IND vs PAK Match: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पुलिस ने एक कबाड़ व्यापारी और उसकी पत्नी को चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की हार के बाद भारत के खिलाफ नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही कबाड़ कारोबारी की दुकान को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मालवण नगर परिषद के अधिकारियों ने सिंधुदुर्ग के तारकरली रोड पर 38 वर्षीय व्यक्ति की दुकान को अनधिकृत निर्माण बताते हुए बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी के मैच रविवार 23 फरवरी को दुबई में हुए एकतरफा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया था। अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने रविवार रात सिंधुदुर्ग के मालवण थाने में कबाड़ कारोबारी किताबुल्ला हमीदुल्ला खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जो अपने परिवार के साथ तारकरली रोड पर रहता है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार खान ने अपनी पत्नी आयशा (35) और 15 वर्षीय बेटे के साथ कथित तौर पर 'भारत विरोधी' नारे लगाए। अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भी उन्होंने कथित तौर पर भारत के खिलाफ नारे लगाए थे।
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने कबाड़ कारोबारी की हरकत के विरोध में सोमवार को मालवण के देउलवाड़ा इलाके में बाइक रैली निकाली। अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को कबाड़ कारोबारी और उसके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि कबाड़ कारोबारी और उसकी पत्नी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उनके बेटे को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मालवण नगर परिषद के अतिक्रमण हटाने वाले विभाग ने कबाड़ कारोबारी की दुकान को बुलडोजर से गिरा दिया, क्योंकि यह अनधिकृत थी और अवैध रूप से बनाई गई थी।
सट्टा लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करके एक ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने एक बयान में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने मालवीय नगर में एक घर पर छापा मारा, जहां अयान (32) और निजाम उर्फ भुट्टो (45) एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन के माध्यम से सट्टा लगाते हुए पाए गए।
मालवणात एक मुसलमान परप्रांतीय भंगार व्यवसायिक यानी काल भारत पाकिस्तान मॅच नंतर भारत विरोधी घोषणा दिल्या.
कारवाई म्हणून आम्ही या परप्रांतीय हरामखोराला जिल्ह्यातून हाकलून देणारच पण त्या अगोदर तात्काळ त्याचा भंगार व्यवसाय उध्वस्त करून टाकला.
मालवण नगर परिषद प्रशासन आणि पोलीस… pic.twitter.com/LK1yDPuLa6
— Nilesh N Rane (@meNeeleshNRane) February 24, 2025
चौहान के अनुसार पुलिस ने सट्टा लगाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 13 लाख रुपये का सट्टा लगवाया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8Ekrmns
via
No comments:
Post a Comment