Thursday, September 1, 2022

भारत सरकार जल्द ही दो चरणों में शुगर एक्सपोर्ट को दे सकती है मंजूरी- सूत्र

सरकार और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने रॉयटर्स को बताया है कि भारत सरकार जल्द ही अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले शुगर सीजन के लिए 2 चरणों में शुगर एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है। गौरतलब है कि दुनिया का सबसे बड़ा शुगर उत्पादक भारत अपने किसानों और उपभोक्ताओं के हितों के बीच संतुलन बनाने की कवायद कर रहा है और इसी कवायद के तहत जल्द ही शुगर एक्सपोर्ट को मंजूरी मिल सकती है। बाजार जानकारों का कहना है कि भारत की तरफ से एक्सपोर्ट को मंजूरी मिलने से शुगर की ग्लोबल प्राइस कम हो सकती है और पूरे एशिया में सप्लाई बढ़ सकती है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने वर्तमान सीजन के लिए शुगर के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा रखा है। नेशनल फडरेशन ऑफ कॉर्पोरेटिंग शुगर फैक्टीज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश नाईकनवरे (Prakash Naiknavare) का कहना है कि सरकार ने अगले शुगर सीजन के लिए कोटा तय करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि 2022-23 शुगर सीजन के लिए एक्सपोर्ट पॉलिसी का ऐलान सितंबर में किया जा सकता है। गौरतलब है कि नया शुगर सीजन 1 अक्टूबर से शुरु होता है। चाइना-प्लस-वन पॉलिसी भारत के लिए अच्छी तरह से कर रही काम, मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक्स दिखाएंगे कमाल : विवेक बजाज एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम की गोपनीयता बनाए रखने के शर्त पर बताया कि भारत सरकार अगले सीजन के लिए 70-80 लाख टन शुगर एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है। लेकिन पिछले साल के विपरीत इस साल एक्सपोर्ट की मंजूरी दो चरणों में होगी। पहले चरण के तहत 40 से 50 लाख टन शुगर के निर्यात के एक्सपोर्ट को मंजूरी दी जाएगी और बाकी बचे हिस्से की एक्सपोर्ट की मंजूरी दूसरे चरण में दी जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान मार्केटिंग ईयर के लिए भारत सरकार ने शुगर का एक्सपोर्ट 1.12 करोड़ टन पर सीमित कर रखा है। सरकार ने चीनी मिलों द्वारा ग्लोबल मार्केट में रिकॉर्ड बिक्री करने के बाद चीनी की घरेलू कीमतों पर नकेल कसने के लिए इसके एक्सपोर्ट पर कैप लगा दिया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0z7eU4S
via

No comments:

Post a Comment