड़ रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह ₹62.3 करोड़ था।

रेवेन्यू और EBITDA का हाल

जेन टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू 28.3% घटकर ₹173.6 करोड़ पर आ गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹242 करोड़ था। EBITDA भी 19% घटकर ₹65 करोड़ रहा। हालांकि, लागत में सुधार के चलते कंपनी का EBITDA मार्जिन 33% से बढ़कर 37.2% हो गया, जो पॉजिटिव संकेत है।

तिमाही आधार पर प्रदर्शन

पिछली तिमाही की तुलना में (QoQ) Zen Technologies का शुद्ध लाभ 16.6% बढ़कर ₹61.9 करोड़ हो गया। इस दौरान रेवेन्यू 9.7% बढ़कर ₹173.6 करोड़ और EBITDA 8.9% बढ़कर ₹76.6 करोड़ हुआ।

जेन टेक्नोलॉजीज की ऑर्डर बुक

Zen Technologies की ऑर्डर बुक 30 सितंबर 2025 तक ₹675.04 करोड़ थी। इस महीने की शुरुआत में कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 37 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला, जिसमें देशी एंटी-ड्रोन सिस्टम्स सप्लाई करना शामिल है। इसे एक साल के भीतर पूरा करना है।

Zen Technologies के शेयरों का हाल

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को 0.69% बढ़कर 1,396.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 8.18% गिरा है। वहीं, 1 साल में स्टॉक ने 17.78% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 की बात करें, तो जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 43.71% तक क्रैश हुए हैं।

Zen Technologies का बिजनेस

जेन टेक्नोलॉजीज हैदराबाद की कंपनी है। यह जो मुख्य रूप से डिफेंस ट्रेनिंग सिमुलेटर और एंटी-ड्रोन सिस्टम बनाती और सप्लाई करती है। यह कंपनी सेना और सुरक्षा बलों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण समाधान और देशी एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

Stock in Focus: ₹6828 करोड़ का मिला ऑर्डर, फोकस में रहेगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/odEbQI0
via

नई Hyundai Venue 2025 की बुकिंग शुरू, 4 नवंबर को होगी लॉन्च

Hyundai Venue 2025: Hyundai Motor Indiaने 4 नवंबर को लॉन्च से पहले नई वेन्यू की बुकिंग शुरू कर दी है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में बड़ी बॉडी, नए डिजाइन वाला एक्सटीरियर, नए इंटीरियर और अपडेटेड तकनीक हैं। ग्राहक किसी भी हुंडई डीलरशिप पर या कंपनी के क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म के जरिए 25,000 रुपये देकर वेन्यू 2025 बुक कर सकते हैं।

2025 हुंडई वेन्यू मौजूदा मॉडल से लंबी और चौड़ी है और केबिन स्पेस बढ़ाने के लिए लंबे व्हीलबेस के साथ आती है। एसयूवी की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,665mm है, जिसका व्हीलबेस 2,520mm है - जो मौजूदा वेन्यू से 20mm ज्यादा है। कार निर्माता ने कहा कि यह गाड़ी 48mm लंबी और 30mm चौड़ी है, जिससे इसे सड़क पर बेहतर उपस्थिति मिलती है।

Hyundai Venue 2025 का एक्सटीरियर

नई हुंडई वेन्यू में नए आकार, ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल, क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल और नया इन-ग्लास वेन्यू एम्बलम शामिल हैं। अपडेटेड डिजाइन में ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स, मस्कुलर व्हील आर्च और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील भी शामिल हैं।

Hyundai Venue 2025 का इंटीरियर

Hyundai Venue 2025 के अंदर H-architecture डैशबोर्ड का नया डिजाइन है, जिसमें डार्क नेवी और डव ग्रे का डुअल-टोन थीम इस्तेमाल किया गया है। केबिन में दो 12.3-इंच के कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले हैं, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक साथ जोड़ते हैं।

अन्य फीचर्स

अन्य खास फीचर्स में Venue ब्रांडिंग वाली डुअल-टोन लेदरेट सीटें, मून व्हाइट शेड में एम्बिएंट लाइटिंग, कॉफी-टेबल-स्टाइल सेंटर कंसोल, टेराजो-टेक्सचर्ड क्रैश पैड फिनिश, रियर AC वेंट्स, रियर विंडो सनशेड, टू-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीटें और इलेक्ट्रिक फोर-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं। लंबी व्हीलबेस रियर लेगरूम बढ़ाता है और पैसेंजर्स के लिए बैठने और उतरने को आसान बनाता है।

पावर और इंजन

नई Hyundai Venue तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी - 1.2-लीटर Kappa MPi पेट्रोल (83PS/113.8Nm), 1.0-लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल (120PS/172Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीज़ल (116PS/250Nm)। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच (DCT) गियरबॉक्स शामिल होंगे, जो वेरिएंट पर निर्भर करेंगे।

पहले के नाम रखने के तरीके बदलते हुए, Hyundai अब 'Hyundai Experience' से प्रेरित नया अल्फा-न्यूमेरिक सिस्टम इस्तेमाल करेगी, जिसे HX कहा जाता है। पेट्रोल और डीज़ल संस्करण कई वेरिएंट - HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX7, HX8, HX10 में पेश किए जाएंगे - उच्च वेरिएंट में अधिक प्रीमियम फीचर्स और ऑटोमैटिक विकल्प शामिल होने की उम्मीद है।

दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध

नई Hyundai Venue 6 मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। नए कलर्स में Hazel Blue और Mystic Sapphire के साथ-साथ Abyss Black रूफ कॉम्बिनेशन के साथ डुअल-टोन Hazel Blue शामिल हैं। अन्य कलर्स में Atlas White, Titan Grey, Dragon Red और Abyss Black शामिल हैं।

2019 में पहली बार पेश की गई Hyundai Venue भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक रही है, जिसकी अब तक 7,00,000 से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं। रिफ्रेश्ड 2025 Hyundai Venue का मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet और Mahindra XUV300 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। 2025 Hyundai Venue की कीमत लगभग 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 2025 Maruti Swift CNG और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध, मिलेंगे 10 नए कलर ऑप्शन



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0VgHpTf
via

Friday, October 24, 2025

Hitachi एनर्जी इंडिया के शेयरों में 1.75% की गिरावट

Hitachi Energy India के शेयरों में आज के कारोबार में 1.75 प्रतिशत की गिरावट आई और शेयर का भाव 16,776 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।

आज के कारोबार में शेयर में हाई वॉल्यूम ट्रेडिंग गतिविधि देखी गई।

कंपनी के वित्तीय नतीजों की बात करें, तो स्टैंडअलोन वार्षिक आय विवरण में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है। मार्च 2025 में समाप्त वर्ष के लिए रेवेन्यू 6,384 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 में यह 5,237 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान अन्य आय भी 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 57 करोड़ रुपये हो गई। कुल मिलाकर, मार्च 2024 में कुल रेवेन्यू 5,246 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 6,442 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का कुल खर्च भी 4,978 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,880 करोड़ रुपये हो गया। EBIT (ब्याज और कर से पहले की कमाई) 268 करोड़ रुपये से बढ़कर 561 करोड़ रुपये हो गई। नेट प्रॉफिट मार्च 2024 में 163 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 383 करोड़ रुपये हो गया।

जून 2025 के लिए स्टैंडअलोन तिमाही आय विवरण में रेवेन्यू 1,478 करोड़ रुपये दिखाया गया है, जबकि मार्च 2025 में रेवेन्यू 1,883 करोड़ रुपये था। जून 2025 के लिए EBIT 180 करोड़ रुपये था, जबकि मार्च 2025 में यह 252 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 131 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 183 करोड़ रुपये था।

