Friday, September 16, 2022

Axis Bank के पूर्व एग्जिक्यूटिव प्रलय मंडल CSB Bank के एमडी एवं सीईओ बने

प्रलय मंडल CSB Bank के एमडी और सीईओ नियुक्त किए गए हैं। कुछ समय पहले मंडल ने Axis Bank से रिजाइन कर दिया था। वह एक्सिस बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और रिटेल बैंकिंग के हेड थे। सीएसबी बैंक ने इस बारे में 16 सितंबर को बताया है। RBI से मंडल की नियुक्ति का एप्रूवल 15 सितंबर को मिलने के बाद उसी दिन CSB Bank के बोर्ड की बैठक हुई। इसमें मंडल को बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। CSB Bank में मंडल का कार्यकाल तीन साल के लिए होगा। यह 15 सितंबर, 2022 से लेकर 14 सितंबर, 2025 तक होगा। यह आरबीआई के एप्रूवल के मुताबिक है। सीएसबी बैंक (Catholic Syrian Bank) प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। केरल हेडक्वार्टर वाले इस बैंक का नियंत्रण इंडिया में जन्मे कनाडाई बिलियनेयर प्रेम वत्स की फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स के पास है। इस कंपनी ने 2018 में CSB में 51 फीसदी हिस्सेदारी ली थी। यह भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण ने प्राइवेट सेक्टर को 45 दिन के अंदर MSME को बकाया पेमेंट करने को कहा मंडल ने अप्रैल 2019 में एक्सिस बैंक ज्वाइन किया था। वह अमिताभ चौधरी की नई लीडरशिप टीम के हिस्सा थे। मंडल को रिटेल बैंकिंग, बिजनेस बैंकिंग, प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी जैसे सेगमेंट का करीब 30 साल का अनुभव है। इससे पहले मनीकंट्रोल ने खबर दी थी कि मंडल ने किसी प्राइवेट बैंक का हेड बनने के लिए एक्सिस बैंक से रिजाइन कर दिया है। मंडल ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। उसके बाद उन्होने आईआईएम कोलकाता से मैनेजमेंट की पढ़ाई की। एक्सिस बैंक ज्वाइन करने से पहले वह यस बैंक में सीनियर ग्रुप प्रेसिडेंट और रिटेल एंड बिजनेस बैंकिंग के हेड थे। यस बैंक ज्वाइन करने से पहले मंडल ने एचडीएफसी बैंक में 12 साल काम किया था। इससे पहले उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, विप्रो इंफोटेक और कोलगेट पामोलिव में काम किया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VYqvOLG
via

No comments:

Post a Comment