अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 5000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने जा रही है। अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी यह फंड 1000 रुपये फेस वैल्यू के नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) के जरिए जुटाएगी। अदाणी पोर्ट्स ने आज 3 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है। आज अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 1.58 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 1095.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी का बयान अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 3 जनवरी 2024 को अपनी बैठक में यह फैसला लिया है। इस फैसले के तहत लागू कानूनों के अनुसार एक या अधिक किश्तों के माध्यम से 1000 रुपये फेस वैल्यू के सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रीडिमेबल, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर के पब्लिक इश्यू के जरिए 5000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाया जाएगा। कंपनी के टॉप लीडरशिप में बदलाव इस बीच, आज आयोजित एक बोर्ड बैठक में अदाणी ग्रुप की कंपनी ने अपने टॉप लीडरशिप में बदलाव की घोषणा की। कंपनी के चेयरमैन और MD गौतम अदाणी को इसके एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में फिर से नामित किया गया है। कंपनी के मौजूदा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर करण अदाणी को एमडी के रूप में फिर से नामित किया गया है, जबकि अश्विनी गुप्ता को नया CEO बनाया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kh2mb9M
via
Wednesday, January 3, 2024
Gainers and Losers: 3 जनवरी को इन शेयरों में देखने को मिला सबसे ज्यादा मूवमेंट
Gainers and Losers: आज भी खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से लगातार तीसरे दिन बाजार में दबाव रहा और इसी के साथ बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 536 अंक गिरकर 71357 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 148 अंक गिरकर 21517 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी एनर्जी, इंफ्रा इंडेक्स में रही वहीं IT, मेटल शेयरों में बिकवाली देखी गई। आज इन शेयरों पर दिखा सबसे ज्यादा एक्शन IRCON | CMP Rs 186.3 | कंपनी द्वारा मैनजमेंट में बदलाव की घोषणा के बाद स्टॉक में 6.88 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Ircon International ने स्टॉकत एक्सचेंजों को बताया कि पटना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार सिंह और चीफ जनरल मैनेजर (सिविल) रवि सहाय कंपनी से रिटायर हो रहे हैं। Tata Steel | CMP Rs 135 | आज टाटा स्टील का स्टॉक 3.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने टाटा स्टील पर ‘reduce’ रेटिंग दी है। जिसके बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। Coal India | CMP Rs 385.6 | आज स्टॉक 1.8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कोल इंडिया लिमिटेड का मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में गैर-विनियमित क्षेत्र को कोयला सप्लाई 31 प्रतिशत बढ़कर 9.8 करोड़ टन रहा। Adani Enterprises | CMP Rs 3005 | सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले (Adani Hindenburg Case) में दाखिल सभी याचिकाओं का निपटारा कर दिया और इस मामले की सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने की मांग को ठुकरा दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्टॉक 2.48 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Bank of Maharashtra | CMP Rs 47.2 |बैंक का कुल बिजनेस अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 18.92 फीसदी बढ़कर 4.34 लाख करोड़ रुपये रहा जिसके चलते इस शेयर 3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। Bajaj Auto | CMP Rs 6,968 | आज इस स्टॉक में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दरअसल कंपनी 8 जनवरी को शेयर बायबैक पर विचार करेगी। Hero Motocorp | CMP Rs 3,995.05 | आज हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक 2.28 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दिसंबर 2023 में उसकी कुल बिक्री मामूली गिरावट के साथ 3,93,952 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 3,94,179 यूनिट्स थी। RVNL | CMP Rs 185.6 |आज इस स्टॉक में 2.