Saturday, October 25, 2025

Zen Technologies Q2 results: डिफेंस कंपनी के रेवेन्यू में बड़ी गिरावट, मुनाफा भी फिसला; ₹675 करोड़ तक पहुंची ऑर्डर बुक

Zen Technologies Q2 results: डिफेंस सेक्टर की Zen Technologies ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसमें कंपनी के नेट प्रॉफिट में 4.7% की गिरावट आई है। जेन टेक्नोलॉजीज का प्रॉफिट दूसरी तिमाही में ₹59.4 करोड़ रहा। पिछले साल की समान अवधि में यह ₹62.3 करोड़ था।

रेवेन्यू और EBITDA का हाल

जेन टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू 28.3% घटकर ₹173.6 करोड़ पर आ गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹242 करोड़ था। EBITDA भी 19% घटकर ₹65 करोड़ रहा। हालांकि, लागत में सुधार के चलते कंपनी का EBITDA मार्जिन 33% से बढ़कर 37.2% हो गया, जो पॉजिटिव संकेत है।

तिमाही आधार पर प्रदर्शन

पिछली तिमाही की तुलना में (QoQ) Zen Technologies का शुद्ध लाभ 16.6% बढ़कर ₹61.9 करोड़ हो गया। इस दौरान रेवेन्यू 9.7% बढ़कर ₹173.6 करोड़ और EBITDA 8.9% बढ़कर ₹76.6 करोड़ हुआ।

जेन टेक्नोलॉजीज की ऑर्डर बुक

Zen Technologies की ऑर्डर बुक 30 सितंबर 2025 तक ₹675.04 करोड़ थी। इस महीने की शुरुआत में कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 37 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला, जिसमें देशी एंटी-ड्रोन सिस्टम्स सप्लाई करना शामिल है। इसे एक साल के भीतर पूरा करना है।

Zen Technologies के शेयरों का हाल

जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को 0.69% बढ़कर 1,396.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 8.18% गिरा है। वहीं, 1 साल में स्टॉक ने 17.78% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 की बात करें, तो जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 43.71% तक क्रैश हुए हैं।

Zen Technologies का बिजनेस

जेन टेक्नोलॉजीज हैदराबाद की कंपनी है। यह जो मुख्य रूप से डिफेंस ट्रेनिंग सिमुलेटर और एंटी-ड्रोन सिस्टम बनाती और सप्लाई करती है। यह कंपनी सेना और सुरक्षा बलों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण समाधान और देशी एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काम करती है।

Stock in Focus: ₹6828 करोड़ का मिला ऑर्डर, फोकस में रहेगा कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/odEbQI0
via

No comments:

Post a Comment