Hitachi Energy India की बैलेंस शीट से पता चलता है कि मार्च 2025 तक कंपनी की शेयर कैपिटल 8 करोड़ रुपये पर स्थिर रही। रिज़र्व और सरप्लस पिछले वर्ष के 1,351 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,205 करोड़ रुपये हो गया। कुल एसेट्स का वैल्यूएशन 8,613 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वर्ष यह 4,707 करोड़ रुपये था।

मार्च 2025 में ऑपरेटिंग गतिविधियों से कैश फ्लो 1,493 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2024 में 252 करोड़ रुपये की तुलना में काफी अधिक है। निवेश गतिविधियों के परिणामस्वरूप 109 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ, जबकि फाइनेंसिंग गतिविधियों में 2,294 करोड़ रुपये का इनफ्लो दिखा।

Hitachi Energy India के लिए प्रमुख फाइनेंशियल रेशियो में बेसिक EPS (Earnings Per Share) 90.36 रुपये और डाइल्यूटेड EPS 90.36 रुपये है। मार्च 2025 तक बुक वैल्यू प्रति शेयर 944.87 रुपये रही। कंपनी का रिटर्न ऑन नेट वर्थ/इक्विटी 9.11 प्रतिशत और मार्च 2025 के अंत में एसेट्स पर रिटर्न 4.45 प्रतिशत था। कंपनी का P/E (प्राइस-टू-अर्निंग्स) रेशियो 140.04 और P/B (प्राइस-टू-बुक) रेशियो मार्च 2025 तक 13.39 था।

कंपनी ने 14 मई, 2025 को 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की, जिसकी प्रभावी तारीख 13 अगस्त, 2025 है।

Moneycontrol के विश्लेषण से पता चलता है कि स्टॉक पर बहुत मंदी का माहौल है।

आज के उतार-चढ़ाव के साथ, Hitachi Energy India के शेयर 16,776 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nIRgfei
via

ICICI Bank के शेयर कारोबार के दौरान 1.03 प्रतिशत उछले

ICICI Bank के शेयर शुक्रवार को NSE पर 3:40 बजे 1,377.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 1.03 प्रतिशत ज्यादा है। यह शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा है।

वित्तीय नतीजे

यहाँ ICICI Bank के कंसॉलिडेटेड वित्तीय नतीजों पर एक नज़र डाली गई है:

रेवेन्यू (कंसॉलिडेटेड)

सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 48,180 करोड़ रुपये था, जबकि पिछली तिमाही (जून 2025) में 49,079 करोड़ रुपये और सितंबर 2024 में 46,325 करोड़ रुपये था। सितंबर 2025 तिमाही के लिए रेवेन्यू जून 2025 तिमाही की तुलना में 1.83 प्रतिशत कम हुआ।

तिमाही रेवेन्यू (करोड़ रुपये में)
सितंबर 2024 46,325
दिसंबर 2024 47,037
मार्च 2025 48,386
जून 2025 49,079
सितंबर 2025 48,180

मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए वार्षिक रेवेन्यू 1,86,331 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 में 1,59,515 करोड़ रुपये की तुलना में 16.81 प्रतिशत की अच्छी तेजी है। कंपनी की ब्याज आय मार्च 2024 में 1,59,515 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में 1,86,331 करोड़ रुपये हो गई।

वर्ष रेवेन्यू (करोड़ रुपये में)
2021 89,162
2022 95,406
2023 1,21,066
2024 1,59,515
2025 1,86,331

नेट प्रॉफिट (कंसॉलिडेटेड)

सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 14,256 करोड़ रुपये था, जो जून 2025 तिमाही में 14,393 करोड़ रुपये से थोड़ा कम लेकिन सितंबर 2024 में दर्ज 13,860 करोड़ रुपये से ज्यादा था। सितंबर 2025 तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट जून 2025 तिमाही की तुलना में 0.95 प्रतिशत कम हुआ।

तिमाही नेट प्रॉफिट (करोड़ रुपये में)
सितंबर 2024 13,860
दिसंबर 2024 13,828
मार्च 2025 14,323
जून 2025 14,393
सितंबर 2025 14,256

मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए वार्षिक नेट प्रॉफिट 54,449 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में 45,027 करोड़ रुपये से 20.93 प्रतिशत ज्यादा है।

वर्ष नेट प्रॉफिट (करोड़ रुपये में)
2021 20,377
2022 25,803
2023 34,483
2024 45,027
2025 54,449

EPS (कंसॉलिडेटेड)

सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए EPS 18.71 रुपये था, जो जून 2025 तिमाही में 19.02 रुपये से थोड़ा कम लेकिन सितंबर 2024 में 18.39 रुपये से ज्यादा था। सितंबर 2025 तिमाही के लिए EPS जून 2025 तिमाही की तुलना में 1.63 प्रतिशत कम हुआ।

तिमाही EPS (रु)
सितंबर 2024 18.39
दिसंबर 2024 18.26
मार्च 2025 19.11
जून 2025 19.02
सितंबर 2025 18.71

मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए वार्षिक EPS 72.41 रुपये था, जबकि मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए 63.19 रुपये था, जो 14.59 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है।

वर्ष EPS (रु)
2021 27.26
2022 36.21
2023 48.86
2024 63.19
2025 72.41

मुख्य फाइनेंशियल रेशियो

ICICI Bank के मुख्य फाइनेंशियल रेशियो मार्च 2025 तक 18.62 का P/E रेशियो और 3.10 का P/B रेशियो दिखाते हैं। कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 3.68 प्रतिशत का नेट इंटरेस्ट मार्जिन और 16.45 प्रतिशत का इक्विटी पर रिटर्न दर्ज किया।

नेट इंटरेस्ट मार्जिन मार्च 2024 में 3.61 प्रतिशत से बढ़कर मार्च 2025 में 3.68 प्रतिशत हो गया। इक्विटी पर रिटर्न मार्च 2024 में 17.49 प्रतिशत से घटकर मार्च 2025 में 16.45 प्रतिशत हो गया।

रेशियो वैल्यू (मार्च 2025) वैल्यू (मार्च 2024)
नेट इंटरेस्ट मार्जिन (%) 3.68 3.61
इक्विटी पर रिटर्न (%) 16.45 17.49

कॉर्पोरेट एक्शन

ICICI Bank ने 21 अप्रैल, 2025 को 11 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की, जिसकी एक्स-डेट 12 अगस्त, 2025 थी।

लेटेस्ट डेवलपमेंट

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सुश्री विजयलक्ष्मी अय्यर को 1 दिसंबर, 2025 से 31 मई, 2030 तक की अवधि के लिए एडिशनल (इंडिपेंडेंट) डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। यह घोषणा 18 अक्टूबर, 2025 को की गई थी।

यह शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/j6mHXSN
via

Thursday, October 23, 2025

BEL JOBS 2025: 162 पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, 4 नवंबर है आखिरी तारीख

BEL JOBS 2025:रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) और टेक्नीशियन के कुल 162 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 15 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और इसकी लास्ट डेट 4 नवंबर 2025 है। खास बात ये है कि इन पदों पर फ्रेशर अभ्यर्थी भी आवेदन करने के पात्र हैं। भारत सरकार की नवरत्न कंपनी द्वारा घोषित इस भर्ती प्रक्रिया के तहत किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है। यानी इन पदों पर फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता नियम

