Thursday, February 3, 2022

Gold Silver Price: सोना आज इतने रुपये हुआ महंगा लेकिन चांदी हुई सस्ती, जानें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today:  देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को कीमतों में तेजी देखने को मिली। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,200 रुपये के करीब कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी में 507 रुपये की गिरावट देखने को मिली। सोना आज 111 रुपये चढ़कर 48,196 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 60923 रुपये किलो पर खुली। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव.. आज का सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव 48,196 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,085 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 111 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,003 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,148 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,147 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,195 रुपये रहा। चांदी का रेट सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 60,923 रुपये रहा। चांदी का रेट कल 61,430 रुपये रहा। चांदी में  507 रुपये की गिरावट आई। मेटल 3 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) 2 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) Gold 999 (24 कैरेट) 48196 48085 111 Gold 995 (23 कैरेट) 48003 47892 111 Gold 916 (22 कैरेट) 44148 44046 102 Gold 750 (18 कैरेट) 36147 36064 83 Gold 585 ( 14 कैरेट) 28195 28130 65 Silver 999 60923 61430 -507  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ps4jq79bO
via

No comments:

Post a Comment