Saturday, September 17, 2022

IRCTC Kerala Tour Package: अगले महीने केरल की करे सैर, IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज

IRCTC Kerala Tour Package: आप अगर अपने परिवार के साथ फेस्टिव टाइम में अगले महीने केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए अच्छा मौका लेकर आया है। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation IRCTC) केरल के कुछ प्रमुख शहरों और दर्शनीय स्थल घूमने का जबरदस्त मौका लेकर आई है। आप बहुत ही कम दाम केरल के बीच का मजा ले सकते हैं। 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है टूर पैकेज IRCTC का केरल का पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है। ये टूर पैकेज लखनऊ से शुरू होगा। आईआरसीटीसी ये टूर पैकेज 15 अक्टूबर से शुरू करेगी। आपको लखनऊ से केरल के लिए फ्लाइट मिलेगी। ये टूर पैकेज आपको पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की जानकारी ट्विटर के जरिये दी है। Fall in love with the serene beaches, lush hill stations, exotic wildlife with IRCTC's Amazing Kerala tour package. Book on https://t.co/jxmQ3u8fz7 @AmritMahotsav #AzadiKiRail — IRCTC (@IRCTCofficial) September 2, 2022 ये है पैकेज की कॉस्ट अगर आप इस पैकेज के तहत यात्रा करना चाहते हैं तो फ्लाइट, होटल, नाश्ते और लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए प्रति व्यक्ति 47,200 रुपये खर्च करने होंगे। अगर दो व्यक्ति घूम रहे हैं तो 49,900 रुपये देने होंगे। 5 से 11 साल के बच्चे के साथ तीन लोग घूम रहे हैं तो 40,550 रुपये देने होंगे। सरकारी कर्मचारी इस पर LTC का फायदा उठा सकते हैं। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको तमाम जानकारी मिल जाएगी। ये टूर पैकेज पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिल रहा है। केरल में घुमाई जाएंगी ये जगह टूर पैकेज में लोगों को कोयंबटूर, मुन्नार, थेक्कडी और अल्लेप्पी घूमने का मौका मिलेगा। इस कॉस्ट में फ्लाइट की टिकट, आपके होटल का ठहरना, नाश्ते और लोकल ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल है। National Logistics Policy: NLP लॉजिस्टिक्स में वही बदलाव ला सकती है जो UPI ने पेमेंट्स में लाया है

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ELfJMTB
via

No comments:

Post a Comment