शैक्षिक योग्यता : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है।

आयुसीमा : इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 अक्टूबर 2025 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार उम्र की ऊपरी सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया : बीइएल की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

90,000 तक मिलेगा वेतन

इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 90,000 रुपये तक हर महीने वेतन दिया जाएगा। इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी की सैलरी 24,500-90,000 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी। जबकि, टेक्नीशियन को 21,500-82,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

बीईएल द्वारा घोषित की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किसी तरह का अनुभव जरूरी नहीं है। यानी इस प्रक्रिया में वो युवा भी हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी पूढ़ाई पूरी हो चुकी है और वो फ्रेशर हैं। इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 03 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।

टेक्नीशियन के लिए 10वीं पास, आईटीआई और 1 साल की अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उम्मीदवारों को कर्नाटक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पद पर उम्मीदवारों को 06 महीने ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान उन्हें 24,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jobapply.in पर जाएं।
  • यहां Online Registration for BEL-Bengaluru complex Recruitment 2025 for the Post of Engineering Assistant Trainee (EAT)/Technician-C का विज्ञापन नजर आएगा।
  • अगर आप पहली बार इस वेबसाइट को देख रहे हैं, तो सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा। इसके लिए Fresh Candidate Click Here to Create Log In पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, जन्मतिथि, पोस्ट, विभाग, ईमेल-आईडी भरकर पासवर्ड जनरेट कर लें।
  • अब बनाई गई लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करें।
  • फॉर्म खुलने के बाद आपसे शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी मांगी जाएंगी। उन्हें दिए गए बॉक्स में सही स्पेलिंग में भर दें।
  • फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।

आवेदन शुल्क

आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन फीस में छूट दी गई है।

UPPSC RO ARO Mains Exam: मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PivIw50
via

Wednesday, October 22, 2025

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले ही मोहनिया सीट पर RJD की हार! श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, पत्रकारों के सामने रो पड़ीं

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने से पहले ही कैमूर जिले के मोहनिया सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की हार हो गई है मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है नामांकन रद्द होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी उम्मीदवार श्वेता सुमन फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने दावा किया भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उनसे डर लग रहा था, इसलिए उनका नामांकन साजिश के तहत रद्द करा दिया गया। श्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि यह फैसला राजनीतिक दबाव में लिया गया है। 

मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी रद्द होने का दावा करते हुए RJD नेता श्वेता सुमन मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गईं। इस दौरान वह रोने लगीं। श्वेता सुमन ने कहा, "दिल्ली से लगातार आरओ और सीओ पर दबाव बनाया जा रहा था। उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि वे असहाय हैं।"

RJD नेता ने आगे कहा, "BJP, पीएम मोदी और अमित शाह दबाव डाल रहे थे। और कौन दबाव डाल रहा होगा? ... मैं निश्चित रूप से अदालत जाऊंगी... यहां से बीजेपी उम्मीदवार संगीता ने अधिसूचना की तारीख के बाद अपना जाति प्रमाण पत्र जमा किया। लेकिन उन्होंने इसे 13 अक्टूबर को जमा किया... लेकिन चूंकि वह बीजेपी से हैं, इसलिए कुछ नहीं किया जाएगा।"

क्यों रद्द हुआ नामांकन?

चुनाव आयोग ने उनका नामांकन इसलिए खारिज कर दिया, क्योंकि जांच में यह पाया गया कि वह उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैं इससे वह इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गईं इससे पहले पूर्वी चंपारण में विपक्ष को बड़ा झटका लगा था। दरअसल, सुगौली सीट से RJD विधायक शशि भूषण सिंह ने VIP के टिकट पर पर्चा किया था। लेकिन नामांकन में हुई गलती के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, सिंह को अपने नामांकन के लिए 10 प्रस्तावक लाने थे, लेकिन RJD के नियमों के अनुसार उन्होंने केवल एक ही प्रस्तावक पेश किया। इसके बाद चुनाव आयोग ने उनके नामांकन पत्रों में खामियां पाईं और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी। 

जनसुराज को भी लगा बड़ा झटका

इससे पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने भारतीय जनता पार्टी के दबाव में अपने नामांकन वापस ले लिए। किशोर ने यह दावा भी किया कि सत्ता पक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) चुनाव हारने के डर से विपक्षी उम्मीदवारों को मैदान से हटने के लिए धमका रहा है।

उन्होंने कहा, "जनसुराज को वोटकटवा बताने वाली BJP को असल में डर लग रहा है। BJP को महागठबंधन से नहीं, बल्कि जनसुराज से डर लग रहा है। इसका उदाहरण यह है कि पिछले चार दिनों में हमारे तीन घोषित उम्मीदवारों को नामांकन करने नहीं दिया गया।"

किशोर का कहना था, "लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। देश में इस तरह की कोई मिसाल नहीं रही है।" उन्होंने निर्वाचन आयोग से उम्मीदवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। किशोर ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है, वे दानापुर, ब्रह्मपुर और गोपालगंज सीटों से मैदान में थे।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: '5-10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है'; महागठबंधन में खींचतान जारी! लालू और तेजस्वी यादव से मिले अशोक गहलोत

पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर को समाप्त हो गई। जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन की लास्ट डेट सोमवार को समाप्त हो गई। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान होगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/idQeIZ7
via

Suzuki Access 125: बजट और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Suzuki Access 125: लोकप्रिय Suzuki Access 125 अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर से भरे ट्रिम्स की बदौलत भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है। 2025 के लिए, सुजुकी चार अलग-अलग वेरिएंट पेश कर रही है: Standard Edition, Special Edition, Ride Connect Edition और Ride Connect TFT Edition। हर वेरिएंट पिछले वेरिएंट की तुलना में ज्यादा कनेक्टिविटी, स्टाइल और एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आता खरीददारों की मदद के लिए, यहां हर वेरिएंट की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स का आसान विवरण दिया गया है।

Suzuki Access 125: वेरिएंट के हिसाब से कीमत

Access 125 की कीमत Standard एडिशन के लिए 77,284 रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड राइड कनेक्ट TFT एडिशन के लिए 93,877 रुपये तक जाती है। ध्यान दें कि ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं; RTO, इंश्योरेंस और लोकल चार्जेज जोड़ने के बाद ऑन-रोड कीमत ज्यादा होगी। अलग-अलग शहरों में – कीमतें थोड़ी अलग हो सकती हैं, लेकिन यह वेरिएंट्स की रैंकिंग को दिखाती हैं।

Suzuki Access 125: Standard Edition (एंट्री-लेवल फीचर्स)

स्टैंडर्ड एडिशन इस लाइनअप में एक किफायती विकल्प है। बेस लेवल पर इसकी विशेषताओं में 124cc का SEP इंजन, व्हील कवर वाले स्टील व्हील, बॉडी-कलर ग्रैब रेल, हैलोजन लाइटिंग और एक पारंपरिक एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। हालांकि, इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स नहीं हैं, लेकिन यह किफायती कीमत पर Access का असली अनुभव प्रदान करता है।

Suzuki Access 125: Special Edition (स्टाइल में अपडेट)

स्पेशल एडिशन में अपग्रेड देखने को मिलते हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स के साथ, इस ट्रिम में बॉडी ग्राफिक्स, रिफाइंड सीट मटीरियल और ज्यादा प्रीमियम लुक मिलता है। इसकी कीमत भी बढ़कर 83,426 रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है। यह वैरिएंट बेसिक फीचर्स के अलावा ज्यादा आकर्षक और उन्नत अनुभव देता है।

