Wednesday, February 26, 2025

बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं? अपनाएं ये टिप्स

बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए बड़ा फंड तैयार करना एक बड़ा चैलेंज है। म्यूचुअल फंडों की स्कीम के जरिए भी बच्चों के एजुकेशन के लिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से लंबी अवधि के निवेश पर बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है। इसके लिए म्यूचुअल फंडों की खास स्कीमें भी हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सीएनबीसी-टीवी18 ने निसरीन मामाजी से बात की। मामाजी मनीवर्क्स फाइनेंशियल सर्विसेज की फाउंडर हैं।

निवेश की अवधि के हिसाब से बनाए प्लान

मामाजी ने कहा कि बच्चों के हायर एजुकेशन (Children Higher Education) के लिए इनवेस्टमेंट एप्रोच इस बात पर निर्भर करता है कि इस पैसे की जरूरत कितने साल बाद पड़ने वाली है। उन्होंने कहा, "आज कई पेरेंट्स के लिए यह एक बड़ा चैलेंज है। वे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। अगर आपके पास इनवेस्टमेंट के लिए 10-15 साल का समय है तो आप ज्यादा रिटर्न के लिए थोड़ा रिस्क ले सकते हैं।" म्यूचुअल फंड की स्कीम में जितने लंबे समय तक निवेश किया जाए, रिटर्न उतना ज्यादा रहने की संभावना होती है।

सही एसेट ऐलोकेशन का करें इस्तेमाल

अगर बच्चे के 18 साल का होने में काफी साल बचे हैं तो फिर इक्विटी म्यूचुअल फंडों का डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो तैयार किया जा सकता है। इसमें सही एसेट एलोकेशन के साथ निवेश शुरू किया जा सकता है। मामाजी ने तीन फंडों में निवेश की सलाह दी। इनमें Invesco India Flexi Cap Fund, Motilal Oswal Midcap Fund और Nippon India Small Cap Fund शामिल हैं। इनवेस्को इंडिया फंड में 34 फीसदी, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में 33 फीसदी और निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड में 33 फीसदी निवेश किया जा सकता है।

रिस्क और रिटर्न के बीच जरूरी है संतुलन

इस डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो को तैयार करने में रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन का ध्यान रखा गया है। यह पोर्टफोलियो ऐसे मातापिता के लिए सही है, जो जल्द बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए निवेश शुरू कर देना चाहते हैं। अगर मातापिता के पास बच्चों के लिए निवेश करने का ज्यादा समय नहीं बचा है तो फिर उनके लिए ऐसा पोर्टफोलियो सही होगा जिसका ज्यादा फोकस स्टैबिलिटी पर होगा। मामाजी ने कहा, "अगर आपका बच्चा 18 साल का होने जा रहा है तो फिर फोकस कैपिटल बचाने के साथ ग्रोथ हासिल करने पर होना चाहिए।"

यह भी पढ़ें: आपकी सैलरी 17 लाख है तो भी नहीं लगेगा Tax, आपको करने होंगे सिर्फ ये उपाय

निवेश का समय कम है तो अपनाएं कंजरवेटिव एप्रोच

इसके लिए एलोकेशन बदल जाएगा। ICICI Prudential Bluechip Fund में 75 फीसदी और Invesco India Flexi Cap Fund में 25 फीसदी निवेश करना ठीक रहेगा। इसकी वजह यह है कि लार्ज-कैप फंड में उतारचढ़ाव अपेक्षाकृत कम होता है। हालांकि, रिटर्न भी थोड़ा कम होता है। अगर निवेश की अवधि लंबी नहीं है तो हाइब्रिड फंड बैलेंस्ड एप्रोच से निवेश करने की सुविधा देता है। इसमें इक्विटी और डेट दोनों में निवेश होता है। ये फंड इक्विटी में 65 फीसदी और डेट में 35 फीसदी निवेश करते हैं।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RvA3mEf
via

No comments:

Post a Comment