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दरअसल, कंपनी के ज्वाइंट वेंचर फर्म 'KRDCL-RVNL' को 123.36 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट/ अपग्रेडेशन के लिए मिला है। प्रोजेक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 60.45 करोड़ की है। D Mart | CMP Rs 3,940 | कंपनी का दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.2 फीसदी बढ़कर 13,247.33 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 के अंत में कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 341 थी। जिसके चलते आज यह शेयर 3.98 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cUJq4Qf
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cUJq4Qf
via
Tuesday, January 2, 2024
साल 2024 में 70000 रुपये पहुंच जाएगा सोना! क्या अभी है गोल्ड में निवेश का बेस्ट टाइम, जानें एक्सपर्ट की राय
Gold Price in Year 2024: साल 2024 में सोने की चाल क्या रहेगी? ज्यादातर निवेशकों के मन में यही सवाल है कि 64,000 रुपये के भाव पर गोल्ड में निवेश करना चाहिए या बेचकर प्रॉफिट कमाना चाहिए। अगर एक्पर्ट की माने तो साल 2024 में गोल्ड का भाव 70,000 रुपये तक पहुंच सकता है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) ने कहा कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और ग्लोबल राजनीतिक तनाव से इस साल सोने की कीमतें 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने की उम्मीद है। यह इस बात को बताता है कि सोने को एक सुरक्षित निवेश और मुद्रास्फीति के खिलाफ एक प्रभावी बचाव के ऑप्शन के तौर पर लोग निवेश करते हैं। GJC के अध्यक्ष सैय्यम मेहरा ने कहा कि निवेश के लिए एक बेस्ट इस साल निवेश के लिए सुरक्षित ऑप्शन और महंगाई से बचाने के काम आता है। यही ट्रेंड साल 2024 में भी नजर आने वाला है। ग्राहकों को दुनिया भर में कमोडिटी की ऊंची कीमतों और बढ़ी हुई ब्याज दरों का सामना करना पड़ता है, जिससे वित्तीय बाजार में हलचल हो रही है। उन्होंने कहा कि आर्थिक अनिश्चितताएं और ग्लोबल-राजनीतिक तनाव सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत देते हैं, जो मंदी के दौरान सोने को एक महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो के रूप में जगह देता है। साल 2024 में सोने की कीमत 2,300 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस या 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यदि आर्थिक स्थिति खराब होती है, तो गोल्ड जैसे एसेट क्लास में निवेश बढ़ेगा। मेहरा ने कहा कि 2023 में वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच अमेरिका की ब्याज दर में ठहराव, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और महंगाई दर के कारण गोल्ड ने साल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि 13 फीसदी रिटर्न के साथ सोना 2023 में सबसे आकर्षक निवेश विकल्प बना रहेगा। क्रिसमस के मौसम के दौरान इक्विटी बाजारों में हालिया तेजी के बाद भी गोल्ड की खरीदारी में तेजी देखने को मिली। साल 2023 में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 64,460 रुपये के पीक पर नजर आया। ये अब तक का गोल्ड का पीक रहा है। Market outlook : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 3 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RA4yPpJ
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RA4yPpJ
via
Monday, January 1, 2024
एंप्लॉयीज का ट्रांसफर कर फंसी TCS, महाराष्ट्र सरकार ने भेज दिया नोटिस