 Suzuki Access 125: Ride Connect Edition (स्मार्ट कनेक्टिविटी)

राइड कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ, कॉल/एसएमएस अलर्ट और फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन और स्मार्ट हेलमेट-लॉक को भी अपग्रेड किया गया है। यह वेरिएंट Access 125 के मजबूत मैकेनिकल बेस के साथ बेहतर कार्यक्षमता का मिश्रण है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 87,827 रुपये है।

Suzuki Access 125: Ride Connect TFT Edition (टॉप-स्पेक टेक्नोलॉजी)

इस लिस्ट में सबसे ऊपर Ride Connect TFT Edition है। 93,877 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले इस वर्जन में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, बेहतर डिस्प्ले क्लैरिटी और प्रीमियम पेंट व फिनिश के साथ एक फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 125cc स्कूटर में सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहने वाले खरीदारों के लिए, यह फ्लैगशिप ट्रिम है।

यह भी पढ़ें: Hero Passion Plus vs Splendor Plus: कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4xFOdg0
via

Harrdy Sandhu: हार्डी संधू दूसरी बार बने पिता, परिवार में आई नई खुशियां

दीवाली के मौके पर पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू और उनकी पत्नी जेनिथ सिद्धू के घर खुशियों का डबल बंधन हुआ है। कपल ने अपने दूसरे बच्चे के आगमन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। हार्डी ने बच्चे की प्यारी झलक अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा करते हुए लिखा, "हमारा खूबसूरत आशीर्वाद आ गया है। सभी को दीवाली की शुभकामनाएं।"

यह झलक एक खूबसूरत फैमिली पोर्ट्रेट जैसी लग रही है, जिसमें बच्चे के नन्हे हाथों को हार्डी, जेनिथ और उनके बड़े बेटे के हाथों ने प्यार से थामा हुआ है। हालांकि कपल ने बच्चे की ऑफिशियल फोटो साझा नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की तरफ से बेटी या बेटे दोनों के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

हार्डी संधू ने पंजाबी और हिंदी दोनों सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे अपने गानों जैसे "सोच", "जोकर", "नाह गोरीये", और "बिजली बिजली" के लिए प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा, वे पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं और उन्होंने इंडिया अंडर-19 और रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेला था। हार्डी संधू ने 2021 की फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल की भूमिका निभाई थी।

सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सितारों ने हार्डी और जेनिथ को इस नए सदस्य के स्वागत की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, और उनकी जिंदगी के इस नए अध्याय के लिए दुआएं की हैं। हार्डी और जेनिथ की पुरानी लव स्टोरी और उनके अब बढ़ते परिवार की खुशियों के बीच फैंस भी उनके साथ जश्न मना रहे हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/j9PTnZa
via

इंडेक्स स्तर पर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद कम, लेकिन नए संवत स्टॉक स्पेसिफिक मिलेगा अच्छा रिटर्न

बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए  मार्केट एक्सपर्ट राहुल अरोड़ा ने कहा कि पिछले एक साल में बाजार में टाइम करेक्शन देखने को मिला है। महंगाई काफी समय से कंट्रोल में है। क्रूड ऑयल के दाम 60-65 डॉलर के रेंज में काफी समय से बना हुआ है। आरबीआई ने रेट में कटौती की है। तो बाजार में ऐसा कुछ नहीं है जो तुरंत बाजार में पॉजिटिव रिएक्शन लेकर आए। बीते 25 सालों के करियर में मैने हमेशा देखा है कि फिजिकल ईयर की शुरुआत में ज्यादातर बाजार जानकार अर्निंग ग्रोथ को लेकर 15-20 फीसदी के उछाल की उम्मीद करते है, लेकिन असल में ग्रोथ कितनी होती है यह बाजार भी दिखा रहा है।

मौजूदा बाजार में निफ्टी फ्रंटलाइन आईटी कंपनियों की बात करें तो इनकी अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है जबकि बैंकों 12-13 फीसदी की ग्रोथ रह सकती है। वहीं कंज्यूमर कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में 10 फीसदी तक का उछाल मुमकिन है। हालांकि उनका मानना है कि इंडेक्स स्तर पर बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद कम है, लेकिन चुनिंदा शेयरों में अच्छे मौके बनते नजर आएंगे।

मिडकैप आईटी कंपनियां कहीं बेहतर ग्रोथ दिखाएगी

AI थीम पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि लार्जकैप आईटी कंपनियों AI थीम को भुनाने के लिए जद्दोजहद में लगी हुई है। लेकिन मिडकैप आईटी कंपनी कोफोर्ज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसे कंपनियां बेहतर कर रही है। लार्जकैप के तुलना में मिडकैप आईटी कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में अच्छी तेजी की संभावनाएं है।

डिफेंस सेक्टर केवल खबरों के दम पर चला

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि एक बहुत ही वौलेटाइल सेक्टर रहा है वो है डिफेंस। डिफेंस सेक्टर की ऑर्डरबुक मजबूत है लेकिन अभी इसे जमीन पर उतरना बाकी है । डिफेंस सेक्टर ट्रेडिशिनली 12-16 फीसदी के ROE में है अगर यह 25-26 फीसदी में चला जाए तो यह थीम कहां तक जा सकता है यह कहना मुश्किल है क्योंकि यह थीम अभी चालू होना शुरु हुआ है। डिफेंस सेक्टर केवल खबरों के दम पर चला है। यहीं वजह है कि इस सेक्टर में पैसे बनने में वक्त लग सकता है।

इन शेयरों पर बुलिश नजरिया

राहुल अरोड़ा ने कहा कि स्विगी पर मेरा नजरिया काफी बुलिश है। वहीं रिन्यूएबल में त्रिवेणी टरबाइन (Triveni Turbine), भारत फोर्ज, कोफोर्ज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स जैसे शेयरों पर बुलिश नजरिया बना हुआ।

संवत 2082: निवेशकों को कहां होगा फायदा? एक्सपर्ट बता रहे हैं शेयर बाजार की पसंद

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/d91nSHL
via

Tuesday, October 21, 2025

Delhi AQI: सरकार बदली लेकिन नहीं बदले दिल्ली के हालात! दमघोंटू प्रदूषण को लेकर फिर आमने-सामने BJP-AAP

Delhi pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ाने के लिए किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया मंत्री ने अपने दावे के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब में पराली जलाने के कथित वीडियो भी दिखाए। सिरसा ने कहा कि मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि कैसे आम आदमी पार्टी जानबूझकर पंजाब में किसानों को चेहरा ढककर पराली जलाने पर मजबूर कर रही है। ताकि इस पराली का असर दिल्ली पर हो।

दिल्ली के मंत्री ने कहा कि AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने 10 साल मुख्यमंत्री रहते हुए पंजाब के किसानों को गालियां दीं। लेकिन अब सिर्फ सात महीनों में हमने एक ऐसी बीमारी पर काम करना शुरू किया है जो पिछले 27 सालों से थी। अब इनके पेट में दर्द हो रहा है। सिरसा ने कहा, "पंजाब में किसानों को AAP सरकार द्वारा खेतों में पराली जलाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। दिवाली की रात पराली जलाने की सबसे ज्यादा घटनाएं AAP शासित पंजाब में हुईं।"

