Thursday, February 3, 2022

GuardianLink ने एशिया की पहली metaverse wedding का एनएफटी कलेक्शन किया लॉन्च

GuardianLink : एक नॉन फंगिबल टोकन (NFT) इकोसिस्टम टेक्नोलॉजी फ्रेमवर्क गार्जियनलिंक (GuardianLink) ने अपने मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म Beyondlife.Club पर पहला मेटावर्स वेडिंग एनएफटी कलेक्शन लॉन्च किया है। एशिया मेटावर्स में पहले वेडिंग रिसेप्शन का गवाह बनने के लिए तैयार है। दरअसल दिनेश क्षत्रिय और जनागनंधिनी रामास्वामी 6 फरवरी, 2022 को अपनी होगवार्ट्स-थीम वाली वर्चुअल वेडिंग की मेजबानी के लिए तैयार हैं। ऐसे आर्टवर्क आएंगे नजर क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच कुबेर द्वारा स्पॉन्सर्ड एनएफटी कलेक्शन में हैरी पॉटर और साइबरपंक इरा की बैकग्राउंड और पोशाकों वाली आर्टवर्क नजर आएगी। साथ ही वर, वधू और वर के स्वर्गीय पिता के अलावा क्लासिंग वेडिंग पोशाक नजर आएंगी। BeyondLife.Club ने भारतीय भाषा में वर और वधू के नामों को प्रदर्शित करते हुए द मैट्रिक्स फिल्म के इर्दगिर्द थीम के साथ एनएफटी तैयार की है। एनएफटी कलेक्शन में 12 एनएफटी शामिल हैं, जिनमें 11 यूनीक (ईआरसी 721) एनएफटी वर और वधू के वर्चुअल अवतार हैं, जिनमें पारम्परिक के साथ-साथ पश्चिमी पोशाक में वर के स्वर्गीय पिता और उनके बिना दिखाया गया है और वेडिंग इन्विटेशन (ईआरसी 1155) के एक एनएफटी में 50 कॉपीज शामिल हैं। क्या बिटकॉइन और ब्लॉकचेन को लेकर आप भी कनफ्यूज हैं? आइए जानते हैं दोनों में क्या संबंध है नैनोसेकेंड में बिक गए एनएफटी वर और वधू के वर्चुअल अवतारों की खासियत वाले एनएफटी को ड्रॉप के नैनोसेकेंड के भीतर खरीदा गया था। इसकी लगभग 50 कॉपीज 10 डॉलर प्रति कॉपी में बेची गई थीं और एक थीम को GuardianLink.io के सेकेंडरी मार्केटप्लेस पर एक सेकंड के भीतर दोबारा 100 डॉलर में बेच दिया गया था। इसके अलावा 10 डॉलर में बेचा गया एक इन्विटेशन अब 4,450 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है, जो लगभग 400 गुनी कीमत है। Budget 2022: क्रिप्टो पर TDS से सरकार को होगी 1000 करोड़ रुपये की इनकम यह नए दौर की शुरुआत है मेटावर्स वेडिंग के बारे में बात करते हुए GuardianLink.io के को-फाउंडर और सीईओ रामकुमार सुब्रमण्यम ने कहा, “हम बीते कुछ साल से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं और यह तेजी से उभरती एनएफटी और मेटावर्स की दुनिया में नए दौर की शुरुआत है।” एनएफटी को कॉपी होने से बचाती है टेक्नोलॉजी एनएफटी कलेक्शन को GuardianLink.io की एंटी-आरआईपी एनएफटी टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है और उसकी निगरानी की जाएगी। टेक्नोलॉजी एनएफटी को कॉपी होने से बचाती है, जिससे उसके ओनर के अधिकारों की रक्षा होती है, जो वर्तमान में एनएफटी के क्षेत्र में बड़ी चुनौती है। एनएफटी, डेफी, गेमिंग और मेटावर्स टेक्नोलॉजिस के लिए 350 से ज्यादा ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजिस्ट्स या क्रिप्टो अवेंजर्स के जरिये भारत में अच्छी उपस्थिति के साथ GuardianLink का उद्देश्य नए ज्वाइंट वेंचर मार्केटप्लेस जोड़कर अपने ब्रांड का विस्तार करना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uYfBwhd5q
via

No comments:

Post a Comment