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को एंप्लॉयीज को ट्रांसफर करने पर महाराष्ट्र सरकार से नोटिस मिला है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टीसीएस की ट्रांसफर प्रैक्टिसेज को लेकर महाराष्ट्र सरकार के लेबर डिपार्टमेंट ने यह नोटिस भेजा है। टीसीएस को यह नोटिस पुणे में स्थित आईटी कंपनियों के एंप्लॉयीज की यूनियन नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉदी एंप्लॉयीज सीनेट (NITES) की शिकायत पर भेजा है। NITES ने टीसीएस की ट्रांसफर प्रैक्टिसेज को अनएथिकल बताते हुए इसके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट के पास शिकायत की थी। लेबर डिपार्टमेंट ने मराठी भाषा में कंपनी को जो नोटिस भेजा है, उसमें लिखा है कि टीसीएस और डिपार्टमेंट के मैनेजमेंट के बीच इसे लेकर 18 जनवरी की दोपहर 12 बजे बैठक होगी। 300 से अधिक शिकायतें मिली हैं NITES को नाइट्स (NITES) का कहना है कि इसे 300 से अधिक शिकायतें मिली है कि टीसीएस 2 हजार से अधिक एंप्लॉयीज जबरन दूसरे शहरों में ट्रांसफर कर रही है और इसके लिए जरूरी नोटिस या कंसल्टेशन भी नहीं किया गया। नाइट्स के मुताबिक इससे एंप्लॉयीज और उनके परिवारों के लिए दिक्कतें बढ़ी हैं। नाइट्स के प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह सलूजा का कहना है कि टीसीएस ने एंप्लॉयीज को धमकी दी है कि अगर ट्रांसफर के निर्देशों का पालन नहीं होता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। शिकायत के मुताबिक जिन एंप्लॉयीज ने कंपनी के जबरन ट्रांसफर फैसलों का विरोध किया, उनकी सैलरी भी रोक दी गई। हरप्रीत ने कंपनी के जबरन ट्रांसफर के फैसले को स्वीकार करने या इस्तीफे देने के लिए बाध्य करने के कदम को गैरकानूनी बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। नए साल के जश्न में Zomato पर प्रति सेकंड 140 ऑर्डर, सीईओ दीपिंदर गोयल ने किया खुलासा TCS ने एंप्लॉयीज को दी थी 14 दिन की मोहलत टीसीएस की बात करें तो इसके एचआर डिपार्टमेंट ने टीसीएस मुंबई के एंप्लॉयीज को 14 दिनों के भीतर अपने ब्रांच में जाकर ट्रांसफर प्रोसेस पूरा करने को कहा था। हालांकि मनीकंट्रोल को यह नहीं पता चल पाया कि यह मेल किस तारीख में भेजा गया है। कंपनी ने इस मेल में लिखा है कि एंप्लॉयीज अभी तक नई जगह नहीं गए हैं और 14 दिनों का टाइमलाइन बीत गया तो ऐसे में उनकी सैलरी तत्काल रोकी जा रही है। इसके अलावा कंपनी ने अपने आदेशों के उल्लंघन और एंप्लॉयमेंट से जुड़ी शर्तों के उल्लंघन के नाम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nsFdB3c
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nsFdB3c
via
PM Kisan Yojana: पीएम मानधन योजना का उठाएं फायदा, बिना पैसे खर्च किए मिलेगी पेंशन
PM Kisan Yojana: देश के करोडों किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। अगर इस योजना में किसानों को नाम है तो पीएम किसान मानधन योजना का भी फायदा उठा सकते है। इसके लिए किसानों को 25 पैसे भी नहीं खर्च करना है। 60 साल की उम्र के बाद घर बैठे हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन होने पर पीएम किसान मानधन योजना में भी हो जाएगा। इसके बाद 6000 रुपये सालाना मिलने के अलावा हर महीने 3,000 रुपये महीने पेंशन मिलने लगेगी। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मिलेगा फायदा देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है। ऐसी ही एक सरकारी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yoajana) है। इस योजना की खास बात ये है कि इसके जरिए पीएम किसान मानधन योजना का भी फायदा उठा सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन होने पर पीएम किसान मानधन योजना में भी हो जाएगा। इसके बाद 6000 रुपये सालाना मिलने के अलावा हर महीने 3,000 रुपये महीने पेंशन मिलने लगेगी। बिना पैसे खर्च किए बन जाएंगे पेंशन के हकदार अगर पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट है तो बिना किसी कागजी कार्यवाही के किसानों का रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन योजना में भी हो जाएगा। पेंशन योजना के लिए जरूरी पैसे सम्मान निधि के तहत मिलने वाले पैसों से कट जाएगा। हालांकि ऐसा करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद से पीएम किसान के तहत मिलने वाली राशि से ही हर महीने जरूरी पैसे कटते रहेंगे। वहीं 60 की उम्र के बाद आपको हर महीने 3000 रुपये पेंशन के हकदार हो जाएंगे। इसके साथ ही आपको पीएम किसान के तहत पैसे भी मिलते रहेंगे। दरअसल 60 साल की उम्र के बाद पैसे कटना बंद हो जाएंगे। Pension Schemes: झारखंड में 60 नहीं 50 साल की उम्र में मिलेगी पेंशन, राज्य सरकार ने किया ऐलान जानिए क्या है पीएम किसान मानधन योजना पीएम किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों को मंथली पेंशन देने की योजना है। इसमें 60 साल की उम्र पार करने के बाद हर महीने 3,000 रुपये बतौर पेंशन मिलेगी। यानी साल भर में 36,000 रुपये मिलेंगे। आमतौर पर इसमें रजिस्ट्रेशन 18 साल से 40 साल तक की उम्र का कोई भी किसान करा सकते हैं। वहीं उन्हें अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना में हर महीने पैसे जमा करना होता है। 