Upcoming IPOs: नए सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में गतिविधि थोड़ी मंद रहेगी। इसकी वजह है कि मेनबोर्ड सेगमेंट का कोई नया IPO 4 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में नहीं खुलने जा रहा है। हालांकि SME सेगमेंट में नए IPO दस्तक देंगे। इस सेगमेंट में दो कंपनियां अपना पब्लिक इश्यू नए सप्ताह में लेकर आएंगी। इसके अलावा 3 इश्यू ऐसे होंगे, जो पहले से ओपन हैं और नए शुरू हो रहे सप्ताह में क्लोज होने वाले हैं। जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है तो केवल एक कंपनी शुरुआत करने जा रही है। आइए जानते हैं इन आने वाले IPO और लिस्ट होने वाली कंपनी के बारे में... कौन से दो नए इश्यू पहला IPO है एग्रीकल्चरल कमोडिटी की सप्लायर Sheetal Universal का। 23.8 करोड़ रुपये का यह इश्यू 4 दिसंबर को खुलेगा और 6 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स है। IPO का लॉट साइज 2000 शेयरों का रहेगा। यह एक पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें 34 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इश्यू में ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं होगा। दूसरा इश्यू होगा Accent Microcell का। 78.4 करोड़ रुपये का यह IPO 8 दिसंबर को खुलेगा और 12 दिसंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर है। मिनिमम लॉट साइज 1000 शेयरों का है। पहले से चल रहे IPO पहले से चल रहे IPO की बात करें तो Net Avenue Technologies का इश्यू 4 दिसंबर को क्लोज होगा। यह 30 नवंबर को खुला था। इसका साइज 10.25 करोड़ रुपये है और इश्यू में 56.96 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। Net Avenue Technologies IPO के लिए प्राइस बैंड 16-18 रुपये प्रति शेयर है। बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 8000 शेयर रखा गया है। Graphisads का इश्यू 5 दिसंबर को बंद होगा। यह भी 30 नवंबर को खुला था। इस इश्यू का साइज 53.41 करोड़ रुपये है। इसमें 48.12 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं। Graphisads IPO के लिए प्राइस बैंड 111 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसके अलावा Marinetrans India का IPO 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक खुला हुआ है। IPO के लिए फिक्स्ड प्राइस बैंड 26 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू का साइज 10.92 करोड़ रुपये है और इसमें 42 लाख नए शेयर जारी होंगे। Marinetrans India IPO में बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 4000 शेयरों का है। Dalal Street Week Ahead: इस हफ्ते किधर जाएगा बाजार; चुनावी नतीजे, RBI पॉलिसी, सर्विसेज PMI समेत ये अहम फैक्टर्स करेंगे तय किस कंपनी की लिस्टिंग लिस्टिंग वाली कंपनी Swashthik Plascon है। इसके शेयर 7 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी का पब्लिक इश्यू 24 नवंबर को खुला था और 29 नवंबर को बंद हुआ था। IPO का साइज 40.76 करोड़ रुपये था। इश्यू 15.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kfqzVya
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
A series of pro- and anti-Beijing protests is planned ahead of the 70th anniversary of the People's Republic of China on Tuesday, includ...
-
While a sitting lawmaker in the lower house of parliament, Dmitry Gudkov was expelled from the Just Russia party in 2013 for helping organis...
-
Hong Kong government offices, where protesters smashed computers and spray painted anti-extradition slurs, were closed on Tuesday. Police fi...
No comments:
Post a Comment