Tuesday, October 21, 2025

Samvat 2082: नए संवत ये सेक्टर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा, मार्केट के दिग्गज निवेशकों ने बताई अपनी पसंद

Samvat 2082: निफ्टी इंडेक्स ने दिवाली के मौके पर हुए मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में क्लोजिंग दी। हालांकि, यह दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे रहा। दिवाली से पहले ही कई ब्रोकरेज हाउस ने नए संवत (Samvat) के लिए अपने टॉप स्टॉक पिक्स साझा किए थे।

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन CNBC-TV18 ने कई दिग्गज एक्सपर्ट्स से बात की, यह जानने के लिए कि वे नए साल में किन शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। इनमें रमेश दमानी, अतुल सूरी, दीपन मेहता, नीलेश शाह, धर्मेश कांत और देवेन चोकसी जैसे नाम शामिल थे। आइए जानते हैं, इन दिग्गजों की पसंद।

रमेश दमानी (Ramesh Damani)

मार्केट वेटरन रमेश दमानी अभी भी PSU सेक्टर पर बुलिश हैं। उनका मानना है कि शिपबिल्डिंग सेक्टर में सरकार के फोकस से इस थीम में अच्छा मोमेंटम बना है। वे सरकार के कैपेक्स (CapEx) पर भी दांव लगा रहे हैं।

रमेश दमानी ने 90% पैसा क्वालिटी शेयरों में लगाने की सलाह दी, यंग इनवेस्टर्स के लिए बताया यह निवेश फॉर्मूला - ramesh damani suggested 90 percent investment in quality stocks reveals investment formula for young investors | Moneycontrol Hindi

दमानी ने कहा, 'दुनिया में अब ‘रेयर अर्थ्स’ की अहमियत समझी जा रही है। मेरा मानना है कि सरकार कुछ PSUs को रेयर अर्थ्स की खोज और प्रोसेसिंग के लिए कैपेक्स फंडिंग दे सकती है। इस थीम से जुड़ी कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है।'

दमानी के मुताबिक, वे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मिडकैप फार्मा सेक्टर पर भी पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा, '10,000 करोड़ से नीचे की मिडकैप फार्मा कंपनियों में काफी इनोवेशन हो रहा है। वैक्सीन, एंटीबायोटिक्स, और ANDA पोर्टफोलियो बढ़ा रही हैं। आने वाले समय में इन सेक्टरों में अच्छा ग्रोथ दिख सकता है।'

दीपन मेहता (Dipan Mehta, Elixir Equities)

दीपन मेहता अल्कोबेव (AlcoBev) सेक्टर पर बुलिश हैं। उनकी पसंदीदा कंपनी है Allied Blenders, जिसमें उन्होंने और उनके क्लाइंट्स ने निवेश किया है। उन्होंने कहा, 'कंपनी वैल्यू चेन में ऊपर जा रही है। प्रीमियम ब्रांड्स और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से इसके मार्जिन बेहतर हो रहे हैं।'

बाजार में बन रहा तेजी का मोमेंटम, इन शेयरों में बन सकता है अच्छा मुनाफा- दीपन मेहता - bullish momentum is building in the market these stocks can make good profits dipan mehta | Moneycontrol Hindi

दूसरी पसंद Tilaknagar Industries है, जिसे वे 'हाई रिस्क, हाई रिटर्न' स्टॉक मानते हैं। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि इस इंडस्ट्री में रेग्युलेशन ज्यादा है, जिससे परफॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव आ सकता है।

नीलेश शाह (Nilesh Shah, Envision Capital)

नीलेश शाह का कहना है कि छोटे बैंक (smaller banks) अभी ग्रोथ के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'काफी समय से ये अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन अब माहौल इनके लिए अनुकूल है। NIMs का बॉटम बन चुका है, क्रेडिट ऑफटेक बढ़ रहा है। इससे इनके शेयरों का रीरेंटिंग हो सकता है।'

10 साल की मंदी से बाहर आया है रियल्टी सेक्टर, आगे भी जारी रहेगी तेजी - नीलेश शाह, Envision Capital | Moneycontrol Hindi

उन्होंने डिकार्बोनाइजेशन, इलेक्ट्रिफिकेशन और कंज्यूमर थीम पर भी दांव लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने Ather Energy में निवेश किया है, जो टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कंपनी है और मार्केट शेयर बढ़ा रही है, भले ही बड़े खिलाड़ी अब ईवी मार्केट में उतर चुके हों।

धर्मेश कांत (Dharmesh Kant, Chola Securities)

धर्मेश कांत ने Aurionpro Solutions को अपनी पहली पसंद बताया। उनका कहना है कि यह स्टॉक ₹1,675 तक जा सकता है और इसका री-रेटिंग फेज शुरू हो सकता है। उन्होंने बताया कि SBI से मिले ऑर्डर ने कंपनी के लिए दूसरे बैंकों के दरवाजे खोले हैं।

Contra view: Pharma overvalued sector now, says Dharmesh Kant

उन्होंने कहा, 'कंपनी का करीब 20% Revenue डेटा सेंटर आर्किटेक्चर से आता है। इसके अलावा ट्रांजिट, मोबिलिटी और टिकटिंग सिस्टम में भी इसका बिजनेस बढ़ रहा है।' उनका दूसरा स्टॉक है Reliance Industries, जिसमें वे ₹1,650 तक की तेजी देख रहे हैं। धर्मेश का तीसरा स्टॉक Bank of India है, जिसमें वे ₹155 के टारगेट की उम्मीद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'Bank of India का वैल्यूएशन अभी 0.6x प्राइस-टू-बुक पर है, जो काफी सस्ता है। एडवांस 14% की दर से बढ़ रहे हैं और एसेट क्वालिटी सुधर रही है। आने वाले सालों में इसका मल्टीपल रीरेंटिंग संभव है।'

अतुल सूरी (Atul Suri)

IT और फार्मा में आगे दिखेगी तेजी, बैंकिग का टाइम अभी नहीं आया-मैराथन ट्रेंड के अतुल सूरी - it and pharma will see growth in the future time for banking has not

अतुल सूरी का कहना है कि पिछले कुछ सालों में हमने बैंकों में सबसे कम एक्सपोजर रखा था, लेकिन अब बैंकों और फाइनेंशियल्स में सबसे ज्यादा बुलिश हैं। वे मानते हैं कि आने वाले 3-4 सालों में बैंकिंग और फाइनेंशियल्स सबसे बड़ी थीमैटिक प्ले होंगे।

NBFC स्पेस में उनकी पसंद है Paytm, जो उनके पोर्टफोलियो में शामिल है। उन्होंने कहा, 'यह एक मजबूत फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म बिजनेस है। इसका यूजर बेस बड़ा है और यह स्केलेबल मॉडल है। जीएसटी कट और कंजंप्शन ग्रोथ दोनों मिलकर इसके लिए पॉजिटिव ट्रिगर साबित हो सकते हैं।'

Diwali Stock Picks: ये दो स्टॉक्स दे सकते हैं 30% तक रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NqmR9C6
via

No comments:

Post a Comment