Gainers and Losers: आज भी खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से लगातार तीसरे दिन बाजार में दबाव रहा और इसी के साथ बाजार गिरावट पर बंद हुआ। सेंसेक्स 536 अंक गिरकर 71357 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 148 अंक गिरकर 21517 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी एनर्जी, इंफ्रा इंडेक्स में रही वहीं IT, मेटल शेयरों में बिकवाली देखी गई। आज इन शेयरों पर दिखा सबसे ज्यादा एक्शन IRCON | CMP Rs 186.3 | कंपनी द्वारा मैनजमेंट में बदलाव की घोषणा के बाद स्टॉक में 6.88 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Ircon International ने स्टॉकत एक्सचेंजों को बताया कि पटना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रमोद कुमार सिंह और चीफ जनरल मैनेजर (सिविल) रवि सहाय कंपनी से रिटायर हो रहे हैं। Tata Steel | CMP Rs 135 | आज टाटा स्टील का स्टॉक 3.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने टाटा स्टील पर ‘reduce’ रेटिंग दी है। जिसके बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। Coal India | CMP Rs 385.6 | आज स्टॉक 1.8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कोल इंडिया लिमिटेड का मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में गैर-विनियमित क्षेत्र को कोयला सप्लाई 31 प्रतिशत बढ़कर 9.8 करोड़ टन रहा। Adani Enterprises | CMP Rs 3005 | सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले (Adani Hindenburg Case) में दाखिल सभी याचिकाओं का निपटारा कर दिया और इस मामले की सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने की मांग को ठुकरा दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद स्टॉक 2.48 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Bank of Maharashtra | CMP Rs 47.2 |बैंक का कुल बिजनेस अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 18.92 फीसदी बढ़कर 4.34 लाख करोड़ रुपये रहा जिसके चलते इस शेयर 3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। Bajaj Auto | CMP Rs 6,968 | आज इस स्टॉक में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दरअसल कंपनी 8 जनवरी को शेयर बायबैक पर विचार करेगी। Hero Motocorp | CMP Rs 3,995.05 | आज हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक 2.28 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दिसंबर 2023 में उसकी कुल बिक्री मामूली गिरावट के साथ 3,93,952 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 3,94,179 यूनिट्स थी। RVNL | CMP Rs 185.6 |आज इस स्टॉक में 2.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। दरअसल, कंपनी के ज्वाइंट वेंचर फर्म 'KRDCL-RVNL' को 123.36 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट/ अपग्रेडेशन के लिए मिला है। प्रोजेक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 60.45 करोड़ की है। D Mart | CMP Rs 3,940 | कंपनी का दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.2 फीसदी बढ़कर 13,247.33 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 के अंत में कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 341 थी। जिसके चलते आज यह शेयर 3.98 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cUJq4Qf
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Microsoft CEO Satya Nadella sold half of his shares in the company from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/31bQkvB via
-
Brazil counts almost 58,000 dead by COVID-19, and more than 1.2 million cases of the disease. from Top World News- News18.com https://ift....
-
Nearly 1,850 fresh Dengue cases have been logged in the last one week from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3HCQyNb via
No comments:
Post a Comment