Flipkart : अगर आप डिस्काउंट पर बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट के इस ऑफर पर एक नज़र डाल सकते हैं। होली से पहले फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रहा है। ऑफर के तहत IPhone 13 को बैंक ऑफर्स के साथ बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। साथ ही, खरीदार अपने पुराने फोन के लिए भी अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं। इस तरह आप इस स्मार्टफोन को महज 37999 रुपये में हासिल कर सकते हैं। अगर आपके पास पुराना आईफोन है तो आपको एक्सचेंज पर इसका ज्यादा फायदा मिल सकता है। ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 को 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 62,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसमें HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 2000 रुपये की फ्लैट छूट मिलती है। इसके अलावा, आप अपना पुराना फोन बेच सकते हैं और बदले में 23,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास आईफोन 12 है, तो आप आसानी से 20,000 रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, iPhone 11 के लिए आप एक्सचेंज वैल्यू के रूप में 18,000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं। इस तरह आप इस स्मार्टफोन को 37999 रुपये में खरीद सकते हैं। iPhone 13: स्पेसिफिकेशन IPhone 13 में 25321170 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 460ppi के पिक्सेल डेंसिटी के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। IPhone 13 A15 बायोनिक 5nm हेक्सा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB शामिल हैं। स्मार्टफोन iOS 15 पर चलता है। iPhone 13 में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12MP-प्राइमरी कैमरा शामिल है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का लेंस है। हालांकि Apple ने iPhones के बैटरी स्पेक्स का खुलासा नहीं किया है। माना जाता है कि iPhone 13 में 3240mAh की बैटरी है जो 20W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vTrbos4
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
While a sitting lawmaker in the lower house of parliament, Dmitry Gudkov was expelled from the Just Russia party in 2013 for helping organis...
-
A series of pro- and anti-Beijing protests is planned ahead of the 70th anniversary of the People's Republic of China on Tuesday, includ...
-
The scandal erupted this week when Khan said that 262 pilots working for the national carrier, Pakistan International Airlines, and three pr...
No comments:
Post a Comment