Thursday, September 1, 2022

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: सरकार ने किसानों को दी गुड न्यूज, इस तारीख को मिलेंगे 12वीं किश्त के 2,000 रुपये

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। 12वीं किश्त की राह देख रहे किसानों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। इसी महीने किसानों के अकाउंट में 12वीं किश्त के पैसे अकाउंट में आ सकते हैं। हालांकि जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं करवाया है। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। 31 अगस्त तक ई-केवाईसी की डेडलाइन थी। वो भी अब निचल चुकी है। 5 सितंबर तक अकाउंट में आ सकते हैं पैसे पीएम क‍िसान योजना पर जानकारी देते हुए प्रमुख सच‍िव डॉ. अरुण कुमार मेहता (Dr Arun Kumar Mehta) ने कहा कि सिर्फ आधार से जुड़े अकाउंट में ही 12वीं किश्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि 5 स‍ितंबर तक सभी क‍िसानों के अकाउंट में पैसे की आने की उम्मीद है। बता दें सरकार का इस समय खास फोकस अपात्र लाभार्थ‍ियों को म‍िलने वाला लाभ बंद करना और पैसे की र‍िकवरी करने में जुटी हुई है। अब तक किसानों को 11 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। फिलहाल किसान अगली किश्त का इंतजार कर रहे हैं। PM Kisan Yojna: किसानों के पास बचे हैं सिर्फ कुछ घंटे, तुरंत ऑनलाइन कर लें यह काम, वरना अटक जाएगी 12वीं किश्त सालाना मिलते हैं 6,000 रुपये दरअसल, मोदी सरकार ने किसानों की इनकम दोगुनी करने के मकसद से कई योजनाएं शुरु की है। उन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि है। सरकार की यह एक ऐसी योजना है, जिसमें किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे भेजे जाते हैं। हर किसान के अकाउंट में सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। सरकार इन पैसों को 3 बराबर किश्तों में भेजती है। यानी केंद्र सरकार हर किश्त में 2,000 हजार रुपये ट्रांसफर करती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SMv68tk
via

No comments:

Post a Comment