Friday, September 16, 2022

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने FD पर बढ़ाया ब्याज, अब ग्राहकों को मिलेगा मोटा रिटर्न

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज को बढ़ा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें 10 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने 60 दिनों से लेकर 5 साल तक की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज को बढ़ाया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया FD दरें बैंक 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.75% की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 15 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 2.90% की ब्याज दर देना जारी रखेगा। 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 3.00% रहेगी, जबकि 46 से 59 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर ब्याज दर 3.35% पर रहेगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 60 - 90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर अपनी ब्याज दर 15 बीपीएस से 3.35% से 3.50% तक कर दी है। बैंक ने 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 15 बीपीएस से बढ़ाकर 3.85% से 4.00% कर दी है। ये होंगी नई दरें 180 से 270 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 15 बीपीएस बढ़ाकर 4.50% से 4.65% कर दी है। बैंक ने 271-364 में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 25 बीपीएस से 3.50% से बढ़ाकर 4.75% कर दी है। 1 साल से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 5.45% की ब्याज दर मिलेगी जो पहले 5.35% फीसीद थी। 2 साल से 3 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर अब 5.50 की ब्याज दर मिलेगी, जो पहले 5.40% फीसदी थी। ये हैं नई दरें 3 साल में 5 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर, बैंक ने ब्याज दर में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी 5.40% से बढ़ाकर 5.50% कर दिया है। 5 साल और उससे अधिक 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 5.60% का ब्याज देगा। SCO Summit 2022 Live: 'हम भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं', पढ़िए, PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bBWOE2J
via

No comments:

Post a Comment