उन्होंने दावा किया कि AAP नेताओं ने दिल्ली की मुख्यमंत्री, BJP और सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा दिवाली मनाने और पटाखे फोड़ने की निंदा की। लेकिन हवा की गुणवत्ता बिगड़ने का असली कारण पंजाब में पराली जलाना है। सिरसा ने कहा कि दिवाली से पहले दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 341 था। दिवाली के बाद यह बढ़कर 356 हुआ है, जो केवल कुछ ही अंकों की वृद्धि है।

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने लोगों को पारंपरिक तरीके से दिवाली मनाने का मौका दिया है।" मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि AAP पार्टी धार्मिक राजनीति कर रही है। BJP नेता ने कहा, "क्या आप ईद पर मुस्लिम समुदाय द्वारा बकरों की कुर्बानी को चुनौती देगी? मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे धार्मिक राजनीति न करें। आप हमसे लड़ें, लेकिन धर्म को इसका हिस्सा न बनाएं।"

दिवाली के अगले दिन दिल्लीवासियों की सुबह धुंध में हुई। दिवाली की रात आतिशबाजी के बाद एयर क्वालिटी 'रेड जोन' में पहुंच गई। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने 19 और 20 अक्टूबर को अस्थायी रूप से ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की अनुमति दी थी। कोर्ट ने कहा था कि रात 8 से 10 बजे तक लोग ग्रीन पटाखे फोड़ सकते हैं। हालांकि, शीर्ष अदालत के आदेश के खिलाफ जाकर लोगों ने देर रात तक पटाखे फोड़े। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी का AQI 400 पार पहुंच गया है।

AAP का बीजेपी पर आरोप

दिवाली के बाद हुए प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया है। AAP के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के जिला मजिस्ट्रेट, उनकी टीमें और दिल्ली पुलिस ने सामान्य पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई। इसके अलावा उन्होंने रेखा गुप्ता सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार अब प्रदूषण के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है?

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले यह संदेह था कि बीजेपी की दिल्ली सरकार ने करोड़ों की पटाखा लॉबी के साथ कोई समझौता किया है। लेकिन अब यह लगभग निश्चित है। दिल्ली सरकार के जिला मजिस्ट्रेट, उनकी टीमें और दिल्ली पुलिस ने सामान्य पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई।

ये भी पढ़ें- Diwali Fire Accident: दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के पास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद

जबकि सुप्रीम कोर्ट की अनुमति केवल ग्रीन पटाखों के लिए थी। सौरभ ने कहा कि दिल्ली के PM2.5 और PM10 के प्रदूषण स्तर पर CPCB का डेटा दिवाली की रात (20 अक्टूबर शाम 7 बजे से 21 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक) क्यों उपलब्ध नहीं था? उन्होंने पूछा कि ज्यादातर DPCC वायु प्रदूषण निगरानी केंद्रों ने दिवाली की रात डेटा गायब क्यों दिखाया? क्या सरकार अब प्रदूषण के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है?



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XY0Gyap
via

Hero Passion Plus vs Splendor Plus: कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट?

Hero Passion Plus vs Splendor Plus: अगर आप एक भरोसेमंद, बजट-अनुकूल कम्यूटर बाइक की तलाश में हैं, तो Hero MotoCorp के पास दो लोकप्रिय ऑप्शन उपलब्ध हैं: Hero Passion Plus और Hero Splendor Plus। दोनों 100cc बाइक्स हैं जो समान परफॉर्मेंस देती हैं, लेकिन डिजाइन, फीचर्स और कीमत में अलग हैं, जिससे चुनाव स्टाइल बनाम प्रैक्टिकलिटी पर अधिक केंद्रित हो जाता है।

परफॉर्मेंस और इंजन

दोनों बाइक्स में एक ही 97.2cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। ये लगभग 70 किमी/लीटर का माइलेज भी प्रदान करती हैं, इसलिए ईंधन दक्षता आपके लिए निर्णायक असर नहीं होगी।

हालांकि, Passion Plus का वजन 115 किलोग्राम है, जबकि Splendor Plus 112 किलोग्राम के साथ थोड़ा हल्का है और दोनों में आरामदायक सवारी के लिए एलॉय व्हील का उपयोग किया गया है।

ईंधन टैंक और कंफर्ट

Passion Plus में 11 लीटर का बड़ा ईंधन टैंक और लंबी व चौड़ी सीट है जो इसे लंबी राइड्स के लिए ज्यादा आरामदायक बनाती है। दूसरी ओर, Splendor Plus में 9.8 लीटर का टैंक है और इसमें रियर कैरियर भी मिलता है, जो रोजाना की यात्रा या जरूरत पड़ने पर थोड़ी ज्यादा सामान ले जाने के लिए बहुत उपयोगी है।

डिजाइन और फीचर्स

बाइक्स में असली अंतर ये है:

  • Hero Passion Plus एक स्पोर्टी लुक वाली, मॉडर्न डिजाइन और बेहतरीन ग्राफिक्स वाली बाइक है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग और थोड़ी बेहतर माइलेज है, और इसका श्रेय i3S स्टार्ट/स्टॉप फीचर को जाता है। यह कम्यूटर बाइक 5 रंगों में उपलब्ध है।
  • Hero Splendor Plus एक क्लासिक और सिंपल डिजाइन है। इसमें केवल XTEC वेरिएंट में USB चार्जिंग वाला पूरी तरह से एनालॉग कंसोल है। यह कम्यूटर बाइक अपनी विश्वसनीयता और कम रखरखाव लागत के लिए जानी जाती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस 8 रंगों में उपलब्ध है।

कीमत

  • Hero Passion Plus की शुरुआती कीमत 76,636 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
  • Hero Splendor Plus की शुरुआती कीमत 73,764 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

आपको कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए?

  • अगर आपको स्टाइल, मॉडर्न फीचर्स और ज्यादा कंफर्ट चाहिए तो Passion Plus चुनें।
  • अगर आप सिंपल, बजट-फ्रेंडली और भरोसेमंद बाइक चाहते हैं जिसमें ज्यादा जगह और प्रैक्टिकलिटी हो तो Splendor Plus चुनें।

डिटेल में जानें कि, दोनों बाइक भरोसेमंद और ईंधन-कुशल हैं। हालांकि, Passion Plus उन लोगों के लिए है जो स्पोर्टी फीचर-पैक राइड चाहते हैं, जबकि Splendor Plus उन राइडर्स के लिए पसंदीदा है जो प्रैक्टिकलिटी और लंबे समय से मान्यता प्राप्त डिजाइन को महत्व देते हैं।

यह भी पढ़ें: TVS Sport: सिर्फ 5,000 रुपये Down Payment पर घर लाएं TVS Sport, जानें ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/m4hY7BD
via

Bihar Chunav: तारापुर में मुकेश सहनी को झटका, सिंबल नहीं मिलने पर भाजपा के हो गए  VIP के बिंद

बिहार में इस समय चुनावी महौल अपने चरम पर है। बिहार में नामांकन दाखिल करने की समयसीमा पूरी होने के बाद अब प्रचार का जौर शुरू हो गया है। वहीं इस चुनावी घमासान के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की सीट तारापुर से बड़ी खबर सामने आई। खबर के मुताबिक ,तारापुर से जब मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के नेता को टिकट नहीं मिला तो वह पलट गया है। वीआईपी ने सकलदेव बिंद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। वहीं इस पर अब खुद मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है।

मुकेश सहनी ने कही ये बात 

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मंगलवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र से उनकी पार्टी के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि जिस व्यक्ति की बात की जा रही है, वे सकलदेव बिंद हैं, जो पहले निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सकलदेव बिंद वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार नहीं हैं, हालांकि अब उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है।

सम्राट चौधरी को दे रहे हैं समर्थन!