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। इसमें 60 की उम्र पूरा होने के बाद 3000 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है। जानिए पूरा गणित पीएम किसान सम्मान निधि में 3 किश्तों में किसानों को 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। दूसरी ओर पेंशन योजना में कम से कम 55 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 200 रुपये हर महीने जमा करना होता है। ऐसे में अधिकतम सालाना 2400 रुपये और मिनिमम सालाना योगदान 660 रुपये हुआ। सालाना 6,000 रुपये मिलने पर अधिकतम योगदान 2400 रुपये कटने के बाद सम्मान निधि के 3600 रुपये अकाउंट में बचेंगे। वहीं, 60 की उम्र के बाद कुल फायदा 42000 रुपये सालाना हो जाएगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gA05xwB
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gA05xwB
via
Gainers and Losers: 1 जनवरी को इन 10 शेयरों में देखने को मिला सबसे ज्यादा मूवमेंट
नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी, 2024 को सेंसेक्स 169.21 अंक यानी 0.23 पर्सेंट की बढ़त के साथ 72,071.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 10.50 अंक ऊपर यानी 0.05 पर्सेंट की बढ़त के साथ 21,741.90 पर पहुंच गया। 1 जनवरी को 2,394 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 1,015 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। हम आपको इस दिन सबसे ज्यादा घट-बढ़ वाले 10 प्रमुख शेयरों के बारे में बता रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा | CMP 1,702 रुपये | दिसंबर 2023 में महिंद्रा की सेल्स में 6 पर्सेंट की बढ़त रही और इसके बाद कंपनी के शेयरों में 1.51 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली। यस बैंक | CMP 22.45 रुपये | बैंक को एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री से 150 करोड़ रुपये मिलने की खबर के बाद उसके शेयरों में 4.66 पर्सेंट की बढ़त रही। वोडाफोन आइ़डिया | CMP 16.95 रुपये | कंपनी के शेयरों में 1 जनवरी को तकरीबन 6 पर्सेंट की तेजी आई। GMR पावर एंड इंफ्रा | CMP 54.3 रुपये | GMR पावर एंड इंफ्रा के शेयर 1 जनवरी को कारोबार के दौरान 3 पर्सेंट तक चढ़ गए। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट होने लगी और आखिर में कंपनी का शेयर 3.29 पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ। बजाज ऑटो | CMP 6,698 रुपये | दिसंबर 2023 में बजाज ऑटो की सेल्स में 16 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही, जो अनुमान से कम है। इस खबर से कंपनी के शेयरों में 1.46 पर्सेंट की गिरावट रही। BHEL | CMP 197.6 रुपये | कंपनी को NLC से 19,422 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में 2.09 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला। SJVN | CMP 92.7 रुपये | कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 75 मेगावॉट का गुरहा सोलर पावर प्लांट लॉन्च किया है, जिस वजह से कंपनी के शेयरों में 1.92 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली। बोंडाडा इंजीनियरिंग | CMP 417.1 रुपये | कंपनी ने ऐटपोल टेक्नोलॉजीज में 2.19 करोड़ रुपये में 60 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 5 पर्सेंट तक चढ़ गया। रैमके इंफ्रास्ट्रक्चर | CMP 812.95 रुपये | रैमके ने 755 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान किया है और इस खबर से कंपनी का शेयर 2.78 इंपर्सेंट की बढ़त के साथ बंद हुआ। RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स | CMP 121.95 रुपये | RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को 183.59 करोड़ के तीन कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स मिले हैं। इस खबर से कंपनी का शेयर शानदार बढ़ोतरी के साथ अपर सर्किट के लेवल तक पहुंच गया। बाद में कंपनी का शेयर 4.99 पर्सेंट की बढ़त के साथ बंद हुआ।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NqwOHlG
