Saturday, September 17, 2022

PM Kisan Yojna: कब आएगी पीएम किसान की 12वीं किश्त? जरूर जान लें ये अपडेट

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में दी जाती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अब किसानों के खाते में जल्द 12वीं किश्त आनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों के खाते में अगले 15 दिनों यानी नवरात्रि में 2,000 रुपये की किश्त आ सकती है। जल्द आएगी 12वीं किश्त पीएम किसान योजना के तहत पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर की जाती है। अब तक टाइम लाइन के मुताबिक 11वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 11वीं किश्त 2000 रुपये 31 मई को ट्रांसफर की थी। ऐसे चेक करें अपना स्टेटस - पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। - यहां आपको राइट साइड पर Farmers Corner का विकल्प मिलेगा - यहां Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा। - नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आये या नहीं। - आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद Get Data पर क्लिक करें। - यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। - यदि आपको FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब मतलब है कि आपका अमाउंट प्रोसेस हो रहा है। National Logistics Policy: NLP लॉजिस्टिक्स में वही बदलाव ला सकती है जो UPI ने पेमेंट्स में लाया है

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IYcrHgM
via

No comments:

Post a Comment