यह मामला तब चर्चा में आया जब 20 अक्टूबर को खबरें आईं कि तारापुर से वीआईपी उम्मीदवार बताए जा रहे सकलदेव बिंद भाजपा में शामिल हो गए हैं और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को समर्थन दे रहे हैं। दरभंगा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुकेश सहनी ने बताया कि वे यहां वीआईपी उम्मीदवार उमेश सहनी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए आए हैं। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की जीत तय है।

मीडिया से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा, “हमारे उम्मीदवार भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं, यह गलत खबर है। वे पहले निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं और अब भाजपा को समर्थन दिया है। जैसा कि आप देख रहे हैं, आज हम दरभंगा जिले में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद हैं।” महागठबंधन के उम्मीदवार उमेश सहनी दरभंगा शहरी सीट से चुनाव मैदान में हैं। मुकेश सहनी ने कहा, “हम आज यहां उनके चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में शामिल होने और उन्हें शुभकामनाएं देने आए हैं। हमारे महागठबंधन के सभी नेता एकजुट हैं और पूरी ताकत से चुनाव में जुटे हैं। पिछले 20 सालों से जो काम नहीं हो पाया, अब वह बदलाव जरूर देखने को मिलेगा।”



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/AuHiKcT
via

Samvat 2082: नए संवत ये सेक्टर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा, मार्केट के दिग्गज निवेशकों ने बताई अपनी पसंद

Samvat 2082: निफ्टी इंडेक्स ने दिवाली के मौके पर हुए मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में क्लोजिंग दी। हालांकि, यह दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे रहा। दिवाली से पहले ही कई ब्रोकरेज हाउस ने नए संवत (Samvat) के लिए अपने टॉप स्टॉक पिक्स साझा किए थे।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन CNBC-TV18 ने कई दिग्गज एक्सपर्ट्स से बात की, यह जानने के लिए कि वे नए साल में किन शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। इनमें रमेश दमानी, अतुल सूरी, दीपन मेहता, नीलेश शाह, धर्मेश कांत और देवेन चोकसी जैसे नाम शामिल थे। आइए जानते हैं, इन दिग्गजों की पसंद।

रमेश दमानी (Ramesh Damani)

मार्केट वेटरन रमेश दमानी अभी भी PSU सेक्टर पर बुलिश हैं। उनका मानना है कि शिपबिल्डिंग सेक्टर में सरकार के फोकस से इस थीम में अच्छा मोमेंटम बना है। वे सरकार के कैपेक्स (CapEx) पर भी दांव लगा रहे हैं।

रमेश दमानी ने 90% पैसा क्वालिटी शेयरों में लगाने की सलाह दी, यंग इनवेस्टर्स के लिए बताया यह निवेश फॉर्मूला - ramesh damani suggested 90 percent investment in quality stocks reveals investment formula for young investors | Moneycontrol Hindi

दमानी ने कहा, 'दुनिया में अब ‘रेयर अर्थ्स’ की अहमियत समझी जा रही है। मेरा मानना है कि सरकार कुछ PSUs को रेयर अर्थ्स की खोज और प्रोसेसिंग के लिए कैपेक्स फंडिंग दे सकती है। इस थीम से जुड़ी कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है।'

दमानी के मुताबिक, वे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मिडकैप फार्मा सेक्टर पर भी पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा, '10,000 करोड़ से नीचे की मिडकैप फार्मा कंपनियों में काफी इनोवेशन हो रहा है। वैक्सीन, एंटीबायोटिक्स, और ANDA पोर्टफोलियो बढ़ा रही हैं। आने वाले समय में इन सेक्टरों में अच्छा ग्रोथ दिख सकता है।'

दीपन मेहता (Dipan Mehta, Elixir Equities)

दीपन मेहता अल्कोबेव (AlcoBev) सेक्टर पर बुलिश हैं। उनकी पसंदीदा कंपनी है Allied Blenders, जिसमें उन्होंने और उनके क्लाइंट्स ने निवेश किया है। उन्होंने कहा, 'कंपनी वैल्यू चेन में ऊपर जा रही है। प्रीमियम ब्रांड्स और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से इसके मार्जिन बेहतर हो रहे हैं।'

बाजार में बन रहा तेजी का मोमेंटम, इन शेयरों में बन सकता है अच्छा मुनाफा- दीपन मेहता - bullish momentum is building in the market these stocks can make good profits dipan mehta | Moneycontrol Hindi

दूसरी पसंद Tilaknagar Industries है, जिसे वे 'हाई रिस्क, हाई रिटर्न' स्टॉक मानते हैं। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि इस इंडस्ट्री में रेग्युलेशन ज्यादा है, जिससे परफॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव आ सकता है।

नीलेश शाह (Nilesh Shah, Envision Capital)

नीलेश शाह का कहना है कि छोटे बैंक (smaller banks) अभी ग्रोथ के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'काफी समय से ये अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन अब माहौल इनके लिए अनुकूल है। NIMs का बॉटम बन चुका है, क्रेडिट ऑफटेक बढ़ रहा है। इससे इनके शेयरों का रीरेंटिंग हो सकता है।'

10 साल की मंदी से बाहर आया है रियल्टी सेक्टर, आगे भी जारी रहेगी तेजी - नीलेश शाह, Envision Capital | Moneycontrol Hindi

उन्होंने डिकार्बोनाइजेशन, इलेक्ट्रिफिकेशन और कंज्यूमर थीम पर भी दांव लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने Ather Energy में निवेश किया है, जो टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कंपनी है और मार्केट शेयर बढ़ा रही है, भले ही बड़े खिलाड़ी अब ईवी मार्केट में उतर चुके हों।

धर्मेश कांत (Dharmesh Kant, Chola Securities)

धर्मेश कांत ने Aurionpro Solutions को अपनी पहली पसंद बताया। उनका कहना है कि यह स्टॉक ₹1,675 तक जा सकता है और इसका री-रेटिंग फेज शुरू हो सकता है। उन्होंने बताया कि SBI से मिले ऑर्डर ने कंपनी के लिए दूसरे बैंकों के दरवाजे खोले हैं।

Contra view: Pharma overvalued sector now, says Dharmesh Kant

उन्होंने कहा, 'कंपनी का करीब 20% Revenue डेटा सेंटर आर्किटेक्चर से आता है। इसके अलावा ट्रांजिट, मोबिलिटी और टिकटिंग सिस्टम में भी इसका बिजनेस बढ़ रहा है।' उनका दूसरा स्टॉक है Reliance Industries, जिसमें वे ₹1,650 तक की तेजी देख रहे हैं। धर्मेश का तीसरा स्टॉक Bank of India है, जिसमें वे ₹155 के टारगेट की उम्मीद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'Bank of India का वैल्यूएशन अभी 0.6x प्राइस-टू-बुक पर है, जो काफी सस्ता है। एडवांस 14% की दर से बढ़ रहे हैं और एसेट क्वालिटी सुधर रही है। आने वाले सालों में इसका मल्टीपल रीरेंटिंग संभव है।'

अतुल सूरी (Atul Suri)

IT और फार्मा में आगे दिखेगी तेजी, बैंकिग का टाइम अभी नहीं आया-मैराथन ट्रेंड के अतुल सूरी - it and pharma will see growth in the future time for banking has not

