Thursday, September 1, 2022

Cervical Cancer Vaccine: कुछ महीनों में लॉन्च होगी सर्वाइकल कैंसर की स्वदेशी वैक्सीन, कीमत होगी 200 से 400 रुपए

Cervical Cancer Vaccine: भारत ने सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) की रोकथाम के लिए पहली स्वदेशी वैक्सीन (Vaccine) का निर्माण कर लिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने गुरुवार को बताया कि भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह वैक्सीन लोगों के लिए 200-400 रुपए की किफायती कीमत में उपलब्ध होगा। पूनावाला ने कहा, "सर्वाइकल कैंसर का टीका सस्ता होगा और 200-400 रुपए की रेंज में उपलब्ध होगा। हालांकि, फाइनल प्राइस अभी तय नहीं हुआ है।" अदार पूनावाला ने गुरुवार को केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ वैक्सीन के वैज्ञानिक समापन (Scientific Completion) की घोषणा करने के लिए एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया। वैज्ञानिक समापन का मतलब है कि वैक्सीन से जुड़ीं रिसर्च और डेवलपमेंट की सभी एक्टिविटी साइंटिफिक तौर पर पूरी हो चुकी हैं और अब उन्हें जनता के लिए उपलब्ध कराया जाना। प्रोग्राम में बोलते हुए, सिंह ने कहा कि Covid-19 ने स्वास्थ्य देखभाल को लेकर जागरूकता बढ़ा दी है, जिससे कई वैक्सीन का विकास हुआ है। इसी तरह सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भी वैक्सीन बनाई गई है। उन्होंने कहा, "आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने हमें निवारक स्वास्थ्य देखभाल के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब हम इसे वहन कर सकते हैं। बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई है और सहयोगी मोड में हैं।" उन्होंने कहा, "वैज्ञानिक प्रयासों को कभी-कभी उस मान्यता का पैमाना नहीं मिलता, जिसके वे हकदार होते हैं। इसलिए यह प्रोग्राम आज उस वैज्ञानिक सफलता का जश्न मनाने के लिए है।" Covid Zero की नीति के चलते चीन की मेगासिटी में मंगलवार से लॉकडाउन, इस वजह से पूरी दुनिया होगी प्रभावित पूनावाला ने यह भी कहा, “पहले सरकारी चैनल के जरिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी और अगले साल से कुछ प्राइवेट पार्टनर्स भी शामिल होंगे।” पूनावाला ने यह भी कहा कि 20 करोड़ खुराक बनाने की योजना है। पहले भारत में वैक्सीन दी जाएगी और उसके बाद ही इसे दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सचिव राजेश गोखले ने कहा कि इस वैक्सीन के ट्रायल के लिए देश भर में 2000 से ज्यादा वॉलंटियर्स ने भाग लिया। उन्होंने कहा, "इस तरह की रिसर्च में प्राइवेट-पब्लिक के बीच साझेदारी बहुत अहम होती जा रही है। यह को-क्रिएशन दुनिया में काफी बदलाव लाने वाला है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ndeglsA
via

No comments:

Post a Comment