Monday, October 20, 2025

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 23 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market : 20 अक्टूबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 25,800 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 411.18 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 84,363.37 पर और निफ्टी 133.3 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,843.15 पर पहुच गया। आज लगभग 2217 शेयरों में तेजी आई, 1648 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स आज के टॉप गेनरों में रहे। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, अदानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी, तेल एवं गैस और टेलीकॉम में 1 फीसदी की बढ़त हुई। जबकि फार्मा, रियल्टी, मेटल और आईटी में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई।

दूसरी तिमाही के मज़बूत नतीजों के बाद आज प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिला है। इसके चलते बैंक निफ्टी 20 अक्टूबर को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह सेक्टोरल इंडेक्स 500 अंक या लगभग 1 फीसदी बढ़कर 58,261.55 पर जाता दिखा।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

आज की तेजी के बावजूद विश्लेषकों ने आगाह किया है कि निफ्टी को 25,900 के आसपास रेजिस्टेस का सामना करना पड़ सकता है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के आनंद जेम्स का कहना है कि अगर इंडेक्स 26,018 से ऊपर नहीं टिक पाता है, तो वोलैटिलिटी बढ़ सकती है। निफ्टी के लिए 25,630 के आसपास तत्काल सपोर्ट दिखाई दे रहा है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि बाजार की शुरुआत गैप-अप के साथ हुई और यह पूरे दिन ऊपर-नीचे होता रहा। ऊपरी स्तर पर, निफ्टी ने 25,926 का हाई छुआ और 25,850 के आसपास बंद हुआ। हालांकि ऊरपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली हुई। लेकिन ओवरऑल सेंटीमेंट मजबूत बने रहने की संभावना है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 26,000-26,200 तक जाता दिख सकता है। जब तक इंडेक्स 25,700 से ऊपर बना रहेगा, तब तक इसका तकनीकी सेटअप अच्छा रहेगा। इसके जाने नीचे पर इसमें फिर से कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।

चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया का कहना कि अगर बिकवाली का दबाव फिर से बढ़ता है और बैंक निफ्टी 57,500 से नीचे चला जाता है तो यह करेक्शन 57,000 और 56,850 की ओर बढ़ सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 58,000 पर है। उसके बाद 58,300 और 58,683 पर अगले बड़े रेजिस्टेंस हैं।

 

Bank Nifty trend : निजी बैंकों के मजबूत नतीजों दम पर बैंक निफ्टी 58000 के पार, एक्सपर्ट्स से जानिए अब कहां है अगला रेजिस्टेंस

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/z18IknD
via

No comments:

Post a Comment