अतुल सूरी का कहना है कि पिछले कुछ सालों में हमने बैंकों में सबसे कम एक्सपोजर रखा था, लेकिन अब बैंकों और फाइनेंशियल्स में सबसे ज्यादा बुलिश हैं। वे मानते हैं कि आने वाले 3-4 सालों में बैंकिंग और फाइनेंशियल्स सबसे बड़ी थीमैटिक प्ले होंगे।

NBFC स्पेस में उनकी पसंद है Paytm, जो उनके पोर्टफोलियो में शामिल है। उन्होंने कहा, 'यह एक मजबूत फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म बिजनेस है। इसका यूजर बेस बड़ा है और यह स्केलेबल मॉडल है। जीएसटी कट और कंजंप्शन ग्रोथ दोनों मिलकर इसके लिए पॉजिटिव ट्रिगर साबित हो सकते हैं।'

Diwali Stock Picks: ये दो स्टॉक्स दे सकते हैं 30% तक रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NqmR9C6
via

Monday, October 20, 2025

Ceat का शेयर बना रॉकेट, Q2 नतीजों से 12% उछला; ​52 वीक का नया हाई क्रिएट

Ceat Stock Price: टायर कंपनी सिएट के शेयरहोल्डर्स 20 अक्टूबर को जबरदस्त मुनाफे में रहे। शेयर में बीएसई पर 12.55 प्रतिशत की तेजी आई और यह 4201.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 14 प्रतिशत तक चढ़कर 4251.70 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर भी है। कंपनी ने पिछले कारोबारी दिन यानि कि शुक्रवार को जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसका पॉजिटिव असर आज शेयर में बंपर खरीद के तौर पर दिखा।

तिमाही के दौरान सिएट का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 54 प्रतिशत बढ़कर 186 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 121 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 3,773 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 3,304 करोड़ रुपये था।

Ceat शेयर 6 महीनों में 40 प्रतिशत चढ़ा

सिएट का मार्केट कैप 17000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 6 महीनों में 39 प्रतिशत और 2 सप्ताह में 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,322.05 रुपये है, जो 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

सिएट के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अर्नब बनर्जी का कहना है कि हमने इस तिमाही में मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ बनाए रखी है। सितंबर तिमाही में एक प्रमुख घटनाक्रम टायर और व्हीकल्स पर जीएसटी दरों में कमी रहा। इससे कंपनी को उम्मीद है कि डोमेस्टिक कैटेगरीज में मांग पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। साल की दूसरी छमाही में डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद है।’’

RIL share price : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अच्छे नतीजों के बाद 3.5% भागे, ब्रोकरेज भी बुलिश

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mRGH9AX
via

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 23 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : 20 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 25,800 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 411.18 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 84,363.37 पर और निफ्टी 133.3 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,843.15 पर पहुच गया। आज लगभग 2217 शेयरों में तेजी आई, 1648 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स आज के टॉप गेनरों में रहे। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, अदानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी, तेल एवं गैस और टेलीकॉम में 1 फीसदी की बढ़त हुई। जबकि फार्मा, रियल्टी, मेटल और आईटी में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।

दूसरी तिमाही के मज़बूत नतीजों के बाद आज प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिला है। इसके चलते बैंक निफ्टी 20 अक्टूबर को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह सेक्टोरल इंडेक्स 500 अंक या लगभग 1 फीसदी बढ़कर 58,261.55 पर जाता दिखा।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

आज की तेजी के बावजूद विश्लेषकों ने आगाह किया है कि निफ्टी को 25,900 के आसपास रेजिस्टेस का सामना करना पड़ सकता है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के आनंद जेम्स का कहना है कि अगर इंडेक्स 26,018 से ऊपर नहीं टिक पाता है, तो वोलैटिलिटी बढ़ सकती है। निफ्टी के लिए 25,630 के आसपास तत्काल सपोर्ट दिखाई दे रहा है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि बाजार की शुरुआत गैप-अप के साथ हुई और यह पूरे दिन ऊपर-नीचे होता रहा। ऊपरी स्तर पर, निफ्टी ने 25,926 का हाई छुआ और 25,850 के आसपास बंद हुआ। हालांकि ऊरपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली हुई। लेकिन ओवरऑल सेंटीमेंट मजबूत बने रहने की संभावना है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 26,000-26,200 तक जाता दिख सकता है। जब तक इंडेक्स 25,700 से ऊपर बना रहेगा, तब तक इसका तकनीकी सेटअप अच्छा रहेगा। इसके जाने नीचे पर इसमें फिर से कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया का कहना कि अगर बिकवाली का दबाव फिर से बढ़ता है और बैंक निफ्टी 57,500 से नीचे चला जाता है तो यह करेक्शन 57,000 और 56,850 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 58,000 पर है। उसके बाद 58,300 और 58,683 पर अगले बड़े रेजिस्टेंस हैं।

 

Bank Nifty trend : निजी बैंकों के मजबूत नतीजों दम पर बैंक निफ्टी 58000 के पार, एक्सपर्ट्स से जानिए अब कहां है अगला रेजिस्टेंस

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/z18IknD
via

Sunday, October 19, 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार में परिवारवाद हावी! NDA से लेकर महागठबंधन तक, पुराने नेताओं के वारिसों की नई फौज मैदान में

बिहार की राजनीति में वंशवाद का दबदबा कायम है। इस चुनाव में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार या तो किसी बड़े नेता के बेटे, बेटी या पत्नी हैं या उनके नजदीक संबंधी हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, राजनीतिक विशेषज्ञ अरुण कुमार पांडे का कहना है कि वंशवाद के मामले में बिहार में कोई भी राजनीतिक दल खुद को नैतिक रूप से श्रेष्ठ नहीं कह सकता। बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों छह और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। अलग-अलग राजनीतिक दलों से कई चर्चित नेता अपने परिवार के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव (पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे और उत्तराधिकारी) राघोपुर से, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सम्राट चौधरी (पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के बेटे) तारापुर से, RJD के ओसामा शहाब (गैंगस्टर से राजनेता बने दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे) रघुनाथपुर से मैदान में हैं।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सासाराम से, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे और BJP के नितिश मिश्रा झंझारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बेटेवधू दीपा मांझी, जन सुराज की जागृति ठाकुर (प्रख्यात समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पौत्री) मुरवा से, और चाणक्य प्रसाद रंजन (जनता दल-यूनाइटेड सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बेटे) RJD उम्मीदवार के रूप में बेलहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके अलावा JDU की कोमल सिंह (लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सांसद वीणा देवी की बेटी) गायघाट से, जद(यू) के चेतन आनंद (पार्टी सांसद लवली आनंद के बेटे) नवीनगर से, भाजपा के नितिन नवीन (भाजपा के दिवंगत नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे) बांकीपुर से, संजीव चौरसिया (भाजपा नेता गंगा प्रसाद चौरसिया के बेटे) दीघा से, और राजद के राहुल तिवारी (राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के बेटे) शाहपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसी तरह राकेश ओझा (भाजपा के दिवंगत नेता विशेश्वर ओझा के बेटे) शाहपुर से, वीणा देवी (राजद में हाल में शामिल हुए सूरजभान सिंह की पत्नी) मोकामा से और शिवानी शुक्ला (राजद के बाहुबली नेता मुन्‍ना शुक्ला की बेटी) लालगंज से मैदान में हैं। पूर्व सांसद विजय कुमार के बेटे ऋषि मिश्रा जाले से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

