Tuesday, August 5, 2025

धरती पर तबाही मचाएगा 'डबल फायर'...चारों तरफ होगा आग ही आग! बाबा वेंगा ने की फिर डरावनी भविष्यवाणी

Baba Vanga Future Prediction: क्या साल 2025, दुनियाभर में तबाही का साल होने वाला है? ये सावल आजकल आपको अक्सर सोशल मीडिया पर सुनने और देखने को मिल जाएगा। इस सवाल को करने के पीछे लोगों के पास शायद जायज वजहें भी हैं क्योंकि पिछले दो तीन महीने में भारत समेत पूरी दुनिया में जंग से लेकर हादसों तक का महौल देखा गया है। कई देशों के बीच अभी भी जंग जारी है। इस डरावने महौल के बीच बाबा वेंगा की एक डरावनी भविष्यवाणी काफी चर्चा में है।

अब सामने आई ये डरावनी भविष्यवाणी

बल्गारिया के बाबा वेंगा ने इस बार दावा उनकी अगस्त महीने को लेकर की गई भविष्यवाणी को लेकर किया गया है। दावा किया जा रहा है की इस बार की उनकी भविष्यवाणी है 'डबल फायर' को लेकर। जिसका मतलब है कि स्वर्ग और धरती, दोनों जगहों से आग की लपटें उठेंगी। इस भविष्यवाणी की गंभीरता इसलिए और बढ़ जाती है, क्योंकि यह ऐसे समय आई है जब दुनिया पहले से ही जलवायु संकट, भू-राजनीतिक तनाव और तकनीकी अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां अक्सर अस्पष्ट होती हैं। उनका मतलब खोजना काफी मुश्किल होता है। इसीलिए 'डबल फायर' भविष्यवाणी ने लोगों को परेशान कर रखा है।

क्या है ये डबल फायर

बाबा वेंगा की "डबल फायर" की बात को लेकर उनके फॉलोवर्स के बीच कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ इसे जंगलों में फैलती भयावह आग बता रहे हैं, जो पिछले वर्षों में अमेरिका, कनाडा, ग्रीस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भीषण रूप ले चुकी हैं। तो कई लोगों का मानना है कि ये धरती से फूटने वाले किसी ज्वालामुखी का भी संकेत हो सकता है। रूस में ही 2 दिन पहले 600 सालों से शांत पड़ा एक ज्वालामुखी फटा है। वहीं कुछ लोगों ने इसका मतलब किसी उल्कापिंड के गिरने से भी निकाला जा रहा है।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zuvM2TP
via

No comments:

Post a Comment