Sunday, October 19, 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार में परिवारवाद हावी! NDA से लेकर महागठबंधन तक, पुराने नेताओं के वारिसों की नई फौज मैदान में

बिहार की राजनीति में वंशवाद का दबदबा कायम है। इस चुनाव में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवार या तो किसी बड़े नेता के बेटे, बेटी या पत्नी हैं या उनके नजदीक संबंधी हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, राजनीतिक विशेषज्ञ अरुण कुमार पांडे का कहना है कि वंशवाद के मामले में बिहार में कोई भी राजनीतिक दल खुद को नैतिक रूप से श्रेष्ठ नहीं कह सकता। बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों छह और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। अलग-अलग राजनीतिक दलों से कई चर्चित नेता अपने परिवार के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतार रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव (पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे और उत्तराधिकारी) राघोपुर से, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सम्राट चौधरी (पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के बेटे) तारापुर से, RJD के ओसामा शहाब (गैंगस्टर से राजनेता बने दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे) रघुनाथपुर से मैदान में हैं।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सासाराम से, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे और BJP के नितिश मिश्रा झंझारपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बेटेवधू दीपा मांझी, जन सुराज की जागृति ठाकुर (प्रख्यात समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पौत्री) मुरवा से, और चाणक्य प्रसाद रंजन (जनता दल-यूनाइटेड सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बेटे) RJD उम्मीदवार के रूप में बेलहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके अलावा JDU की कोमल सिंह (लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सांसद वीणा देवी की बेटी) गायघाट से, जद(यू) के चेतन आनंद (पार्टी सांसद लवली आनंद के बेटे) नवीनगर से, भाजपा के नितिन नवीन (भाजपा के दिवंगत नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे) बांकीपुर से, संजीव चौरसिया (भाजपा नेता गंगा प्रसाद चौरसिया के बेटे) दीघा से, और राजद के राहुल तिवारी (राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के बेटे) शाहपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

इसी तरह राकेश ओझा (भाजपा के दिवंगत नेता विशेश्वर ओझा के बेटे) शाहपुर से, वीणा देवी (राजद में हाल में शामिल हुए सूरजभान सिंह की पत्नी) मोकामा से और शिवानी शुक्ला (राजद के बाहुबली नेता मुन्‍ना शुक्ला की बेटी) लालगंज से मैदान में हैं। पूर्व सांसद विजय कुमार के बेटे ऋषि मिश्रा जाले से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

वंशवाद पर ए.एन. सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान (पटना) में अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक विद्यार्थी विकास ने PTI से कहा, ‘‘राजनीति में जिस तरह से यह (वशंवाद) हो रहा है, यह दर्शाता है कि अब सभी राजनीतिक दल विचारधारा, संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति उदासीन हो चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को वशंवाद खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ये लोग केवल इसलिए राजनीति में आसानी से आ जाते हैं, क्योंकि वे किसी स्थापित परिवार से आते हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि बिहार में शिक्षा को पिछले 77 वर्षों में प्राथमिकता नहीं दी गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण आबादी में शिक्षा का स्तर बहुत कम है। हालिया जातीय सर्वेक्षण के अनुसार, बिहार में केवल 14.71 प्रतिशत लोग ही दसवीं कक्षा तक पास हैं। ऐसे में वे राजनीतिक रूप से जागरूक नहीं हैं, और राजनीतिक दल इसी स्थिति का लाभ उठाकर वंशवाद को बढ़ावा देते हैं।’’

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने PTI से कहा, ‘‘यह सच है कि आज एक साधारण कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का सपना भी नहीं देख सकता। जब हर चुनाव में ‘ग्लैमर’ एक अभिन्न हिस्सा बन गया है, तब आम कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता नहीं मिलती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा बेहिसाब धन के इस्तेमाल ने चुनावी मैदान को असमान बना दिया है।’’

भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नीरज कुमार ने PTI से कहा, ‘‘भाजपा केवल उन्हीं नेताओं और कार्यकर्ताओं को महत्व देती है जिन्होंने संगठनात्मक काम किया है और जो जनता की सेवा के प्रति समर्पित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने पार्टी संगठन के हर स्तर पर काम किया है। हमारे प्रधानमंत्री बहुत साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं।’’

Bihar Chunav: "20 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, फिर भी टिकट नहीं मिला", लालू-राबड़ी आवास पर फूट-फूटकर रोईं RJD नेता ऊषा देवी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4vjw7kx
via

No comments:

Post a Comment