वंशवाद पर ए.एन. सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान (पटना) में अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक विद्यार्थी विकास ने PTI से कहा, ‘‘राजनीति में जिस तरह से यह (वशंवाद) हो रहा है, यह दर्शाता है कि अब सभी राजनीतिक दल विचारधारा, संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति उदासीन हो चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को वशंवाद खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ये लोग केवल इसलिए राजनीति में आसानी से आ जाते हैं, क्योंकि वे किसी स्थापित परिवार से आते हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि बिहार में शिक्षा को पिछले 77 वर्षों में प्राथमिकता नहीं दी गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण आबादी में शिक्षा का स्तर बहुत कम है। हालिया जातीय सर्वेक्षण के अनुसार, बिहार में केवल 14.71 प्रतिशत लोग ही दसवीं कक्षा तक पास हैं। ऐसे में वे राजनीतिक रूप से जागरूक नहीं हैं, और राजनीतिक दल इसी स्थिति का लाभ उठाकर वंशवाद को बढ़ावा देते हैं।’’

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने PTI से कहा, ‘‘यह सच है कि आज एक साधारण कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का सपना भी नहीं देख सकता। जब हर चुनाव में ‘ग्लैमर’ एक अभिन्न हिस्सा बन गया है, तब आम कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता नहीं मिलती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा बेहिसाब धन के इस्तेमाल ने चुनावी मैदान को असमान बना दिया है।’’

भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नीरज कुमार ने PTI से कहा, ‘‘भाजपा केवल उन्हीं नेताओं और कार्यकर्ताओं को महत्व देती है जिन्होंने संगठनात्मक काम किया है और जो जनता की सेवा के प्रति समर्पित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने पार्टी संगठन के हर स्तर पर काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री बहुत साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं।’’

Bihar Chunav: "20 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, फिर भी टिकट नहीं मिला", लालू-राबड़ी आवास पर फूट-फूटकर रोईं RJD नेता ऊषा देवी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4vjw7kx
via

Lakshya: दोस्तान 2 और बेधड़क के डब्बा बंद होने पर परेशान हो गए थे लक्ष्य, करना पड़ा था ये काम

Lakshya: लगभग पांच साल गुमनामी में बिताने के बाद, अभिनेता लक्ष्य ने आखिरकार हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी जगह बना ली है। उनकी पहली फिल्म - निखिल नागेश भट की खून से लथपथ एक्शन थ्रिलर "किल" ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे होनहार नए चेहरों में से एक के रूप में स्थापित कर दिया। इसके तुरंत बाद, आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज़ "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" में उनका स्ट्रीमिंग डेब्यू हुआ, जिसने एक ऐसे अभिनेता के रूप में उनकी विश्वसनीयता को और पुख्ता किया है।

लेकिन सफलता से पहले एक लंबा सन्नाटा था। तालियों से पहले, एक लंबा, अकेला इंतज़ार था। सोनी टीवी के ऐतिहासिक महाकाव्य पोरस में 2018 तक मुख्य भूमिका निभाने के बाद, लक्ष्य का टेलीविज़न से सिनेमा में आना काफी मुश्किलभरा था। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने से पहले उन्होंने महीनों तक ऑडिशन दिएजो किसी भी नए कलाकार के लिए एक सपना होता है। लेकिन उन्होंने जल्द ही जान लिया, सपने हमेशा योजना के अनुसार पूरे नहीं होते।

उनकी दो फ़िल्मेंशनाया कपूर के साथ रोमांटिक ड्रामा बेधड़क और कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर के साथ कॉलिन डी'कुन्हा की रोमांटिक कॉमेडी दोस्ताना 2 शुरू होने के बाद ही बंद कर दी गईं थी। कई लोगों के लिए, यह बहुत बुरा होता है। लक्ष्य के लिए, यह स्वीकारोक्ति का एक सबक बन गया। राज शामानी के पॉडकास्ट पर लक्ष्य ने याद करते हुए कहा, "मैंने खुद से कहा, यह तुम्हारी गलती नहीं है। तुम्हारा काम है सुबह उठना, अपनी आवाज़ की ट्रेनिंग करना, अपने सीन पढ़ना, जिम जाना, फ़िल्में देखना और वही करते रहना जो तुम करते आए हो। अपनी दिनचर्या मत बदलो।"

फ़िल्मों के रद्द होने से वह स्तब्ध तो हो गए, लेकिन टूटे नहीं। "मैं बिलकुल खाली था। मैंने बस होने दिया। खुशकिस्मती से, मुझे कभी खुद पर शक नहीं हुआ। मेरा एक्टर बनने का कोई इरादा नहीं था। ये बस मेरे साथ हो गया। मुझे बस कड़ी मेहनत आती थी। मैं ये करना क्यों छोड़ दूं? मैं किसे दोष दूंभगवान को या करण जौहर को? मैं किसी को दोष नहीं दे सकता। फिल्म बंद हो गई, बस। मुझे लगता था कि ये किसी वजह से हो रहा है। एक दिन तो हालात बदल ही जाएंगे।"

ऐसे समय में जब लक्ष्य आराम से टेलीविज़न में रह सकते थे, उन्होंने आराम की बजाय अनिश्चितता को चुना। पोरस के बाद उन्हें एक और शो ऑफर हुआ, जिसमें प्रतिदिन ₹20,000-25,000 के बीच भुगतान होना थाकिसी भी लिहाज़ से एक आकर्षक प्रस्ताव था। दिल्ली में उनके पिता ने उन्हें इसे लेने के लिए प्रोत्साहित किया, "मेरे पिता ने कहा, 'यह बहुत पैसा है। मैंने अपने जीवन में इतना पैसा कभी नहीं देखा। बस इसे ले लो। लक्ष्य ने कहा-लेकिन मेरे अंदर एक ज़िद थी, "मैं एक फिल्म स्टार क्यों नहीं बन सकता? मुझमें क्या कमी है? यह कर रहा है, वह कर रहा हैतो मैं क्यों नहीं?"

उनका कहना है कि यह दृढ़ संकल्प, विरोध से नहीं, बल्कि एक शांत विश्वास से आया था। यह जानने के बारे में था कि वह क्या चाहते हैं, तब भी जब कोई और इसे अभी तक नहीं देख पाया था। लक्ष्य मानते हैं कि पोरस के अंत तक, उन्होंने टेलीविजन पर उपलब्ध हर रचनात्मक संभावना का इस्तेमाल कर लिया था।

उन्होंने कहा, "मैंने उस शो में सब कुछ किया था - हर वह भावना जो एक अभिनेता संभवत निभा सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "टीवी की गुणवत्ता कम होती जा रही थी। पोरस भी अपनी पटरी से उतर गया। माध्यम भी ऐसा ही है। एक अच्छी फिल्म लिखने में दो साल से ज़्यादा लग जाते हैं, लेकिन टेलीविजन पर आपको हर दिन कुछ न कुछ नया करना होता है। यही वजह है कि एक समय के बाद ये शो बेतुके लगने लगते हैं।"

उनकी ईमानदारी - और समझौता न करने की उनकी आदत - आगे चलकर रंग लाई। टीवी पर दर्शकों द्वारा पहचाने जाने वाले एक चेहरे से लेकर अब "किल" और "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" के लिए आलोचकों द्वारा सराहे जाने वाले कलाकार बनने तक, लक्ष्य की कहानी धैर्य, दृढ़ता और अटूट आत्मविश्वास की कहानी है। उन्होंने कहा, "कोविड के दौरान एक भी दिन ऐसा नहीं था जब मैंने कड़ी मेहनत न की हो।" "यह मुश्किल था, लेकिन मुझे हमेशा पता था - एक दिन, सब कुछ समझ में आ जाएगा।"



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eHWTXLF
via