Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी 'महागठबंधन' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर बड़ा वादा करते हुए कहा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन के सत्ता में आने पर इस कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में रविवार (26 अक्टूबर) को कहा, "अगर राज्य में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनती है तो वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।" उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'भारत जलाओ पार्टी' करार देते हुए कहा कि BJP सत्ता में आई तो सांप्रदायिक एजेंडा तेज होगा।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता ने मुस्लिम बहुल कटिहार जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उनके पिता एवं RJD प्रमुख लालू प्रसाद ने कभी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ऐसी ताकतों का साथ दिया है। इसके कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसके सहयोगी संगठन राज्य और देश में नफरत फैला रहे हैं।
पीटीआई के मुताबिक तेजस्वी ने कहा, “अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है तो हम वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।” वक्फ (संशोधन) अधिनियम अप्रैल में संसद से पारित हुआ था। सत्ता पक्ष ने इसे पिछड़े मुसलमानों और समुदाय की महिलाओं के लिए पारदर्शिता और सशक्तीकरण का माध्यम बताया है। जबकि विपक्ष का आरोप है कि यह मुसलमानों के अधिकारों को प्रभावित करता है।
यादव ने आरोप लगाया कि राज्य की 20 साल पुरानी सरकार से लोग ऊब चुके हैं। जबकि मुख्यमंत्री अपने होश में नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कानून-व्यवस्था बदहाल है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सीमांचल क्षेत्र को लेकर कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर सीमांचल विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी दावा किया कि NDA सरकार उनके चुनावी वादों की नकल कर रही है। यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति माह की जाएगी। शनिवार को RJD के विधान पार्षद मोहम्मद कारी सोहैब भी इसी मुद्दे पर विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनते ही वक्फ विधेयक सहित सभी विधेयक फाड़ दिए जाएंगे।
BJP भड़की
BJP ने इस बयान पर सवाल पूछा था कि कोई भी राज्य सरकार केंद्र के कानूनों को कैसे बदल सकती है। भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने सोहैब के बयान को लेकर X पर एक पोस्ट में आरजेडी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "RJD के मंच से घोषणा अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो वक्फ कानून खत्म कर देंगे। कानून रहेगा पर जमीन लूटने की नीयत साफ है। यही है राजद का जंगलराज।" सोहैब की टिप्पणी पर राजद के किसी वरिष्ठ नेता की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cD0epBF
via
No comments:
Post a Comment