Saturday, September 17, 2022

Brahmastra का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 10वें दिन 200 करोड़ के क्लब में होगी शामिल, तोड़े कई रिकॉर्ड

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को रिलीज हुए अब एक हफ्ते से अधिक समय हो गया और इस दौरान इसने बॉक्स ऑफिस पर कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ही काफी धांसू रही थी और सिर्फ पहले 3 दिनों में इसकी 122 करोड़ रुपये के टिकटों की बिक्री हुई थी। वर्ल्डवाइड स्तर पर, फिल्म का पहले तीन दिनों में कलेक्शन 220 करोड़ रुपये पहुंच गया था। इसके साथ ही यह पहले तीन दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। खास बात यह है कि पहले तीन दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरा नाम भी रणवीर कपूर की फिल्म संजू का है। इसके साथ ही यह आलिया भट्ट की अबतक की सबसे अधिक ओपनिंग वीकेंड कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी के लिए यह उनकी सबसे सफल फिल्म बन गई है। यहां तक कि धर्मा प्रोडक्शन के लिए यह पहले 3 दिनों में सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म है। साथ ही धर्मा प्रोडक्शन की पिछली ब्लॉकब्लस्टर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का लाइफटाइम कलेक्शन भी यह बस 9 दिनों में तोड़ने के लिए तैयार है। यह भी पढ़ें- जून तिमाही में EPFO ने जोड़े दोगुने नए सब्सक्राइबर्स, देश को मिला 5वां सबसे अधिक FDI: फाइनेंस मिनिस्ट्री अगर इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों की बात करें, तो सिर्फ 2 फिल्मों ने ही अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया था। इनमें द कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 शामिल है। भूल भुलैया 2 का कुल कलेक्शन 185 करोड़ का रहा है, जिसे Brahmastra आज तोड़ सकती है। इसके बाद वह द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ने के लिए बढ़ेगी, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 252.90 करोड़ रहा है। यही बात इस अर्ध-काल्पनिक-अर्ध-पौराणिक फिल्म की यात्रा को वास्तव में दिलचस्प बनाती है। सोमवार से अब तक मिले संकेतों को देखते हुए लगता है कि सप्ताह के अंत तक ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन 30-240 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इसका कारण यह है कि सोमवार से गुरुवार के दौरान इसमे मामूली और स्थिर गिरावट देखी गई। हालांकि शुक्रवार से फिर कलेक्शन बढ़ा है, जिसके चलते इसने 180 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं। इस दौरान 'जहां चार यार', 'सरोज का रिश्ता', 'मिडिल क्लास लव' और 'सिया' जैसी कुछ फिल्में रिलीज हुई हैं। हालांकि इन फिल्मों को बहुत कम स्क्रीन मिला है और इनका संयुक्त कलेक्शन 1 करोड़ से कम है। - मनीकंट्रोल के लिए यह आर्टिकल जोगिंदर टुटेजा ने लिखा है, जो ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म क्रिटिक हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XxoTdfK
via

No comments:

Post a Comment