Wednesday, January 3, 2024

Adani Ports जुटाएगी 5000 करोड़ रुपये, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) 5000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने जा रही है। अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी यह फंड 1000 रुपये फेस वैल्यू के नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) के जरिए जुटाएगी। अदाणी पोर्ट्स ने आज 3 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है। आज अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 1.58 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 1095.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी का बयान अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 3 जनवरी 2024 को अपनी बैठक में यह फैसला लिया है। इस फैसले के तहत लागू कानूनों के अनुसार एक या अधिक किश्तों के माध्यम से 1000 रुपये फेस वैल्यू के सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड, रीडिमेबल, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर के पब्लिक इश्यू के जरिए 5000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाया जाएगा। कंपनी के टॉप लीडरशिप में बदलाव इस बीच, आज आयोजित एक बोर्ड बैठक में अदाणी ग्रुप की कंपनी ने अपने टॉप लीडरशिप में बदलाव की घोषणा की। कंपनी के चेयरमैन और MD गौतम अदाणी को इसके एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में फिर से नामित किया गया है। कंपनी के मौजूदा चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर करण अदाणी को एमडी के रूप में फिर से नामित किया गया है, जबकि अश्विनी गुप्ता को नया CEO बनाया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kh2mb9M
via

No comments:

Post a Comment