Suzuki Access 125: लोकप्रिय Suzuki Access 125 अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर से भरे ट्रिम्स की बदौलत भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है। 2025 के लिए, सुजुकी चार अलग-अलग वेरिएंट पेश कर रही है: Standard Edition, Special Edition, Ride Connect Edition और Ride Connect TFT Edition। हर वेरिएंट पिछले वेरिएंट की तुलना में ज्यादा कनेक्टिविटी, स्टाइल और एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आता खरीददारों की मदद के लिए, यहां हर वेरिएंट की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स का आसान विवरण दिया गया है।
Suzuki Access 125: वेरिएंट के हिसाब से कीमत
Access 125 की कीमत Standard एडिशन के लिए 77,284 रुपये से शुरू होकर टॉप-एंड राइड कनेक्ट TFT एडिशन के लिए 93,877 रुपये तक जाती है। ध्यान दें कि ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं; RTO, इंश्योरेंस और लोकल चार्जेज जोड़ने के बाद ऑन-रोड कीमत ज्यादा होगी। अलग-अलग शहरों में – कीमतें थोड़ी अलग हो सकती हैं, लेकिन यह वेरिएंट्स की रैंकिंग को दिखाती हैं।
Suzuki Access 125: Standard Edition (एंट्री-लेवल फीचर्स)
स्टैंडर्ड एडिशन इस लाइनअप में एक किफायती विकल्प है। बेस लेवल पर इसकी विशेषताओं में 124cc का SEP इंजन, व्हील कवर वाले स्टील व्हील, बॉडी-कलर ग्रैब रेल, हैलोजन लाइटिंग और एक पारंपरिक एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। हालांकि, इसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स नहीं हैं, लेकिन यह किफायती कीमत पर Access का असली अनुभव प्रदान करता है।
Suzuki Access 125: Special Edition (स्टाइल में अपडेट)
स्पेशल एडिशन में अपग्रेड देखने को मिलते हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स के साथ, इस ट्रिम में बॉडी ग्राफिक्स, रिफाइंड सीट मटीरियल और ज्यादा प्रीमियम लुक मिलता है। इसकी कीमत भी बढ़कर 83,426 रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है। यह वैरिएंट बेसिक फीचर्स के अलावा ज्यादा आकर्षक और उन्नत अनुभव देता है।
Suzuki Access 125: Ride Connect Edition (स्मार्ट कनेक्टिविटी)
राइड कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ, कॉल/एसएमएस अलर्ट और फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन और स्मार्ट हेलमेट-लॉक को भी अपग्रेड किया गया है। यह वेरिएंट Access 125 के मजबूत मैकेनिकल बेस के साथ बेहतर कार्यक्षमता का मिश्रण है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 87,827 रुपये है।
Suzuki Access 125: Ride Connect TFT Edition (टॉप-स्पेक टेक्नोलॉजी)
इस लिस्ट में सबसे ऊपर Ride Connect TFT Edition है। 93,877 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले इस वर्जन में स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, बेहतर डिस्प्ले क्लैरिटी और प्रीमियम पेंट व फिनिश के साथ एक फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 125cc स्कूटर में सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहने वाले खरीदारों के लिए, यह फ्लैगशिप ट्रिम है।
यह भी पढ़ें: Hero Passion Plus vs Splendor Plus: कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट?
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4xFOdg0
via
No comments:
Post a Comment