Nifty Outlook: पिछले 15 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी 50 ने 1,500 अंकों की जबरदस्त तेजी दिखाई है। यह 30 सितंबर के 24,587 के निचले स्तर से बढ़कर पिछले गुरुवार को 26,104 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इतनी तेज बढ़त के बाद ऊंचे स्तरों पर खरीदारों की थकान दिखना तय था। यही कारण है कि गुरुवार दोपहर से बिकवाली शुरू हुई और इंडेक्स अपने इंट्राडे हाई से करीब 300 अंक नीचे आ गया।
दिवाली बाद बाजार में दिखेगी बड़ी हलचल
दिवाली की छुट्टियों के चलते बीता हफ्ता छोटा रहा था। अब सोमवार से ट्रेडिंग पूरे जोर-शोर से शुरू होने की उम्मीद है। इस बार निफ्टी को कई बड़े अपडेट्स पर प्रतिक्रिया देनी है।
इनमें Kotak Mahindra Bank के तिमाही नतीजे, Ola Electric की फंडरेजिंग घोषणा और अमेरिकी बाजारों से मिला पॉजिटिव संकेत शामिल है। शुक्रवार शाम बाजार बंद होने के बाद कई अन्य तिमाही नतीजे भी आए हैं।
तिमाही नतीजों से भरा रहेगा यह हफ्ता
यह हफ्ता पूरी तरह तिमाही नतीजों पर केंद्रित रहेगा। 160 से ज्यादा कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इनमें निफ्टी 50 और मिड-कैप सेगमेंट की बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसके साथ ही वैश्विक घटनाएं भी बाजार की दिशा तय करेंगी।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस हफ्ते ब्याज दरों पर फैसला करेगा। इसमें एक और रेट कट की संभावना जताई जा रही है। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की मुलाकात भी होगी। इसके अलावा, अमेरिका और थाईलैंड के बीच हुई Trade Deal पर भी बाजार की नजर रहेगी।
सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजों
सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में कई बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। इनमें Adani Energy Solutions, Bata, Chennai Petro, Indus Towers, Indian Oil Corporation, JK Tyre, Kfin Tech, Mazagon Dock, PNB Housing, Sona BLW, Supreme Industries और Tata Investment शामिल हैं।
साथ ही, Coforge, Dr. Reddy’s, Eclerx, Latent View Analytics और SBI Cards के नतीजों पर भी बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।
Nifty Bank बना गिरावट की बड़ी वजह
निफ्टी में ऊंचे स्तरों से आई गिरावट की एक अहम वजह Nifty Bank Index रहा। यह इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 58,577 से करीब 900 अंक नीचे आ चुका है। इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों पर भी नजर रहेगी, क्योंकि Kotak Bank के वीकेंड में जारी नतीजों पर सोमवार को बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।
SBI Securities के सुदीप शाह का कहना है कि 57,900-58,000 का जोन बैंक निफ्टी इंडेक्स के लिए तात्कालिक रेजिस्टेंस (resistance) की तरह काम करेगा। अगर इंडेक्स 58,000 के ऊपर मजबूती दिखाता है, तो यह रिकवरी 58,500 तक जारी रह सकती है। वहीं नीचे की तरफ 57,200-57,100 का जोन इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट (support) रहेगा।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
सुदीप शाह के मुताबिक, शुक्रवार के 25,718 के लो के आधार पर सोमवार के सत्र में 25,700-25,800 का जोन Nifty के लिए अहम सपोर्ट रहेगा। ऊपर की ओर 25,850 पहला रेजिस्टेंस स्तर होगा। इसके बाद 25,900-25,950 का कंजेशन जोन और 26,000 का बड़ा रेजिस्टेंस सामने आएगा।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक, Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन शॉर्ट टर्म में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अगर इसमें और कमजोरी आती है, तो 25,600-25,500 का स्तर अहम सपोर्ट बन सकता है। यह अगले हफ्ते के लिए ‘बाय ऑन डिप्स’ का मौका दे सकता है। उन्होंने कहा कि तत्काल रेजिस्टेंस 25,950 पर है।
Stocks to Watch: 27 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Kotak Securities के Amol Athawale का कहना है कि Nifty के लिए नीचे की ओर 25,700-25,550 के स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट हैं। वहीं, ऊपर की ओर 26,100-26,150 बुल्स के लिए बड़ी रुकावट साबित हो सकते हैं। हालांकि, अगर इंडेक्स 25,550 के नीचे फिसलता है, तो सेंटीमेंट निगेटिव हो सकता है और निवेशक अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल सकते हैं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yEA81a6
via
No comments:
Post a Comment