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NqwOHlG
via
chemical stocks: केमिकल शेयरों में जोरदार तेजी जारी, जानिए 2024 के लिए कैसा है आउटलुक और किन शेयरों में बनेगा पैसा
chemical stocks: केमिकल सेक्टर में पिछले कुछ हफ्तों से अच्छी रिकवरी दिख रही है। आने वाली तिमाहियों के दौरान इंडस्ट्री में डिमांड और मार्जिन में सुधार की उम्मीद की जा रही है । हालांकि चीन का चैलेंज भी कायम है। इस बीच आज यानी 01 जनवरी के कारोबार में केमिकल सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली। GNFC में 7% से ज्यादा का उछाल आया जबकि चंबल फर्टिलाइजर भी 2% ऊपर की तेजी देखने को मिली। साथ ही आरती इंडस्ट्रीज, UPL और टाटा केमिकल में भी अच्छी खरीदारी रही। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि आनेवाले समय में Deepak nitrite , Vinati Organics और Jubilant Ingrevia जैसे केमिकल कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए। बाजार जानकार का यह भी कहना है कि एग्री केमिकल, फर्टिलाइजर में जोरदार तेजी की संभावना बनी हुई है। भारत में बैटरी केमिकल के लिए पॉजिटिव इको सिस्टम बना हुआ है। बैटरी केमिकम स्पेस में कई कंपनियां निवेश कर रही हैं, जो केमिकल इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। यही वजह है कि इनमें तेजी का रुख बरकरार है। हालांकि दूसरी तरफ बाजार जानकार एग्रोकेमिकल डिमांड को लेकर चितिंत नजर आ रहे हैं। बाजार जानकार का यह भी कहना है कि Q4’24 और Q1’25 में एग्रोकेमिकल डिमांड में कमजोरी संभव है। इस दौरान रबी की कमजोर सीजन का एग्रोकेमिकल डिमांड पर असर देखने को मिल सकता है। वहीं US में बड़ी इन्वेंटरी का भी डिमांड पर असर दिखेगा। बता दें कि LATAM और US में भारत का 55-60% एक्सपोर्ट होता है। चीन की नई क्षमता से भी भारतीय कंपनियों पर असर देखने को मिलेगा। ऐसे में बाजार जानकार का कहना है कि 2024 में ग्लोबल डिमांड आउटलुक कमजोर रह सकता है। कैसा है 2024 में केमिकल इंडस्ट्रीज का आउटलुक केमिकल इंडस्ट्री एक्सपर्ट अजय जोशी का कहना है कि आनेवाले तिमाहियों में केमिकल सेक्टर के एक्सपोर्ट रेवेन्यू और मुनाफे में सुधार की उम्मीद है। इसकी एक वजह यह भी है कि भारत की घरेलू डिमांड में तेजी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा चाइना डंपिंग में गिरावट से भी केमिकल शेयरों को सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि अजय जोशी का कहना है कि केमिकल कंपनियों के करेंट क्वांटर बेहतरीन होगा लेकिन इसमें उतनी तेजी की उम्मीद नहीं है। हालांकि 2024 के दूसरी तिमाही में केमिकल सेक्टर में अच्छी खासी रिकवरी की उम्मीद की जा सकती है। अजय जोशी ने इस बातचीत में यह भी कहा कि निवेशकों को सलाह होगी कि वह एग्रोकेमिकल शेयरों से ज्यादा उम्मीद ना लगाए। इन कंपनियों में करें निवेश अजय जोशी का कहना है कि Anupam Rasayan, Aether industries और Aarti industries में केमिकल सेक्टर में उनकी पसंदीदा पिक्स है। इन तीनों ही स्टॉक्स में निवेश किया जा सकता हैं। इन कंपनियों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। अजय जोशी ने कहा कि एथर इंडस्ट्रीज इलेक्ट्रोलाइट सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं। ईवी सेगमेंट में कंपनी ने बड़े ऑटोमोटिव कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा। 2024 में बाजार से 10-12% रिटर्न मिलने की उम्मीद, फाइनेंशियल, कंजम्प्शन, IT करेंगे अच्छा: प्रशांत खेमका डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8qubdP9
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8qubdP9
via
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Microsoft CEO Satya Nadella sold half of his shares in the company from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/31bQkvB via
-
Brazil counts almost 58,000 dead by COVID-19, and more than 1.2 million cases of the disease. from Top World News- News18.com https://ift....
-
Nearly 1,850 fresh Dengue cases have been logged in the last one week from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3HCQyNb via