Friday, October 31, 2025

MP: क्रेन में लगा झटका तो बीजेपी सांसद गणेश सिंह को आया गुस्सा, ऑपरेटर को मारा थप्पड़

मध्य प्रदेश के सतना में आज (शुक्रवार) सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी रैली निकाली गई। इस मौके पर बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान एक अलग ही घटना भी देखने को मिली। माल्यार्पण के बाद हाइड्रोलिक मशीन में झटका लगने पर बीजेपी सांसद गणेश सिंह ने ऑपरेटर को थप्पड़ मार दिया।

बीजेपी सांसद वीडियो हो रहा वायरल

मध्य प्रदेश के सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह एक वायरल वीडियो के बाद विवाद में आ गए हैं। वीडियो में वह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना सतना के सेमरिया चौक की है, जहां 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता दिवस के मौके पर किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद गणेश सिंह ने पहले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद वे सतना के सेमरिया चौक पहुंचे, जहां डॉ. बी. आर. अंबेडकर की मूर्ति पर माला चढ़ाने का कार्यक्रम था

क्रेन ऑपरेटर को जड़ा थप्पड़

माला चढ़ाने के लिए उन्हें हाइड्रोलिक क्रेन से ऊपर उठाया गया। लेकिन नीचे आते समय क्रेन अचानक बीच में ही रुक गई, जिससे सांसद करीब एक मिनट तक हवा में लटके रहे। जब क्रेन दोबारा चालू हुई, तो वह ठीक से नहीं चली और मशीन असंतुलित हो गई

इस घटना से नाराज़ होकर सांसद ने क्रेन ऑपरेटर को बुलाया, उसका हाथ पकड़ा और सबके सामने उसे थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद कई बीजेपी कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग इस पूरी घटना के गवाह बने। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने इसे मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों और विपक्षी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kwYzUqA
via

No comments:

Post a Comment