Saturday, October 25, 2025

नई Hyundai Venue 2025 की बुकिंग शुरू, 4 नवंबर को होगी लॉन्च

Hyundai Venue 2025: Hyundai Motor Indiaने 4 नवंबर को लॉन्च से पहले नई वेन्यू की बुकिंग शुरू कर दी है। इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में बड़ी बॉडी, नए डिजाइन वाला एक्सटीरियर, नए इंटीरियर और अपडेटेड तकनीक हैं। ग्राहक किसी भी हुंडई डीलरशिप पर या कंपनी के क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म के जरिए 25,000 रुपये देकर वेन्यू 2025 बुक कर सकते हैं।

2025 हुंडई वेन्यू मौजूदा मॉडल से लंबी और चौड़ी है और केबिन स्पेस बढ़ाने के लिए लंबे व्हीलबेस के साथ आती है। एसयूवी की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,665mm है, जिसका व्हीलबेस 2,520mm है - जो मौजूदा वेन्यू से 20mm ज्यादा है। कार निर्माता ने कहा कि यह गाड़ी 48mm लंबी और 30mm चौड़ी है, जिससे इसे सड़क पर बेहतर उपस्थिति मिलती है।

Hyundai Venue 2025 का एक्सटीरियर

नई हुंडई वेन्यू में नए आकार, ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल, क्वाड-बीम एलईडी हेडलैंप, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल और नया इन-ग्लास वेन्यू एम्बलम शामिल हैं। अपडेटेड डिजाइन में ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स, मस्कुलर व्हील आर्च और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील भी शामिल हैं।

Hyundai Venue 2025 का इंटीरियर

Hyundai Venue 2025 के अंदर H-architecture डैशबोर्ड का नया डिजाइन है, जिसमें डार्क नेवी और डव ग्रे का डुअल-टोन थीम इस्तेमाल किया गया है। केबिन में दो 12.3-इंच के कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले हैं, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम को एक साथ जोड़ते हैं।

अन्य फीचर्स

अन्य खास फीचर्स में Venue ब्रांडिंग वाली डुअल-टोन लेदरेट सीटें, मून व्हाइट शेड में एम्बिएंट लाइटिंग, कॉफी-टेबल-स्टाइल सेंटर कंसोल, टेराजो-टेक्सचर्ड क्रैश पैड फिनिश, रियर AC वेंट्स, रियर विंडो सनशेड, टू-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीटें और इलेक्ट्रिक फोर-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं। लंबी व्हीलबेस रियर लेगरूम बढ़ाता है और पैसेंजर्स के लिए बैठने और उतरने को आसान बनाता है।

पावर और इंजन

नई Hyundai Venue तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी - 1.2-लीटर Kappa MPi पेट्रोल (83PS/113.8Nm), 1.0-लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल (120PS/172Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीज़ल (116PS/250Nm)। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, ऑटोमैटिक और डुअल-क्लच (DCT) गियरबॉक्स शामिल होंगे, जो वेरिएंट पर निर्भर करेंगे।

पहले के नाम रखने के तरीके बदलते हुए, Hyundai अब 'Hyundai Experience' से प्रेरित नया अल्फा-न्यूमेरिक सिस्टम इस्तेमाल करेगी, जिसे HX कहा जाता है। पेट्रोल और डीज़ल संस्करण कई वेरिएंट - HX2, HX4, HX5, HX6, HX6T, HX7, HX8, HX10 में पेश किए जाएंगे - उच्च वेरिएंट में अधिक प्रीमियम फीचर्स और ऑटोमैटिक विकल्प शामिल होने की उम्मीद है।

दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध

नई Hyundai Venue 6 मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। नए कलर्स में Hazel Blue और Mystic Sapphire के साथ-साथ Abyss Black रूफ कॉम्बिनेशन के साथ डुअल-टोन Hazel Blue शामिल हैं। अन्य कलर्स में Atlas White, Titan Grey, Dragon Red और Abyss Black शामिल हैं।

2019 में पहली बार पेश की गई Hyundai Venue भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक रही है, जिसकी अब तक 7,00,000 से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं। रिफ्रेश्ड 2025 Hyundai Venue का मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet और Mahindra XUV300 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। 2025 Hyundai Venue की कीमत लगभग 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 2025 Maruti Swift CNG और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध, मिलेंगे 10 नए कलर ऑप्शन



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0VgHpTf
via

No comments:

Post a Comment